नगर या देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है,पद्मिनी देवांगन,
Loksdan। कोरबी चोटिया:- नगर या देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है।हम सभी को कृत संकल्पित होकर कार्य करना होगा तभी हमारा देश अग्रणी होगा।हमें स्वच्छता को अपनाना होगा तथा देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है।उपरोक्त उद्गार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माध्यमिक शाला कन्या छुरी में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य कार्यक्रम में श्रीमती पद्मिनी देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर छात्राओं ने रोचक और मनमोहक लोक नृत्यों की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।चांदनी,कृतिका,गीतांजलि,कविता,श्रेया,अदिति,विधि,कशिश, प्रिंसि,अश्वनी,अर्पिता, सेजल,कनिका,पूजा,अनन्या,ज्योतिका,कृतिका 6 ,काजल,चंचल,वैभव लक्ष्मी,प्रतिमा,सिमरन,आदि की प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही। छात्राओं को इस अवसर पर पार्षद श्रीमती संगीता यादव द्वारा बूंदी सेव का वितरण किया गया,ntpc द्वारा उपलब्ध कराए गए कन्फेशनरी आइटम अतिथियों के द्वारा वितरित किया गया तथा कार्यक्रम के आखिरी में शाला प्रमुख के द्वारा सभी के लिए न्योता भोज में पूड़ी,खीर,छोले की सब्जी,पापड़ आदि की व्यवस्था कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की स्वच्छता,व्यवस्था, बच्चों को शिक्षा के साथ दिए जाने वाले संस्कार की प्रशंसा की गई।
कोरवी परिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सर्च वारंट, ग्रामीण के घर से 22 नग इमारती लकड़ी जप्त,
Loksadan। कोरबी चोटिया – कटघोरा वन मंडल के केंदई अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के सखोदा बीट के ग्राम सलाई गोट, में अवैध रूप से जंगल से इमारती लकड़ी काटकर घर में छुपा कर रखे गए लगभग 22 नग साल चिरान को गांव के ही प्रदीप कुमार पिता सुखराम जाति गोड़ के घर से दिनांक 20 अगस्त को पी ओ आर क्रमांक 22666/12 , के भारतीय वन अधिनियम के तहत 1927, एवं कास्ट चिरान अधिनियम 1984,का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई, वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ,के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए, सर्च वारंट टीम के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आरोपी के घर की तलाशी ली गई जिसमें 22 नग साल इमारती लकड़ी की जपती की कार्यवाही करते हुए वन अपराध का प्रकरण दर्ज किया गया, इस सर्च दल में मुख्य रूप से कोरबी चोटिया, के सर्किल प्रभारी सुनील कुमार डिक्सेना, प्रीतम पुराइन, शारदा शर्मा, विकास सूर्यवंशी, सीमा सारथी, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास, रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, सहित अन्य कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है।
कोरवी परिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सर्च वारंट, ग्रामीण के घर से 22 नग इमारती लकड़ी जप्त,
Loksadan। कोरबी चोटिया – कटघोरा वन मंडल के केंदई अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के सखोदा बीट के ग्राम सलाई गोट, में अवैध रूप से जंगल से इमारती लकड़ी काटकर घर में छुपा कर रखे गए लगभग 22 नग साल चिरान को गांव के ही प्रदीप कुमार पिता सुखराम जाति गोड़ के घर से दिनांक 20 अगस्त को पी ओ आर क्रमांक 22666/12 , के भारतीय वन अधिनियम के तहत 1927, एवं कास्ट चिरान अधिनियम 1984,का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई, वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ,के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए, सर्च वारंट टीम के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आरोपी के घर की तलाशी ली गई जिसमें 22 नग साल इमारती लकड़ी की जपती की कार्यवाही करते हुए वन अपराध का प्रकरण दर्ज किया गया, इस सर्च दल में मुख्य रूप से कोरबी चोटिया, के सर्किल प्रभारी सुनील कुमार डिक्सेना, प्रीतम पुराइन, शारदा शर्मा, विकास सूर्यवंशी, सीमा सारथी, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास, रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, सहित अन्य कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है !
