Loksadan। *निहारिका गणेशोत्सव समिति, महानदी काम्प्लेक्स परिसर में विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का हुआ विसर्जन।*
*विसर्जन के पूर्व दिवस पर हुआ भजन संध्या का आयोजन पंडित शिवराज शर्मा ने दी विशेष प्रस्तुति, थिरके भक्तगण।*
*भजन संध्या का एवं प्रतिदिन चल रहे भोग प्रसाद भंडारे का हजारों भक्तगणों ने लिया आनन्द एवं ग्रहण किया प्रसाद।*
निहारिका गणेशोत्सव समिति, महानदी काम्प्लेक्स परिसर द्वारा भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरया, अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारों के साथ किया गया। गणेशोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुये निहारिका गणेशोत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन कभी पूरी-साग, खिचड़ी तो कभी हलवा-चने के भोग प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें हज़ारों लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। विसर्जन के पहले दिन भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम कुमारी राजनंदनी सोनी, कुमारी अंजलि सोनी, एवं भानुप्रताप सोनी द्वारा भगवान गणेश जी की संगीतमयी आरती कराइ गई और फिर कुमारी राजनंदनी सोनी एवं कुमारी अंजलि सोनी ने अपनी सुमधुर आवाज में शानदार भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उसके पश्चात दर्री जमनीपाली भजन मंडली के रामप्रसाद साहू, श्रीमती शांति साहू, कुमारी धृति साहू, कुमार दीक्षा यादव, श्रेयस एवं देवेश द्वारा शास्त्रीय राग से भगवान गणेश जी की स्तुति एवं भजनो की प्रस्तुति से सभीको मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या में विशेष रूप से अपनी प्रस्तुति देने पधारे राज्यपाल से पुरस्कृत पंडित शिवराज शर्मा ने अपने भजनों से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। साथ ही उनके द्वारा कार्यक्रम के अंत मे “है प्रीत जहां की रीत सदा” गीत की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया और पूरा परिसर भारत माता की जय के उदघोष से गुंजायमान हो गया।भजन संध्या लोगों ने उठाया आनंद का एवं प्रतिदिन चल रहे भोग प्रसाद भंडारे पर का हजारों भक्तगणों ने ग्रहण किया प्रसाद। इसके उपरांत विसर्जन दिवस में भगवान श्री गणेश जी का विधिवत पूजन अर्चन तथा हवन कर उनकी आरती कर प्रसाद वितरण कर गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरया, अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारों के साथ तथा भारत माता की जय के उदघोष के साथ भगवान श्री गणेश जी, रिद्धि-सिद्धि एवं मूसकराज का विसर्जन कोहड़िया स्थित नहर पर किया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में महानदी काम्प्लेक्स के संरक्षक पवन मोदी, अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष त्रय अयोध्या सोनी, विकास अग्रवाल, धरमवीर सिंह, सहसचिव कैलाश अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष अनंत केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र साहू, विजेंद्र गुप्ता, फिरोज मेमन, सचिन अग्रवाल, नीलेश भोजासिया, रजत कर, विमल जैन, दीपक श्रीवास, विनोद शर्मा, समीर श्रीवास, प्रमोद जांगड़े, जयंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजेश बसावतिया, प्रकाश जैन, राजेश अग्रवाल, गजेंद्र नारायण सिंह, आशा अग्रवाल, प्रतिभा शर्मा, के अलावा नेत्रनंदन साह, दिलीप यादव, देवबली कुंभकार, राजकुमार पटेल, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, कमला कुंभकार, सिमरन जायसवाल, पिंकी बरेठ, खुशबु, राहुल, नेहा, अनीता एवं ऋतु ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी महती भूमिका निभाई।