नया सफर… रायपुर-जबलपुर के बीच शुरू हुई इंटरसिटी ट्रेन सेवा, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

रायपुर- रायपुर और जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की आज रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से), विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद व मंडल रेल प्रबंधक दयानंद मौजूद थे.

मुख्यमंत्री साय ने जताया प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई रेल सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का प्रदेश की तीन करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि बीते एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुणा बढ़ा है. 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ 69 सौ करोड़ रुपए का है. बीते एक दशक में 47 हजार 447 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं चल रही है.

उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का 1680 करोड़ रुपए रेल मंत्रालय से मिला है. प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. उन्हें विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है. रायपुर से जबलपुर जाने के लिए पहले एक ही रेल सुविधा था, लेकिन अब इस नई सौगात से दूसरी सेवा छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा है. इससे हमारे बड़े भाई मध्यप्रदेश से हमाारा प्रेम बढ़ेगा. इससे डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.

मध्यप्रदेश और गुजरात में भी शुरू हुई नई रेल सेवा

इस अवसर पर रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रींवा व भावनगर से शुभारंभ किया गया. भावनगर स्टेशन व रीवा स्टेशन में क्रमशः गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित होकर इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इंटरसिटी की समय सारणी जारी

रेलवे प्रशासन ने रायपुर-जबलपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन की समय-सारणी जारी कर दी है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. रायपुर-जबलपुर-रायपुर के बीच चलने वाली नियमित इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुल 15 कोच होंगे. इनमें 1 पावर कार, 1 एसएलआरडी, 8 सामान्य श्रेणी के कोच, 4 चेयर कार तथा 1 एसी चेयर कार शामिल हैं.

जबलपुर से सुबह 6 तो रायपुर से दोपहर 2.45 बजे होगी रवाना

जबलपुर-रायपुर (गाड़ी संख्या 11702) जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी. मदनमहल 6:10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद कच्चपुरा 6:25 बजे, नैनपुर 7:55 बजे, बालाघाट 9:22 बजे, गोंदिया 10:10 बजे, डोंगरगढ़ 11:33 बजे, राजनांदगांव 11:58 बजे, दुर्ग दोपहर 1 बजे और फिर रायपुर 1:50 बजे पहुंचेगी.

रायपुर-जबलपुर (गाड़ी संख्या 11701) ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दुर्ग 3:22 बजे, राजनांदगांव 3:48 बजे, डोंगरगढ़ 4:13 बजे, गोंदिया 3:50 बजे, बालाघाट 6:50 बजे, नैनपुर 8:15 बजे, कछपुरा 10:10 बजे, मदनमहल 10:32 बजे और जबलपुर 10:45 बजे पहुंचेगी. जबलपुर-रायपुर ट्रेन 7 घंटे 50 मिनट में रायपुर पहुंचेगी. जबकि रायपुर-जबलपुर ट्रेन 8 घंटे में जबलपुर पहुंचेगी.

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की

     कोरबा। पूर्व मंत्री ननकीराम ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. अबकी बार उन्होंने बाल्को को फायदा पहुंचाने के लिए डीएमएफ फंड का इस्तेमाल किए जाने की…

    पुलिस की हैवानियत, हिरासत में युवक से मारपीट

    रायपुर. थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत लेकर गई एक महिला की बेल्ट से पिटाई करने पर तत्कालीन महिला थाना इंचार्ज वेदवती दरियो के साथ स्टाफ शारदा वर्मा, फगेश्वरी…

    अन्य खबरे

    देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ

    देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ

    कोरबा जेल ब्रेक: डीजी का निरीक्षण, 24 घंटे बाद भी जिम्मेदार तय नहीं

    कोरबा जेल ब्रेक: डीजी का निरीक्षण, 24 घंटे बाद भी जिम्मेदार तय नहीं

    ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की

    ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की

    पुलिस की हैवानियत, हिरासत में युवक से मारपीट

    पुलिस की हैवानियत, हिरासत में युवक से मारपीट

    अनिरुद्धाचार्य ने दिया लड़कियों के चरित्र पर विवादित बयान

    अनिरुद्धाचार्य ने दिया लड़कियों के चरित्र पर विवादित बयान

    बर्गर किंग में दिखे थे आखिरी बार, फिर लापता हुए 80 वर्षीय बुजुर्गों का भारतीय परिवार

    बर्गर किंग में दिखे थे आखिरी बार, फिर लापता हुए 80 वर्षीय बुजुर्गों का भारतीय परिवार