
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की विशेष रिपोर्ट
भिलाई बाज़ार सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र में आज पारंपरिक विधि-विधान के साथ धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र क्रमांक 06 विनोद यादव ने माँ अन्नपूर्णा देवी की पूजा-अर्चना कर एवं श्रीफल तोड़कर खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद किसानों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, महामंत्री हेमंत तिवारी, प्रताप कंवर, उपाध्यक्ष रथलाल पाटले, हुलेश राठौर, सम्मेलाल पाटले, मणिशंकर पाटले, देवेंद्र राजपूत, राजकुमार नामदेव, जिला कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर, भाजपा नेता दिलखुश आदिले, शैलेन्द्र राठौर, तेरस यादव उपस्थित रहे।

केंद्र संचालन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे, जिनमें शाखा प्रबंधक सरिता पाठक, प्रवेशक जमाल खान, समिति प्रबंधक सरोजलता कुंभकार, ऑपरेटर ओमकार राठौर एवं केंद्र प्रभारी सतीश मिरि शामिल थे।
किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और समिति द्वारा आवश्यक संसाधनों एवं सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे खरीदी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और किसानों में नए सीजन की खरीदी को लेकर उत्साह देखने को मिला।






