
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। इस संबंध में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा कार्य आवंटन आदेश जारी किया गया है।
राजीव भवन, शंकर नगर स्थित प्रदेश कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं महासचिवों को अलग-अलग जिलों का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को ज़मीनी स्तर पर मज़बूती मिल सके और युवाओं की भागीदारी को और बढ़ाया जा सके।
कार्य आवंटन में उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी को कोरबा शहर एवं मुंगेली, ज़ीशान कुरैशी को दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर तथा मोजस्सम नज़र को मनेन्द्रगढ़ व कोरिया जिले का प्रभारी बनाया गया है। वहीं मानस पांडेय को चुनाव प्रबंधन प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह को ऑल सेल प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा योगेंद्रप्रताप सिंह (बिलासपुर ग्रामीण), भावेंद्र गंगोत्री (कोरबा ग्रामीण), कोमल अग्रवाल (सरगुजा), भावेश शुक्ला (दुर्ग शहर), राकेश पांडेय (रायपुर शहर), संदीप वोरा (राजनांदगांव ग्रामीण), अनिमेष सिंह (रायगढ़ ग्रामीण), चेतन भानुशाली (कवर्धा-कबीरधाम) एवं जस्मीत (सोनू) शर्मा (गरियाबंद) को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रदेश युवा कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इस कार्य विभाजन से संगठन की पकड़ ज़मीनी स्तर पर मजबूत होगी और आने वाले समय में युवा कांग्रेस प्रदेशभर में जनआंदोलनों व संगठनात्मक अभियानों को और प्रभावी ढंग से संचालित कर सकेगी।






