लोक सदन
भागीरथी यादव
कोरबा – दर्री रोड से लेकर कोरबा तक का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) इन दिनों मवेशियों की वजह से हादसों का जाल बन गया है। सड़क के बीचोंबीच बैठे मवेशी हर पल दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक आ जाने वाले ये मवेशी राहगीरों की जान के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना कई बार वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है, जिससे पीछे चल रहे वाहन भी टकराने से बच नहीं पाते। कई बार तो छोटे बच्चे और बुजुर्ग मवेशियों से टकराकर घायल हो चुके हैं। लोग गुस्से और बेबसी के बीच यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर प्रशासन कब जागेगा?
एनएच जैसी महत्वपूर्ण सड़क पर इस तरह की लापरवाही न केवल जनजीवन को खतरे में डाल रही है बल्कि जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
ग्रामीणों और यात्रियों का कहना है— “हम टैक्स भरते हैं, नियम मानते हैं, लेकिन बदले में हमें सुरक्षित सड़क भी नहीं मिल पा रही। क्या हमारी जान की कोई कीमत नहीं?”
स्थानीय लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़क से मवेशियों को हटाने की ठोस व्यवस्था की जाए और एनएच पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाए।