
कोरबा। ओपन थियेटर मैदान, घंटाघर चौक निहारिका, कोरबा में जारी राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो को शहरवासियों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए आयोजकों ने प्रदर्शनी की अवधि बढ़ाकर 21 सितंबर तक कर दी है।
प्रदर्शनी के संचालक अनिल यादव ने बताया कि देशभर के विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पाद यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। इसमें कोलकाता की कोथा सिल्क साड़ियां, भागलपुर सिल्क, उत्तरप्रदेश की लखनवी चिकन ड्रेस मटेरियल, राजस्थानी मोजड़ी व कुर्ती, कश्मीरी पश्मीना शॉल, कर्नाटक की पोचमपल्ली साड़ी, बनारसी सिल्क, भदोही के कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, कलकत्ता के जूट बैग, नागालैंड के ड्राई फ्लावर, खुर्जा की क्रॉकरी समेत कई राज्यों की पारंपरिक वस्तुएं शामिल हैं।
त्योहारों को देखते हुए यहां विशेष कलेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है। स्टॉल्स पर लेडीज़ कुर्ती, डिज़ाइनर लेदर जैकेट, महाराष्ट्र की फैंसी चप्पलें, मुरादाबाद के गिफ्ट आइटम, मेरठ की खादी शर्ट, साथ ही पापड़-आचार जैसी घरेलू वस्तुएं भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।
प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेगी। यहां डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 21 सितंबर से पहले इस भव्य प्रदर्शनी में अवश्य आएं और देश की विविध कला एवं संस्कृति से जुड़ी खरीदी का आनंद लें।








