
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर –
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने 22वीं किस्त जारी करने से पहले सभी लाभार्थी महिलाओं के लिए e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन) अनिवार्य कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत पंजीकृत 69.26 लाख महिलाओं का आधार और बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जाएगा। जिन लाभार्थियों ने अब तक e-KYC पूरा नहीं किया है, उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
सरकार ने सत्यापन का पहला चरण शुरू कर दिया है, जिसमें 4.25 लाख महिलाओं का e-KYC कराया जा रहा है। बाकी महिलाओं के लिए यह प्रक्रिया जिला और पंचायत स्तर पर तेज की जा रही है।
राज्य सरकार ने कहा है कि e-KYC से न केवल लाभार्थियों की पहचान पक्की होगी, बल्कि अपात्र और फर्जी आवेदकों को योजना से बाहर किया जाएगा, ताकि योजना पारदर्शी और विश्वसनीय बन सके।
महिलाओं की सुविधा के लिए सरकार ने तीन स्तरों पर e-KYC की व्यवस्था की है —
1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की महिलाओं का मौके पर सत्यापन करेंगी।
2. ग्रामीण महिलाएं बीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमी) से संपर्क कर सकेंगी।
3. जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में भी सीधा सत्यापन संभव होगा।
वित्त विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि योजना के तहत हर जरूरतमंद महिला तक सहायता सटीक और पारदर्शी तरीके से पहुंच सके।






