कोरबा में युवा कांग्रेस का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन 11 जनवरी को

✍️ भागीरथी यादव   कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत कोरबा शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 11 जनवरी 2026 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय, टी.पी. नगर, कोरबा में आयोजित होगा। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री अमित सिंह पठानिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल तथा पीसीसी सचिव श्री विकास सिंह की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियों, जनहित मुद्दों तथा युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा व उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) ने युवा कांग्रेस के प्रदेश, जिला, ब्लॉक एवं वार्ड स्तर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ता साथियों से समय पर पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।  

रायपुर में बौद्धिक प्रतिभा का महासंगम 12वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय UCMAS एबेकस प्रतियोगिता संपन्न

✍️ भागीरथी यादव   रायपुर। UCMAS Head Office के तत्वावधान में 12वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एबेकस प्रतियोगिता का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 4 जनवरी 2026, रविवार को श्री राम मंदिर स्थित महर्षि वाल्मीकि उत्सव भवन, रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेशभर से आए होनहार विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत मानसिक गणना क्षमता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्य के विभिन्न जिलों से आए लगभग 1000 प्रतिभाशाली बच्चों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मानसिक गणना, एकाग्रता, आत्मविश्वास और तार्किक सोच का विकास करना रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।   इसी क्रम में UCMAS NTPC साडा कॉलोनी, जमनीपाली के 6 होनहार विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर संस्था का नाम रोशन किया। संचालक ज्योति अग्रवाल के कुशल निर्देशन और निरंतर मार्गदर्शन में बच्चों ने पिछले दो महीनों तक नियमित अभ्यास किया, जिसका शानदार परिणाम मंच पर देखने को मिला। बच्चों ने मात्र 8 मिनट में 200 प्रश्न हल कर अपनी असाधारण गणनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया और निर्णायकों के साथ दर्शकों की भी जमकर सराहना बटोरी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने आत्मविश्वास, धैर्य और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का गौरव हासिल किया। यह उपलब्धि न केवल बच्चों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि संचालक एवं अभिभावकों के सतत सहयोग का भी सशक्त प्रमाण है। रनर-अप ट्रॉफी आरव घरवार (Z ग्रुप) वाणी यादव (A1 ग्रुप) ने जीतकर संस्था का मान और बढ़ाया। समापन समारोह में विजेता बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजकों ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा विशेष रूप से संचालक ज्योति अग्रवाल के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह आयोजन निश्चय ही छत्तीसगढ़ में बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा को नई दिशा और पहचान देने वाला सिद्ध हुआ।  

गौरा–गौरी पर्व पर टूटा दुखों का पहाड़, खुशियों के बीच पसरा मातम

सुशील जायसवाल     कोरबी चोटिया। आस्था, उल्लास और लोक परंपरा के प्रतीक गौरा–गौरी महोत्सव के दिन ही कोरबी क्षेत्र से दो हृदयविदारक घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। जहां एक ओर गांव में पर्व की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अचानक आई इन घटनाओं ने खुशियों को मातम में बदल दिया। ग्राम पंचायत घोसरा में रहने वाले बेलासर सिंह बिंझवार की 12 वर्षीय पुत्री गुरुवार सुबह घर से नहाने के लिए पास ही स्थित बागों डुबान गई थी। नहाते समय वह अनजाने में गहरे पानी में चली गई और डूब गई। जब तक ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम बच्ची की असमय मौत से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर उसे पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिस गांव में ढोल–मंजीरे बजने थे, वहां अब केवल रोते-बिलखते परिजनों की आवाजें गूंज रही हैं। इधर, उसी दिन एक और दुखद खबर सामने आई। फुलसर गांव में एक नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नाबालिग द्वारा उठाया गया यह कदम कई सवाल छोड़ गया है, जिनके जवाब अब तलाशे जा रहे हैं। एक ही दिन में घटी इन दो दर्दनाक घटनाओं ने गौरा–गौरी पर्व की खुशियों को पूरी तरह फीका कर दिया। गांव-गांव में शोक की लहर है और लोग स्तब्ध हैं कि किस्मत ने त्योहार के दिन ही इतना बड़ा घाव क्यों दे दिया। मासूमों की असमय मौत ने यह अहसास करा दिया कि जीवन कितना नश्वर है और एक पल में सब कुछ बदल सकता है।

