मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत पेण्डाराकापा स्कूल हॉस्टल से चोरी का सफल खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 

Loksadan।  मुंगेली//मुंगेली जिले के पेण्डाराकापा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के हॉस्टल का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी किया। शिकायतकर्ता मुकेश उपाध्याय ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि पीतल की थाली, कांच का लोटा, कढ़ाई, गंजा, गैस चूल्हा, जामैट्री बॉक्स, ढोलक, हारमोनियम, ब्लूटूथ साउंड बॉक्स समेत लगभग 25,000 रुपये मूल्य के कई वस्तुएं चोरी हो गईं।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने चोरी की इस घटना को गंभीरता से लिया और ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज और साइबर साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी शिव यादव उर्फ शिव नारायण सिंह (28) निवासी विनोबानगर को पकड़ लिया। उसके साथ एक अपचारी बालक भी हिरासत में लिया गया, जिनसे चोरी की गई वस्तुएं जैसे बर्तन, पंखे और घटना में उपयोग किया गया लोहे का राड जब्त किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि उन्होंने मुख्य गेट के पार्श्व द्वार का ताला तोड़कर स्कूल में प्रवेश किया और स्टोर रूम के ताले को तोड़कर आलमारी से कीमती वस्तुएं चोरी कीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 331(4), 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की है।

अपचारी बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए उसे अभिरक्षा में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

इस मामले में थाना सिटी कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    सक्रिय पत्रकार हजरत खान को जान से मारने का कोशिश,सिर पर रॉड से किया प्राण घातक हमला,आई गंभीर चोंट,वारकर भागे आरोपी।

    रिपोर्टर प्रदीप राव   Loksadan. बिलासपुर कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र मोरगा के सक्रिय पत्रकार हजरत खान पर जानलेवा हमला हो गया। यह घटना रविवार को रात्रि 3:00 बजे का…

    हाथियों की चिंघाड़ से थर्राया कोरबी अंचल क्षेत्र!  खदेड़ते समय हुआ युवक चोटील का शिकार!

    Loksadan। क्षेत्र में दहसत, जनहानि होने की संभावना,   कोरबी चोटिया:- कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में बीते दो सप्ताह से हाथियों की दहाड़ से थर्राया पूरा इलाका ग्रामीण…

    अन्य खबरे

    सक्रिय पत्रकार हजरत खान को जान से मारने का कोशिश,सिर पर रॉड से किया प्राण घातक हमला,आई गंभीर चोंट,वारकर भागे आरोपी।

    सक्रिय पत्रकार हजरत खान को जान से मारने का कोशिश,सिर पर रॉड से किया प्राण घातक हमला,आई गंभीर चोंट,वारकर भागे आरोपी।

    हाथियों की चिंघाड़ से थर्राया कोरबी अंचल क्षेत्र!  खदेड़ते समय हुआ युवक चोटील का शिकार!

    हाथियों की चिंघाड़ से थर्राया कोरबी अंचल क्षेत्र!   खदेड़ते समय हुआ युवक चोटील का शिकार!

    केन्द्रीय जेल रायपुर में आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया गणेश उत्सव

    केन्द्रीय जेल रायपुर में आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया गणेश उत्सव

    लोक निर्माण विभाग की सड़क में बडे – बड़े गड्ढे,20 साल पहले हुई थी निर्माण!  1 साल पहले हुआ था पुल निर्माण, नहीं ध्यान दे रहा है संबंधित विभाग! 

    लोक निर्माण विभाग की सड़क में बडे – बड़े गड्ढे,20 साल पहले हुई थी निर्माण!   1 साल पहले हुआ था पुल निर्माण, नहीं ध्यान दे रहा है संबंधित विभाग! 

    NTPC में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या, जिससे बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्लांट की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रोजेक्ट्स में 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी

    NTPC में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या, जिससे बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्लांट की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रोजेक्ट्स में 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी

    नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

    नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज