*राष्ट्रीय चिल्ड्रन कैडेट किकबाक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न*

 

Loksadan।  राज्य के खिलाड़ियों ने जीते 11 स्वर्ण, 12 रजत एवं 20 कांस्य सहित कुल 43 पदक

 

देश में चौथा स्थान प्राप्त किया।

 

कोरबा- सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के जीते 7 स्वर्ण, 5 रजत एवं 7 कांस्य सहित कुल 19 पदक।  

 

वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में तमिलनाडु किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्वाधान में नेहरू इनडोर स्टेडियम चेन्नई तमिलनाडु में दिनांक 27 से 31 अगस्त 2025 तक चिल्ड्रन एवं कैडेट (बालक बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 1400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लिए। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा , कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता राज्य के 69 सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की प्रतियोगिताओं में विभिन्न वजन वर्गो में भाग लिया। इन्होंने बताया कि राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, मुंगेली सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी ऑफिसियल प्रभात साहू, लोकिता चौहान, मनीष बाग,सर्वर एक्का, अमन सोनी, सूरज साहू, वरुण बाग के साथ हिस्सा लिए। 

 

राज्य की टीम ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य सहित कुल पदक जीतकर देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया।

 

सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा से वृंदा अगरवाल 2 स्वर्ण, खुशाल साहू 2 स्वर्ण, श्रद्धा साहू, प्रद्युम्न गोयल, दिव्या कर्ष ने स्वर्ण पदक जीता। कृति साहू, नाफिया सिद्दीकी, अवन्या तिवारी, नव्या तिवारी ने रजत पदक तथा नाफिया सिद्दीकी, मानसी यादव,हर्षिता यादव, चिराग चौहान,मनसा सिंह एवं श्लोक राज ने कांस्य पदक जीता। काव्या दिनेश,वैदिक पलेरिया,पी साई हर्ष, अप्रतिम पांडेय, डीयान यादव, नमन प्रजापति, श्रेया साहू, नूतन तिवारी, शिवा साहू ने क्वालीफाइंग राउंड्स में अच्छा प्रदर्शन किया।

राज्य की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल को किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, बाल गोविन्द जायसवाल, रविन्द्र दुबे, रघुआथ नायक, वेंकटेश दास मानिकपुरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ,प्रतिभा राय,रेहाना फातिमा, शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव, जुनैद आलम, अशोक साहू, शुभम यादव, अंकुश लाल यादव,रितेश साहा, रमेश साहू , हिमांशु यादव, तुषार सिंह, सोमेश साहू, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

      लोक सदन कोरबा – कुसमुंडा माटी अधिकार मंच ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 सितंबर को एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलन में कुसमुंडा क्षेत्र के सैकड़ों विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान महाप्रबंधक संचालन श्री राय ने वार्ता की पहल की, लेकिन माटी अधिकार मंच के अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास ने साफ कहा कि 10 सूत्रीय मांग पत्र में अधिकांश विषय राज्य शासन से संबंधित हैं। ऐसे में प्रबंधन अकेले किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी ठोस निर्णय के लिए प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी आवश्यक है।   प्रबंधन द्वारा प्रारंभिक आना-कानी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा हुई और अंततः 16 से 20 सितंबर के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने की सहमति बनी। इसमें एसडीएम कटघोरा, एसईसीएल प्रबंधन, संगठन पदाधिकारी और प्रभावित ग्रामीण शामिल होंगे। गेट जाम आंदोलन में प्रमुख रूप से रवि यादव, प्रताप सिंह कंवर, सूर्यभवन सिंह, राजेंद्र पटेल, पवन पटेल, देवाशीष, बृजलाल, विनोद श्रीवास, ध्रुव कुमार, मोहन पटेल, कृष्ण कुमार कंवर, मनोज कुमार, सुदामा, अजय, छोटे लाल साहू, मनीष, मया राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

      लोक सदन   भारतीय राइफल संघ के तत्वाधान छत्तीसग़ढ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वी राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा का आयोजन रायपुर में किया गया | उक्त स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 250शूटर्स ने भाग किया। 29 अगस्त से 8 सितंबर तक माना शूटिंग रेंज में संपन्न प्रतियोगिता का आयोजन जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा किया गया था। उक्त स्पर्धा में कोरबा के खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। माना शुटिंग रेंज में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अपने उद्बोधन में श्री साव ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त स्पर्धा में कोरबा के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें से सौम्या विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल, अक्षय कुमार एंथोनी ने सिल्वर , अभिजीत कुमार ने ब्रांज मेडल जीता। टीम स्पर्धा में रायफल शूटिंग में कोरबा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सौम्या विश्वकर्मा ने जूनियर वुमेन ओपनसाइट 50मी प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। जिसमें छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण विभाग कोरबा के एस टी एम संभाग में पदस्थ अक्षय कुमार एंथोनी ने 50m सीनियर ओपन साइट राइफल शूटिंग प्रोन पोजीशन में सिल्वर मैडल जीता। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने ऑल इंडिया G.V. मावलंकर प्री नेशनल शूटिंग जीवी चैंपियनशिप भोपाल के लिए क्वालिफाई किया | सीनियर मास्टर मेन्स वर्ग में एनटीपीसी रिटायर्ड कर्मी अभिजीत कुमार आनंद ने पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोरबा टीम के खिलाड़ियों को नेशनल रेनाउंड मेडलिस्ट आकाश सराफ एवं अक्षय कुमार एंथोनी ने प्रशिक्षण दिया था। कोरबा के शूटिंग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए नगर पालिक निगम को के सभापति व कोरबा डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन के सचिव नूतनसिंह ठाकुर, कोरबा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र,शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, रायफल एसोसिएशन के निरज शर्मा, मोनू सिंह, पियूष सिंह, हेमंत गौतम, डॉ जितेन्द्र यादव, डॉ यामिनी बोर्डे आदि ने बधाई दी।

    अन्य खबरे

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार

    आदित्य सिंह उर्फ आदि की गुंडई ने उड़ाया कानून की धज्जियां, फरार आरोपियों पर पुलिस की खामोशी से बढ़ा जनआक्रोश”

    आदित्य सिंह उर्फ आदि की गुंडई ने उड़ाया कानून की धज्जियां, फरार आरोपियों पर पुलिस की खामोशी से बढ़ा जनआक्रोश”