*नई जिम्मेदारी के बाद पाली पहुंचे मंत्री लखन का भाजपाइयों ने किया स्वागत*
*कोरबा/पाली: से ज्ञान शंकर तिवारी* छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ कोरबा विधायक, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन का कद भी सरकार में बढ़ गई है, और उन्हें आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम विभाग का मंत्री भी बनाया गया है, और इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद लखन लाल देवांगन अपने गृह जिला पहुंचे जहां उनका जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले पाली नगर में भव्य आतिशबाजी एवं महामाला के साथ स्वागत किया गया, इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,नपं अध्यक्ष एवं जिला मंत्री अजय जायसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पाली चंद्रशेखर पटेल,पौड़ी लाफा मंडल अध्यक्ष विपिन कौशिक, चैतमा मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव,महामंत्री तारकेश्वर पटवा,कामता जायसवाल,लखेश्वर जगत,कमलेश कश्यप,जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
“21 अगस्त राशिफल छत्तीसगढ़ : इस राशि के जातकों को नौकरी में बदलाव से तरक्की, आय में वृद्धि – जानिए अपना राशिफल”
21 अगस्त राशिफल 🌟 मेष राशि – आज मानसिक शांति बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में तरक्की की संभावना है। वृषभ राशि – ऑफिस में पदोन्नति मिल सकती है। आर्थिक मजबूती के लिए उपयोगी सलाह मिलेगी। आपका व्यक्तित्व और आकर्षण नए दोस्त बनाने में मदद करेगा। मिथुन राशि – जीवनसाथी के साथ पैसों को लेकर बहस संभव है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। अचानक कोई रोमांटिक मुलाकात हो सकती है। कर्क राशि – आज लोग आपके विनम्र स्वभाव की तारीफ करेंगे। सहकर्मी काम में सहयोग करेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। दोस्तों के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। सिंह राशि – मन थोड़ा व्याकुल रह सकता है। खर्चों पर नियंत्रण रखें वरना बजट बिगड़ सकता है। जीवनसाथी को लेकर मन में शंका होगी, लेकिन दिन के अंत तक सब ठीक हो जाएगा। कन्या राशि – आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। धन को लेकर उतार-चढ़ाव रहेगा। जीवनसाथी से कोई सरप्राइज मिल सकता है। तुला राशि – सेहत अच्छी रहेगी। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। प्रेम संबंधों में आज खास पल मिल सकते हैं। वृश्चिक राशि – मन में द्वंद्व रह सकता है। शिक्षा में सफलता मिलेगी। नौकरी में बदलाव और तरक्की दोनों संभव हैं। आय बढ़ेगी, लेकिन स्थान परिवर्तन हो सकता है। धनु राशि – संवेदनशील स्वभाव से किसी दोस्त को परेशानी हो सकती है। व्यापार में विस्तार के अवसर हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। प्रेम जीवन के लिए दिन ठीक नहीं। मकर राशि – छोटी बातों को दिल पर न लें। किसी करीबी से विवाद बढ़ सकता है, मामला कानूनी रूप भी ले सकता है। परिवार के साथ यात्रा योग है। कुंभ राशि – व्यवहार में बदलाव दिखेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलेगा। दिन के अंत तक स्थितियां आपके पक्ष में होंगी। मीन राशि – गुस्से से बचें। आय में वृद्धि होगी, लेकिन खर्च भी अधिक रहेंगे। परिवार की सेहत पर ध्यान दें। पिता का सहयोग मिलेगा और बौद्धिक कार्यों में सम्मान मिलेगा। —
कोरबा में ध्यान एवं सत्संग शिविर का आयोजन, तनावमुक्त जीवन की ओर कदम
