बीजापुर – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के हजारों किसानों के चेहरों पर शनिवार को खुशी की लहर दौड़ गई, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की 20वीं किस्त देशभर के पात्र कृषकों के खातों में अंतरित की गई। बीजापुर जिले के 18,409 किसानों को कुल 4.03 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बीजापुर में “किसान सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से लगभग 200 कृषक शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा मौजूद रहीं। साथ ही कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री शंकरैया माड़वी, सदस्य श्रीमती कविता कोरम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति आरकी, श्रीमती सामंतीन कोरसा और श्री मथियस कुजूर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा तेलम तथा ग्राम पंचायत इटपाल की सरपंच श्रीमती अनीता कटेम ने भी किसानों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री प्रताप सिंह कुशरे, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केंद्र प्रमुख श्री अरुण सकनी, सहायक संचालक कृषि श्री कृष्णा कुमार एवं श्री चुरेंद्र देवांगन, विषय विशेषज्ञ श्री भूपेंद्र ठाकुर तथा कार्यक्रम सहायक श्री अरविंद आयाम समेत कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अतिथियों ने योजना की पारदर्शिता और किसानों को समय पर मिलने वाले वित्तीय लाभ की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।