स्थानांतरण की फाइल में घूस की स्याही, ACB ने सहायक ग्रेड-2 को रंगे हाथ पकड़ा

    जशपुरनगर, 9 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग में स्थानांतरण को लेकर चल रही कथित सौदेबाज़ी पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कड़ा प्रहार किया है। सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे को रिश्वत लेते हुए विभागीय कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई गुरुवार को गोपनीय योजना के तहत की गई। ACB से मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के दोकड़ा में पदस्थ भृत्य योगेश शांडिल्य का लोदाम स्थानांतरण कराने के बदले आरोपी द्वारा 80 हजार रुपये की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, पहले ही 30 हजार रुपये दे दिए गए थे, इसके बाद भी शेष रकम के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मामले में गंभीर आरोप यह भी है कि बाकी राशि न देने पर सहायक ग्रेड-2 ने शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल अपने पास रख ली थी। इससे आहत होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB ने जाल बिछाया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय योजना के अनुसार 40 हजार रुपये आरोपी को सौंपे, टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ACB अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य तथ्यों की भी पड़ताल की जा रही है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी पर अब सीधी और सख्त नजर रखी जा रही है।  

मोबाइल विवाद बना मौत की वजह: कोरबा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

✍️ भागीरथी यादव   कोरबा, 09 जनवरी 2026। जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद ने एक 26 वर्षीय विवाहिता की जिंदगी छीन ली। सेंदरीदफाई गांव में मोबाइल फोन को लेकर हुए पति-पत्नी के विवाद के बाद महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका की पहचान रानी रत्नाकर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर की निवासी थी। चार वर्ष पूर्व उसकी शादी सिवनी निवासी दयाल रत्नाकर (27) से हुई थी। शादी के बाद दोनों सेंदरीदफाई में रह रहे थे। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं—ढाई वर्ष की बेटी और मात्र चार महीने का बेटा। मायके पक्ष का आरोप है कि दयाल रत्नाकर का विवाह से पहले किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। उसी महिला द्वारा तलाक के लिए दबाव बनाए जाने से पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। घर में एक ही मोबाइल होने के कारण रानी को पति के कथित अफेयर की जानकारी मिली, जिससे तनाव और बढ़ गया। परिजनों के अनुसार, घटना वाले दिन मोबाइल को लेकर हुए विवाद के दौरान पति ने रानी के साथ मारपीट की। इससे मानसिक रूप से आहत होकर रानी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल, मोबाइल चैट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू कलह, मानसिक उत्पीड़न और पारिवारिक विवादों के भयावह परिणामों को उजागर कर दिया है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या किसी साजिश का नतीजा।

स्कूल परिसर बना मौत का मैदान: निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से छठवीं के छात्र की दर्दनाक मौत, प्रधान पाठक निलंबित

  वाड्रफनगर। शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही की एक और दर्दनाक तस्वीर वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव से सामने आई है, जहां स्कूल परिसर में निर्माणाधीन भवन की चपेट में आकर छठवीं कक्षा के मासूम छात्र की जान चली गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार को खुटहन पारा स्थित माध्यमिक शाला परिसर में मध्याह्न भोजन अवकाश के दौरान छात्र खेल रहे थे। इसी दौरान छठवीं कक्षा का छात्र आलोक कुमार (पिता– रमेश देवांगन) खेलते-खेलते स्कूल के पीछे निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन तक पहुंच गया। तभी अचानक भवन का कमजोर छज्जा भरभराकर गिर पड़ा और आलोक उसके नीचे दब गया। छात्रों की चीख-पुकार सुनकर शिक्षक मौके पर पहुंचे तो मलबे में खून से लथपथ आलोक दबा मिला। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने इसे स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नहीं होने तक परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया। संयुक्त संचालक शिक्षा ने माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक ममता गुप्ता को निलंबित कर दिया, वहीं अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए सहमति दी। फिलहाल प्रशासन द्वारा घटना की जांच जारी है। निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता, सुरक्षा इंतजाम और संबंधित एजेंसी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि क्या स्कूल परिसरों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस व्यवस्था है या लापरवाही की कीमत मासूमों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी।