loksadan //प्रेस विज्ञप्ति// समर्थगुरू धारा मैत्री संघ, कोरबा (छ.ग.) द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2025 दिन रविवार को स्थान होटल टॉप-इन-टाउन, आई.टी.आई. चौक, कोरबा, जिला-कोरबा (छ.ग.) में समय सुबह 09ः00 बजे से शाम 04ः00 तक एक दिवसीय ध्यान एवं सत्संग शिविर का आयोजन किया गया है। आज की आपाधापी युक्त जीवनशैली के कारण मनुष्य जीवन अत्याधिक तनवापूर्ण एवं अवसादपूर्ण हो गया हैं। जिसका नाकारात्मक प्रभाव उनके मन, शरीर और समाज में पड़ता है। मन की अशांति, जीवन में दुखः के कारण अपराध और हिंसा बढ़ती जा रही है। जिसके कारण मनुष्य अपने जीवन मूल स्वभाव जो कि प्रेम है, से दूर हो गया है। मनुष्य के स्वभाव में परिर्वतन का मूल कारण अपने प्रकृति से दूर होना है, जिसके कारण जीवन में विकृति आ गई है। एक अस्त-व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली से एक प्रेमपूर्ण और आनंदित जीवनशैली अपनाने के लिए शिविर में परम गुरू ओशो एवं समर्थ गुरू के मार्गदर्शन में सुरजपूर से आचार्य मॉ भक्ति पूर्णिमा पेंड्रा से आचार्य संतोष चंद्रा एवं बिलासपुर से आचार्य पी पी सिंह द्वारा साधकों को ध्यान, योग एवं सत्संग सीखाया जाएगा, जिससे व्यक्ति अपने भीतर गहराईयों में जाकर अपने मन में शांति एवं आनंद का अनुभव कर सकता है। जीवन जीने की कला धीरे-धीरे आगे के ध्यान शिविरों में शामिल हो प्राप्त कर सकता है। कोरबा वासियों के लिए यह शिविर इस लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो साधक परम गुरु ओशो से लम्बे समय से जुड़े है और संगठित नहीं वे भी शिविर में शामिल होकर अपना योगदान दे सकते है। समर्थगुरू धारा से जुड़कर अपनी आगे की साधना जारी रख सकते है। उक्त शिविर में सुबह का चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन, एवं शाम की चाय भी शामिल है। शिविर मे भाग लेने वाले सहभागी अग्रिम बुकिंग करा सकते है। शिविर में शामिल होने के लिए संपर्क सूत्र – स्वामी प्रशांत जी – 9617634341, स्वामी प्रकाश जी – 7987117273, स्वामी मुकेश जी – 9522489999
*मुंगेली पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में “ऑपरेशन मुस्कान”: 16 घंटे में 3 नाबालिग बालिकाओं की सकुशल बरामदगी, परिजनों को सौंपा गया*
लोकसदन मुंगेली//20 अगस्त 2025 को सुबह ग्राम मोहभठ्ठा की तीन नाबालिग बालिकाएं स्कूल जाने के लिए निकली थीं, पर देर शाम तक घर वापस नहीं आईं। परिजनों ने थाना सरगांव में सूचना दी और पुलिस ने तुरंत “ऑपरेशन मुस्कान” शुरू किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व उपाधीक्षक नवनीत पाटिल के निर्देशन में पुलिस टीम ने सरगांव, रायपुर, बिलासपुर समेत कई जगहों पर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज, बस कंडक्टर, ड्राइवर, शिक्षक और परिचितों से पूछताछ की गई। साइबर सेल द्वारा तकनीकी साक्ष्य इकट्ठे कर रायपुर पुलिस से समन्वय किया गया। 16 घंटे के भीतर रायपुर के कटोरा तालाब क्षेत्र से बालिकाओं को सुरक्षित बरामद किया गया, जिन्होंने अपने साथ किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं दी। बालिकाओं को समझाईश देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिजन भावुक और आभारी हुए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपनी टीम को बधाई दी। इस ऑपरेशन में थाना सरगांव, साइबर सेल, रायपुर पुलिस एवं कई अधिकारियों जैसे उनि सुशील बंछोर, उनि संतोश शर्मा, सउनि महादेव खुटे समेत अन्य नौजवान अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कलेक्टर ने किया बेदरे क्षेत्र का दौरा, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने पर दिया जोर।
Loksadan। बीजापुर – कलेक्टर संबित मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे ने गुरुवार को बेदरे क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों, शैक्षणिक संस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। सबसे पहले कलेक्टर ने बेदरे में निर्माणाधीन पुल का जायजा लिया और अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने शासकीय बालक आश्रम और कन्या आश्रम का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से पढ़ाई, भोजन और सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य है, ताकि उनके स्वास्थ्य व पोषण में कोई कमी न आए। साथ ही नवीन कन्या आश्रम भवन को जल्द पूरा कराने की बात भी कही। