
मुंगेली। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल मुंगेली ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत रामगढ़ में पौधारोपण किया। इस अभियान की विशेषता यह रही कि प्रत्येक पौधा ‘मां के नाम’ समर्पित किया गया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशवानी, नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ बाजपेई, सरपंच सरस्वती राजकुमार यादव, वरिष्ठ नेता द्वारिका जायसवाल सहित भाजपा के अनेक शीर्ष पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन भोजवानी, मन्नू लाल श्रीवास्तव, महावीर सिंह, सत्तू सिंह, विजय बंजारा, होरीलाल सोनकर, शंकर लाल देवांगन, अनूप जैन, विकास जायसवाल, प्रमोद जांगड़े, रमेश बुनकर, दिनेश बुनकर, वैभव ताम्रकार, विजय यादव, महेश यादव, लवन बंजारा, प्रहलाद यादव, अन्नू साहू समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा नेताओं ने कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है बल्कि मातृभूमि से प्रेम और सेवा पखवाड़ा की भावना को भी दर्शाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और वे प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित होंगे।
🌱 मां के नाम पौधा – मातृभूमि और प्रकृति के प्रति समर्पण का प्रतीक