भाजपा किसान मोर्चा को मिला युवा नेतृत्व, दुष्यंत शर्मा बने प्रदेश सह मीडिया प्रभारी

  पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट हरदीबाजार। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में प्रदेश स्तर पर अहम जिम्मेदारियाँ सौंपी जा रही हैं। इसी क्रम में कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बोईदा के सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ता दुष्यंत शर्मा को भाजपा किसान मोर्चा का प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दुष्यंत शर्मा की नियुक्ति से पार्टी संगठन में उत्साह और हर्ष का माहौल है। संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और मीडिया क्षेत्र में सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। नियुक्ति के बाद दुष्यंत शर्मा ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उनमें जताया है, वे उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा की नीतियों, योजनाओं और किसानों से जुड़े जनहित के मुद्दों को मीडिया के माध्यम से प्रभावी रूप से जनता तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दुष्यंत शर्मा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में किसान मोर्चा की मीडिया गतिविधियाँ और अधिक सशक्त, संगठित एवं प्रभावी होंगी।

कान्हा नेशनल पार्क में श्री नाकोडा ज्वेलर्स व ‘श्रृंगार’ का दो दिवसीय कर्मचारी कार्यक्रम, टीमवर्क और सम्मान पर रहा फोकस

✍️ भागीरथी यादव   कोरबा। जिले के प्रतिष्ठित संस्थान श्री नाकोडा ज्वेलर्स एवं महिलाओं के परिधानों के प्रसिद्ध शोरूम ‘श्रृंगार’ द्वारा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय विशेष Employee Engagement Activity का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में आयोजित हुआ, जिसे “संकल्प – ऑवर पीपल, ऑवर प्रायोरिटी” नाम दिया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को दैनिक कार्य की व्यस्तता से कुछ समय के लिए दूर रखकर उन्हें सकारात्मक और आनंदमय वातावरण प्रदान करना, साथ ही टीमवर्क, आपसी समन्वय और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करना रहा। संस्थान प्रबंधन का मानना है कि कर्मचारी ही किसी भी संगठन की सबसे बड़ी ताकत होते हैं और उनका मानसिक व भावनात्मक संतुलन संस्थान की प्रगति में अहम भूमिका निभाता है। टीम बिल्डिंग से लेकर सांस्कृतिक संध्या तक विविध आयोजन दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में टीम बिल्डिंग गतिविधियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। विभिन्न खेलों और समूह गतिविधियों का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर श्री शेखर जैन एवं श्री सौरभ जैन द्वारा किया गया, जिससे कर्मचारियों में नेतृत्व, सहयोग और आपसी विश्वास को बढ़ावा मिला। शाम के समय आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बैगा नृत्य और बॉलीवुड नाइट ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ इन आयोजनों में भाग लिया और भरपूर आनंद उठाया। उत्कृष्ट कर्मचारियों का हुआ सम्मान कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह रहा। इसमें वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, अनुशासित और समर्पित कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रबंधन द्वारा आकर्षक उपहार देकर कर्मचारियों के योगदान की सराहना की गई। प्रबंधन का संदेश संस्थान के संचालक श्री मुकेश जैन एवं श्री तरुण जैन ने इस अवसर पर कहा कि “संकल्प केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे कर्मचारियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ‘ऑवर पीपल, ऑवर प्रायोरिटी’ के माध्यम से हम यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि हमारे स्टाफ का कल्याण हमारे लिए सर्वोपरि है। खुशहाल और संतुष्ट टीम ही ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकती है।” कुल मिलाकर यह आयोजन कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक, उत्साहवर्धक और यादगार साबित हुआ, जिसने संगठन और कर्मचारियों के बीच विश्वास एवं जुड़ाव को और मजबूत किया।

