Loksadan। मुंगेली//मुंगेली जिले के पेण्डाराकापा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के हॉस्टल का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी किया। शिकायतकर्ता मुकेश उपाध्याय ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि पीतल की थाली, कांच का लोटा, कढ़ाई, गंजा, गैस चूल्हा, जामैट्री बॉक्स, ढोलक, हारमोनियम, ब्लूटूथ साउंड बॉक्स समेत लगभग 25,000 रुपये मूल्य के कई वस्तुएं चोरी हो गईं।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने चोरी की इस घटना को गंभीरता से लिया और ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज और साइबर साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी शिव यादव उर्फ शिव नारायण सिंह (28) निवासी विनोबानगर को पकड़ लिया। उसके साथ एक अपचारी बालक भी हिरासत में लिया गया, जिनसे चोरी की गई वस्तुएं जैसे बर्तन, पंखे और घटना में उपयोग किया गया लोहे का राड जब्त किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि उन्होंने मुख्य गेट के पार्श्व द्वार का ताला तोड़कर स्कूल में प्रवेश किया और स्टोर रूम के ताले को तोड़कर आलमारी से कीमती वस्तुएं चोरी कीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 331(4), 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की है।
अपचारी बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए उसे अभिरक्षा में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस मामले में थाना सिटी कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।