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेदरे का दौरा किया। यहाँ ग्रामीणों ने एम्बुलेंस, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी की समस्या रखी। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे लोगों की दिक्कतें कम होंगी। उसके बाद उन्होंने पोटा केबिन का निरीक्षण किया और साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बच्चों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ माहौल सुनिश्चित करने के साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों पर भी जोर दिया। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रभावी रूप से पहुँचाना है, ताकि विकास की रोशनी हर घर तक पहुँच सके।
अनोखा प्रदर्शन : गड्ढों से शहरवासी परेशान, सड़क पर पुतला रखकर किया विरोध
जगदलपुर। बस्तर में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने शहर की सड़कों की हालत और बिगाड़ दी है। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण कई दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। दुर्घटनाओं से बचाव और जिम्मेदारों का ध्यान खींचने के लिए स्थानीय लोगों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। शहरवासियों ने खतरनाक गड्ढों के पास पुतले रख दिए, ताकि दूर से ही राहगीरों को खतरे का अंदेशा हो जाए और हादसे टाले जा सकें। इसको लेकर जब नगर निगम अधिकारियों से सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि सरकार बने ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। जल्द ही सभी सड़कों की मरम्मत और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। हालांकि बारिश से पहले ही नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार नागरिकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन हालात तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में खराब सड़कों के खिलाफ अलग-अलग तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
दंतेवाड़ा में 13 इनामी सहित 21 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, कहा अब हिंसा नहीं विकास का रास्ता चुनेंगे।
Loksadan। दंतेवाड़ा – नक्सल उन्मूलन की दिशा में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। शासन की “लोन वर्राटू” योजना और “पूना नर्का मारगेम” पहल से प्रभावित होकर बुधवार को 21 माओवादी साथियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा का रास्ता चुना। इनमें 13 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण के दौरान डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी राकेश चौधरी और पुलिस अधीक्षक गौरव राय की मौजूद रहे। अधिकारियों ने माओवादियों का स्वागत करते हुए उन्हें शासन की पुनर्वास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। सबसे बड़ा नाम आठ लाख के इनामी केये उर्फ केशा लेकाम, कम्पनी नंबर-1 का सक्रिय सदस्य रहा। इसके अलावा दो लाख इनाम वाली महिला मंगली कोवासी (प्लाटून 24 सदस्य, कोड़ोपाल), बुधराम कोवासी (प्लाटून 09 सदस्य, बीजापुर), और सन्नू कुंजाम (डीएकेएमएस अध्यक्ष, कुटरेम) सहित कई नामचीन नक्सली अब समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बन गए हैं। इसी तरह अलग-अलग इलाकों से जुड़े अन्य इनामी और सक्रिय कैडर भी आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल रहे। जिला प्रशासन के अनुसार, बीते 18 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में अब तक 390 से अधिक नक्सली, जिनमें 99 इनामी भी हैं, हथियार छोड़ चुके हैं। यह बदलती सोच इस बात का संकेत है कि अब जंगलों से हिंसा की जगह विकास और शांति का नया रास्ता निकल रहा है ।अधिकारियों का कहना है कि सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति न सिर्फ़ माओवादियों के जीवन को नई दिशा दे रही है, बल्कि ग्रामीण अंचलों में शांति स्थापित करने की राह भी प्रशस्त कर रही है।