वन अधिकार और पर्यावरण बचाने जनमहापंचायत

सुशील जायसवाल   गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले निजी माइंस के खिलाफ हुंकार कोरबी रानी अटारी। विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा के ग्राम बीजाडांड़, ग्राम पंचायत पुटीपखना में 9 जनवरी 2026 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले विशाल जनमहापंचायत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन क्षेत्र के किसानों और आदिवासी समाज की वर्षों से लंबित समस्याओं को लेकर किया जा रहा है, जिसमें निजी कोयला खदान के विरोध के साथ वन अधिकार पट्टा की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 विद्वान सिंह मरकाम ने बताया कि क्षेत्र के अनेक किसान और आदिवासी परिवार पीढ़ियों से जिस भूमि पर खेती और निवास कर रहे हैं, आज भी उन्हें वन अधिकार पट्टा नहीं मिल पाया है। इसके अभाव में वे शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं और सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में प्रस्तावित रोंगटा कोल माइंस परियोजना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि खदान खुलने से जंगलों का विनाश होगा, कृषि भूमि प्रभावित होगी और पर्यावरण को अपूरणीय क्षति पहुंचेगी। इससे आदिवासी समाज के अस्तित्व और आजीविका पर सीधा खतरा मंडरा रहा है। जनमहापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाली-तानाखार विधायक माननीय तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम शामिल होंगे। कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव श्याम सिंह मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, आदिवासी समाज के लोग, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि यह जनमहापंचायत पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित की जाएगी। इसमें वन अधिकार पट्टा शीघ्र जारी करने तथा प्रस्तावित कोल माइंस परियोजना को तत्काल निरस्त करने की ठोस मांग रखी जाएगी। कार्यक्रम की विधिवत सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोंड़ी उपरोड़ा को दे दी गई है। पार्टी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा।

सुदूर वनांचल घोसरा में गौरा-गौरी महोत्सव का भव्य आयोजन, सांसद ज्योत्सना महंत रहीं शामिल

सुशील जायसवाल   विधायक तुलेश्वर मरकाम ने दो कच्चे पहुंच मार्गों के सीसी रोड निर्माण की घोषणा कोरबा (कोरबी-चोटिया)। जिले के अंतिम सीमा क्षेत्र एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घोसरा में प्रत्येक तीन वर्ष में आयोजित होने वाले पारंपरिक गौरा-गौरी महोत्सव का समापन समारोह गुरुवार 8 जनवरी को भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर मरकाम शामिल हुए। महोत्सव स्थल पर आयोजित सुआ नृत्य में विशाल जनसमूह की उपस्थिति के बीच सांसद ज्योत्सना महंत ने भी सहभागिता निभाई और नृत्य दलों को प्रोत्साहन स्वरूप राशि भेंट की। वहीं विधायक तुलेश्वर मरकाम ने भी महिला नृत्य दलों को एक हजार रुपये की भेंट प्रदान की। अपने उद्बोधन में सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और परंपराएं आज भी जीवंत हैं। गौरा-गौरी विवाह की यह परंपरा गांवों में पूजा-पाठ, सेवा भाव, नाच-गान और रात्रि में गौरा देव की बारात के साथ गौरी देवी के विवाह के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाई जाती है, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। विधायक तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि घोसरा गांव में हजारों की संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस महोत्सव की गरिमा को दर्शाती है। उन्होंने ग्राम सरपंच श्रीमती शाम बाई बिंझवार एवं ग्रामीणों की मांग पर मंच से ही मुख्य मार्ग से गौरा-गौरी पूजा स्थल तक तथा मुख्य मार्ग से माध्यमिक शाला स्कूल तक दो कच्चे पहुंच मार्गों के सीसी रोड निर्माण की घोषणा विधायक निधि से किए जाने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरिष परसाई, किरण चौरसिया, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ताना खार, दुलेश्वरी बाई, जुनैद खान, जनपद सदस्य भारत सिंह, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम, ग्राम पंचायत घोसरा के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर सिंह बिंझवार, उपसरपंच सुंदरलाल, सचिव अमृतलाल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार सुशील जायसवाल उपस्थित रहे। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

अन्य खबरे

नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह
डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव
कोरबा में आदिवासी अस्मिता की लड़ाई तेज़, रांगटा कोल माइंस के खिलाफ 14वें दिन भी अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी
रायपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को मिलेगी रफ्तार, खुलेंगे 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय
सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा
धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश