
बिलासपुर/कोटा :- करगी रोड कोटा नगर पंचायत क्षेत्र में आज विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन बहुचर्चित परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया, जिसके बाद पूरे इलाके में विकास की नई उम्मीदें जाग उठी हैं।
सबसे पहले वार्ड 6 में लगभग 17.96 लाख रुपये की लागत से बनने वाले व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन हुआ। इस परिसर के निर्माण से स्थानीय रोजगार और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

वार्ड 7 में 12.08 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से आरसीसी नाली निर्माण की शुरुआत की गई, जिससे क्षेत्र की जल निकासी समस्या का स्थायी समाधान होने की संभावना है।
वहीं वार्ड 3 में सांसद निधि से 5 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया, जो सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक, पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने इन परियोजनाओं को लंबे समय से प्रतीक्षित बताते हुए खुशी व्यक्त की और उम्मीद जताई कि इससे कोटा क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।






