प्रधानमंत्री मोदी ने किया अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 अगस्त) को दिल्ली को दो बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर में यातायात की समस्या को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। अर्बन एक्सटेंशन रोड-2, जो कि एक रिंग रोड है, दिल्ली में ट्रैफिक को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने में मदद करेगा। वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली भाग, दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजनाएं केवल सड़कें नहीं, बल्कि विकास की नई पहचान हैं। उन्होंने कहा कि ये नए एक्सप्रेसवे और सड़कें दिल्ली-एनसीआर के लोगों के जीवन को आसान बनाएंगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देश में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह परियोजनाएं समय पर पूरी की गई हैं और इनसे लाखों लोगों को फायदा होगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि यह दोनों परियोजनाएं दिल्ली के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे से हरियाणा के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा।

CG: संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

तखतपुर- जरेली मुख्यमार्ग पर स्थित ट्रेडर्स की दुकान में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. शव देखकर दुकान मालिक के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में कई तरह की थ्योरी सामने आ रही है. पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, जब ट्रेडर्स दुकान के मालिक ने सुबह शटर खोला तो भीतर सीढ़ी पर युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला.  मालिक ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची और जांच में जुट गई. शव मिलने से इलाक में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि बीती रात मृतक दुकान का टीन फाड़कर अंदर दाखिल हुआ होगा. पुलिस इसे चोरी के इरादे से घुसपैठ की घटना मानकर जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजन हत्या का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

उपराष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी में उम्मीदवार के लिए इन नामों पर चल रही है चर्चा

देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और इस चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खेमे में उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिन पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कुछ नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है जो सर्वसम्मति से स्वीकार्य हो और जिसकी छवि बेदाग हो। इस पद के लिए कुछ वरिष्ठ नेताओं के नामों पर विचार किया जा रहा है, जो अनुभवी हैं और जिनकी राजनीतिक पकड़ मजबूत है। इस चुनाव में विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतार सकता है, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है, जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।

CG NEWS: बेटे ने चुराया था 2 लाख के जेवरात, खुलासे से पिता और परिजन हैरत में पड़े

गरियाबंद- जिले के बोरसी गांव में घर में सोने-चांदी के जेवरात की चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फिंगेश्वर थाना में दर्ज शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि चोरी किसी बाहरी ने नहीं बल्कि पीड़ित के बेटा ने ही की है. आरोपी हुलस साहू को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी का सामान भी जब्त किया है.जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 को ग्राम बोरसी निवासी टीकूराम साहू ने फिंगेश्वर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह, उसकी पत्नी, पुत्र और बहू सुबह 9:30 बजे खेत काम करने गए थे. करीब 11:00 बजे एक पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. टीकूराम साहू जब घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है और दीवान में रखे पेटी व आलमारी से सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी रकम गायब है. चोरी किए गए सामान में चांदी का करधन, सांटी, पैरपट्टी, ऐंठी सहित कुल 2,17,000 रुपये के आभूषण और 3,000 रुपये नकद शामिल थे. फिंगेश्वर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर जब पूछताछ शुरू की, तो प्रार्थी टीकूराम साहू के पुत्र हुलस साहू (32 वर्ष) की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर हुलस साहू ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. आरोपी हुलस साहू के कब्जे से सभी चोरी किए गए जेवरात और 3,000 रुपये नकद की बरामदगी की गई. कुल जुमला राशि 2,20,000 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

CG: गौमांस बेच रहे दो लोग गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने की थी शिकायत

तखतपुर- तखतपुर में पुलिस ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दिन गौमांस काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर धारा कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5, 10 बीएनएस 299 के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, चुलघट रोड़ निवासी धनंजय सिंह क्षत्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वार्ड क्रमांक 4 मिशन कम्पाउण्ड में दो युवक साउल मसीह और संजय खेस ने गाय को काटकर उसकी मांस बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के सदस्य पहुंचें। जहां दोनों आरोपी गाय के मांस काटते हुए मिले। कृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्व के दिन गौ हत्या कर उसकी मांस काटने की घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में भारी आक्रोश था। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग करने लगे। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल टीम के साथ मिशनकम्पाउण्ड के पास पहुंचें और दोनों आरोपीयों को धर दबोचा। वहां पर गाय के कटे हुए मांस भी मिले पुलिस आरोपीयों को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है।

CG News: प्रदेश के NHM कर्मचारी कल से बेमुद्दत हड़ताल पर… यहां आपातकालीन सेवाएं भी रहेगी बंद

रायपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16 हजार कर्मचारी सोमवार 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. शनिवार को इस आशय की चेतावनी जारी की गई. साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना कलेक्टर, सीएमएचओ और बीएमओ दे दी है. मालूम हो कि एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार को 15 अगस्त तक अल्टीमेटम दिया था. उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ, जिसके चलते उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. एमएचएम कर्मचारियों के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ाने की संभावना है. एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, महासचिव कौशलेश तिवारी, डॉ. रविशंकर दीक्षित, पूरन दास, हेमंत सिन्हा ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि प्रदेशभर के 16 हजार से अधिक एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल करेंगे. इस बार संघ ने एसएनसीयू में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई सहित सभी आपातकालीन सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है. इस संबंध में पूर्व में ही सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की संविलियन/स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे का निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा नियुक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति और न्यूनतम 10 लाख कैशलेस चिकित्सा बीमा जैसी प्रमुख मांग है.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:4 लोगों की मौत, 6 घायल

