Mumbai Local Blast : सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई लोकल ट्रेन बम धमाकों के मामले में सभी 12 आरोपियों को बरी करने के बांबे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है. हालांकि उन 12 आरोपियों को अभी वापस जेल नहीं भेजा जाएगा. महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस केस में जल्द सुनवाई का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से किया था. एसजी तुषार मेहता ने कहा, हम सिर्फ हाईकोर्ट के फैसले पर स्थगनादेश की मांग कर रहे हैं, आरोपियों को वापस जेल में डालने की नहीं. कई चीजें मकोका कानून के तहत ट्रायल को प्रभावित करती हैं. ये बात स्वीकार की जा सकती है कि आरोपियों को अभी वापस जेल में न डाला जाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त स्थगनादेश का आदेश जारी कर दिया.

CG NEWS: युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

11 मिनट में सात बम धमाके
मुंबई लोकल ट्रेन में 11 जुलाई 2006 में हुए 11 मिनट के भीतर सात बम धमाके हुए थे. हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को विशेष टाडा कोर्ट द्वारा दोषी साबित सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया था. निचली अदालत ने इनमें से पांच आरोपियों को मौत की सजा और सात को उम्रकैद की सजा दी थी. हाईकोर्ट ने सभी को बेकसूर करार देते हुए तत्काल जेल से रिहा करने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा था, ‘जो भी सबूत जांच एजेंसी की ओर से पेश किए गए थे, उनमें कोई ठोस तथ्य नहीं था. इसी आधार पर सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जाता है.” मुंबई की लोकल ट्रेनों 11 जुलाई 2006 को हुए सिलसिलेवार बम धमाके में 19 साल बाद हाईकोर्ट का फैसला था. इन धमाकों में 189 लोगों की मौत हुई थी.

दो रॉल्स रॉयस कारों पर बेंगलुरू में 38 लाख का जुर्माना लगा तो क्यों फंस गए अमिताभ बच्चन और आमिर खान?

सात रेलवे स्टेशनों पर ताबड़तोड़ बम विस्फोट
मुंबई लोकल के सात रेलवे स्टेशनों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ बम विस्फोट हुए थे. शाम के वक्त जब ऑफिस से लोग घरों को लौट रहे थे, उस वक्त प्रेशर कुकर बम के जरिये ये विस्फोट किया गया.माटुंगा रोड, बांद्रा स्टेशन, खार रोड, माहिम जंक्‍शन, जोगेश्वरी, भयंदर और बोरिवली रेलवे स्टेशन पर 7 ताबड़तोड़ धमाके हुए.

धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, 75 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी अटैच

चर्चगेट से बोरिवली के बीच ट्रेनों पर निशाना
तीन बम धमाके बांद्रा-खार रोड, माटुंगा रोड-माहिम स्टेशन और मीरा रोड-भायंदर के बीच हुए थे. ये लोकल ट्रेनें बोरिवली, माहिम और जोगेश्वरी स्टेशन से रवाना होने वाली थीं. माहिम रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं. वेस्ट लाइन के चर्चगेट-बोरिवली के बीच जाने वाली लोकल ट्रेन में 43 यात्रियों की मौत हो गई थी. मीरा रोड-भायंदर की लोकल ट्रेन में 31 यात्री मारे गए थे. चर्चगेट-विरार लोकल ट्रेन और चर्चगेट-बोरिवली लोकल ट्रेन में 28 की मौत हुई थी. चर्चगेट-विरार (बोरिवली) लोकल में 26, चर्चगेट लोकल में 9 यात्रियों और चर्चगेट-बोरिवली (बांद्रा-खार रोड) लोकल में 22 की मौत हुई थी.

  • Related Posts

    लातेहार में हाथियों का कहर: खेत की रखवाली कर रहे युवक की कुचलकर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव    लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।   सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।   गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।

    पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    ✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित