
अतुल श्रीवास्तव
मुंगेली।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए गए ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत जिले से लापता हुए 2 नाबालिग बच्चों को मात्र 72 घंटे के भीतर रायपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चों के सुरक्षित घर लौटने से परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने मुंगेली पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
कैसे हुई कार्रवाई
13 सितंबर 2025 को नगर विनोबानगर निवासी परिवार ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके दो नाबालिग पुत्र बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ शुरू किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से बच्चों की लोकेशन का पता लगाया और रायपुर-नागपुर क्षेत्र में खोजबीन तेज की।
72 घंटे में मिली सफलता
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को रायपुर से सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि वे नागपुर घूमने गए थे और इस दौरान किसी अप्रिय घटना का सामना नहीं करना पड़ा। स्वास्थ्य जांच के बाद बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।

‘‘ऑपरेशन तलाश’’ भी जारी
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए ‘‘ऑपरेशन तलाश’’ भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 सितंबर को पुलिस ने 2 महिलाओं और 1 पुरुष गुमशुदा व्यक्ति को भी खोज निकाला।

इस पूरी कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली के निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि भानूप्रताप बर्मन, प्र.आर. तारे कश्यप, बाली ध्रुव, रवि जांगड़े, आर. रामकिशोर कश्यप और अरुण साहू की भूमिका सराहनीय रही।






