
मुंगेली, छत्तीसगढ़: मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में ‘‘आपरेशन मजनु’’ अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली की टीम ने दिनांक 19 सितंबर 2025 को कन्या शाला मुंगेली के पास मनचले युवकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े की टीम ने प्राचार्य की शिकायत के आधार पर चेतन भास्कर, निवासी ग्राम मानपुर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 170, 126(बी), 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसे असामाजिक कृत्यों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ‘‘आपरेशन मजनु’’ अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में विशेषकर कन्या शालाओं के आसपास युवकों की अनुचित हरकतों को रोकना और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इस पहल के माध्यम से पुलिस सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा संस्थानों के माहौल को सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प लेती है, ताकि छात्राएं बिना भय के अध्ययन कर सकें।






