Loksadan। कटघोरा डिवीजन के पटपरा (बखई) का मामला! ग्रामीणों ने विभाग से पुरी राशि देने की मांग की!
ग्रामीणों ने राशि हड़पने का लगाया आरोप!
कोरबी चोटिया:- हरा सोना के नाम से जानने वाला तेंदु पत्ता सीजन 2025 खरीदी की पुरी परि श्रमिक की राशि पाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं, मामला कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज अंतर्गत राहा बीट के ग्राम पंचायत पटपरा की आश्रित मोहल्ला ग्राम बखई, के लगभग 50 हितग्राही की तेंदु पत्ता परिश्रमिक राशि को फड प्रभारी, एवं समिति के प्रबंधक कृपाल सिंह, एवं तत्कालीन पोशक अधिकारी श्रवण सिह कोराम, ने मिलकर राशि को हजम करने का हितग्राहीयो ने आरोप लगाया है,इम मामले को लेकर आज सोमवार 1 सितंबर को तेंदु पत्ता के लगभग 1 दर्जन हितग्राहीयो ने कटघोरा डिवीजन कार्यालय में आकर अपनी हक की परिश्रमिक राशि अप्राप्त के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया, ग्राम बखई, से आई कमला बाई, ने बताया कि तेंदु पत्ता सीजन 2025 में खरीदे गए पत्ते की गड्डी में प्रबंधक, एवं फड प्रभारी, व पोसक अधिकारी ने मिलकर अपने खरीदीं पत्रक में तेंदु पत्ता गड्डी कम दर्ज कर उनके मेहनत पर पानी फेर दिया है और उनका भुगतान हितग्राहीयो के खाते में कम राशि आने से आक्रोश देखा जा रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके श्रमिक कार्ड में बेचें गये पुरी गड्डी की मात्रा दर्ज किया गया है, लेकिन समिति के प्रबंधक कृपाल सिंह,एवं फड प्रभारी, और वन विभाग के एक जिम्मेदार व्यक्ति तत्कालीन पोशक अधिकारी के पद पर पदस्थ श्रवण सिह कोराम, ने इस गंभीर मामले में अपने कर्तव्यों से हट कर नजर अंदाज कर दिया जबकि हितग्राहियों ने कई बार इस मामले को लेकर पोसक अधिकारी एवं समिति प्रबंधक कृपाल सिंह,को अनेकों बार अवगत कराया था, लेकिन इनके कान में जु तक नहीं रेंगी तत्पश्चात सभी हितग्राहियों ने अपने स्वयं के खर्चे से डिवीजन कार्यालय में पहुंच कर सुबह से भूखे प्यासे अपने हक की मांग पर डटे रहे तब तक किसी भी जिम्मेदार उच्च अधिकारी उनकी समस्याओं को लेकर सामने नहीं आया सिर्फ उन्हें मौके पर परिक्षेत्र सहायक तत्कालीन पोशक अधिकारी श्रवण सिह कोराम, ने हितग्राहियों को पुरी राशि दिलाने का आश्वासन देते रहे!