Loksadan. मुंगेली//मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत थाना फास्टरपुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 31 अगस्त 2025 को ग्राम दाबो के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नकली शराब की तस्करी में शामिल चार अंतर्राज्यीय आरोपी रामगोपाल यादव, मलखान सिंग, महेन्द्र अनुरागी, एवं भगवत सिंह बुंदेला को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट, ट्रक, आल्टो कार, फर्जी स्टीकर, होलोग्राम, शीशी का ढक्कन सहित 46,68,786 रुपये कीमत की अवैध सामग्री जप्त की गई।
आरोपियों ने भोपाल से बिलासपुर स्पिरिट ले जाकर फर्जी लेबल लगाकर नकली देशी मदिरा बनाकर बेचने की योजना बनाई थी। उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की जांच में पाया गया कि भगवत सिंह बुंदेला व महेन्द्र अनुरागी के खिलाफ पूर्व भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरिजाशंकर यादव, उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर सहित कई पुलिसकर्मियों ने इस सफलता में योगदान दिया।