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा है। जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की ये बीते 3 दिन में दूसरी घटना है। आज कठुआ जिले में बॉर्डर से सटे इलाके में 3 जगह बादल फटा। जोद घाटी इलाके में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हैं। जोद के अलावा मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में भी लैंडस्लाइड हुई। 14 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चसोटी में भी ऐसी ही घटना हुई थी। लैंडस्लाइड के बाद जोद गांव का शहर से संपर्क टूटा गया था, काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम गांव पहुंची। घरों में कई फीट तक पानी-मलबा भरा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कठुआ डिप्टी एसपी राजेश शर्मा ने कहा- लैंडस्लाइड में 2 से 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 6 लोगों के फंसे होने की सूचना है। जांगलोट समेत नेशनल हाईवे पर कई जगह पर सड़क को नुकसान पहुंचा है। रेलवे ट्रैक भी बाधित है। हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश में तबाही नहीं थम रही। आज सुबह 4 बजे के करीब कुल्लू के टकोली में बादल फटा। कुल्लू के पनारसा, नगवाई में भी फ्लैश फ्लड के बाद चारों तरफ मलबा बिखरा है।

बजरंग चौक रेंकी में भूस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया ध्वजारोहण

कोरबा – 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रेंकी बजरंग चौक में भूस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जनुक दास दीवान उपस्थित थे। जहां जनुक दास दीवान ने ध्वजारोहण किया,इस दौरान भारत माता की जय,वंदे मातरम्,जय जवान-जय किसान वीर शहीदों व छत्तीसगढ़ महतारी की जयघोष से बजरंग चौक गुंज उठा। कार्यक्रम के दौरान सरपंच तीजराम उर्रे, उपसरपंच शिव यादव,प्रदेश अध्यक्ष ऊषा विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, जिला सचिव प्रमोद पटेल,मंगल संग्राम,मरार पटेल समाज के प्रमुख दयाराम पटेल, नाथूराम पटेल,मिथून कैवर्त,अजय पटेल, शंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं ग्राम के लोग मौजूद थे।

श्री कृष्णजन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में नुनेरा में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित, भारी संख्या में जुटे दर्शक

नुनेरा, (पाली) । 16 अगस्त 2025 जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री महाकाल सेवा समिति नुनेरा के द्वारा नुनेरा में भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं के लिए ऊंचे स्थान में मटका फोड़, तथा बालकों तथा बालिकाओं के लिए पृथक रूप से मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण जी के आरती पूजन से किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री निकिता मुकेश जायसवाल (जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा), साथ ही माया रूपेश कंवर (सभापति जनपद पंचायत कोरबा), जागृति मुकेश श्रोते (सरपंच ग्राम पंचायत नुनेरा), गहेशिया कृष्ण कुमार अहिर (उपसरपंच ग्राम पंचायत नुनेरा), सूरज पैकरा, दाऊ राम साहू, शंकर मरावी, मुन्ना पटेल,राधे देवांगन, भोला अहिर, जयराम प्रधान, और महाकाल सेवा समिति के सदस्य राहुल अहिर, हरीश यादव, समीर जगत,मनीष अहिर, नरेंद्र साहू, बिट्टू ठाकुर, महेश बियार, दद्दू पटेल, चंद्र शेखर सोनी, कृष्ण भवन, लल्लू सहित बड़ी संख्या के गांव तथा आसपास के क्षेत्र से दर्शक गण उपस्थित रहे। नुनेरा में इस प्रकार का आयोजन प्रति वर्ष बड़े धूमधाम से किया जाता रहा है । कार्यक्रम के दौरान दर्शकों और प्रतिभागियों में उत्साह और उमंग का मौहल था।

17 August Horoscope : इस राशि के जातकों के नौकरी में बन रहे हैं बदलाव के योग, आए में होगी वृद्धि …

मेष राशि- मेष राशि वाले आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परंतु संयत रहें. व्यर्थ के क्रोध से बचें. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. वाहन सुख में वृद्धि होगी. वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले आज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे लेकिन मन भी परेशान भी हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे. परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों का आज मन अशांत रहेगा. बातचीत में संतुलित रहें. सप्ताह के प्रारंभ में संतान की सेहत का ध्यान रखें. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. कर्क राशि- कर्क राशि वालों मन परेशान रहेगा. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. किसी नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. सिंह राशि- सिंह राशि वालों का मन अशांत रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ में भी वृद्धि होगी. शैक्षिक कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. कन्या राशि- कन्या राशि वालों का मन अशांत रहेगा. कारोबार में बदलाव के योग बन रहे हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. तुला राशि- तुला राशि वाले किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं. नौकरी में बदलाव के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. सेहत के प्रति सचेत रहें. वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों का मन परेशान रहेगा. परिवार की सेहत का ध्यान रखें. पिता का साथ मिलेगा. कारोबार में कठिनाई आ सकती है. परिवार का साथ रहेगा. धनु राशि- धनु राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.आय में वृद्धि होगी. खर्चों में वृद्धि होगी. मकर राशि- मकर राशि वालों के मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं. कारोबार से लाभ में वृद्धि होगी. किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि हो सकती है. कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत के प्रति सचेत रहें. मीन राशि- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. मन परेशान भी रहेगा. माता की सेहत का ध्यान रखें. भागदौड़ अधिक रहेगी. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है.

अन्य खबरे

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा
प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज
पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा
अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में
कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश