“पेड़ बचाओ, जीवन सजाओ — प्रकृति की राखी हम सबको बांधनी है।”अंजना
लोकसदन कोरबा। समाजसेवी, अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं गोल्डन बुक होल्डर, ऑल इंडियन लायनेस क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. अंजना सिंह ने रक्षा बंधन के अवसर पर अनूठी पहल करते हुए वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस दौरान उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वृक्ष सदैव सुरक्षित रहें, जंगल हरे-भरे बने रहें और प्रकृति के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। उन्होंने कहा कि वृक्ष और प्रकृति का संरक्षण मानव जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि जंगल और हरियाली सुरक्षित रहेंगे तो देशवासियों को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिलेगा तथा प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाव होगा।
डॉ. सिंह ने सभी से आह्वान किया कि वे भी वृक्षों को अपना भाई मानकर उनकी रक्षा का संकल्प लें, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सके।