एतमा नगर रेंज के बांझी बन (सिरकी* कला) में 4 दिनों से दो दर्जन हाथियों ने उत्पाद मचाया है!

कोरबी चोटिया:- वन मंडल कटघोरा के एतमा नगर रेंज अंतर्गत ग्राम बांझी बन, के आश्रित ग्राम सिरकी कला में लगातार 4 दिन से लगभग 23 हाथियों का झुण्ड फसल बर्बाद कर सभी किसान भाइयों का नुकसान कर रहा है पहल की बात अभी तक किसी व्यक्ति को हानि नही पहुंचाया है फरेस्ट विभाग की कड़ी निगरानी से अभी तक हाथियों के झुंड घरो तक नही पहुंच पाया है वे रात पे फसल का विचरण कर दिन में पहाड़ की ओर अपना बसेरा बना लेते है पूरे गांव में दहसत का माहौल है सभी किसान अपनी फसल नुकसान से बहुत निराश एंव हताश है फरेस्ट विभाग के कर्मचारी वे लगातार अपने दल के साथ दिन रात सुरक्षा पे तैनात है साथ ग्राम पंचायत के सरपंच एंव सजन सियान भी निगरानी हेतु उपलब्ध बने हुये है सुरक्षा दल परिक्षेत्र सहायक सुनील डीक्सेना ,सुकदेव सिंह मरकाम, जहांन सिंह कँवर, बेद यादव ड्राइवर, एंव हाथी दल के सदस्य राजेश चतुर्वेदी, उपलब्ध है अब हाथियों का झुण्ड कब तक अपना डेरा सिरकी कला रहेगा कुछ नही कहा जा सकता अभी तक भारी नुकसान का सामना बाँझीबन सिरकी कला हथमार बाँझीबन के सभी नागरिक परेशान है, विभाग निगरानी में जुट गई है,

पुलिस के सामने मसीही समाज के लोगों से मारपीट:रायपुर में धर्मांतरण पर बवाल, 3 हिरासत में; हिंदू संगठन बोला-भाग रहे थे

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण-मतांतरण को लेकर फिर बवाल हुआ है। रविवार की सुबह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर दिया। हिंदू संगठन ने मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से एक महिला समेत 3 संदेहियों को हिरासत में लिया। वहीं सरस्वती नगर थाना परिसर में हिंदू संगठन और मोहल्लेवासियों ने हिरासत में लिए गए युवकों को पीट दिया। पुलिस ने पीड़ित युवकों को भीड़ से छुड़ाया और आरोपियों पर FIR करने की बात कही है। इस मामले में हिंदू संगठन का कहना है कि उन्होंने मारपीट नहीं की। युवक भाग रहे थे, इसलिए मोहल्लेवासियों ने पीट दिया।

दर्रीघाट स्टॉप डेम के पास मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीघाट स्थित स्टॉप डेम के पास रविवार दोपहर एक मासूम बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही शुरू की। बच्चे की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में छानबीन जारी है और इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने घटना को दुखद बताते हुए शीघ्र जांच पूरी कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

‘सबके बॉस हम हैं’, टैरिफ वार के बीच राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में ट्रंप को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। यहां पर उन्होंने रायसेन के दशहरा मैदान में देश की पहली रेल और मेट्रो कोच निर्माण इकाई ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने इशारों ही इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को दुनिया का बॉस समझते हैं। कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा है। ‘कुछ लोग खुद को बॉस समझते हैं’ दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की विकास दर से खुश नहीं हैं। उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है। ‘सबके बॉस तो हम हैं’, भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? और कई लोग कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें, भारतीयों के हाथों से बनी चीजें उन देशों में बनी चीजों से ज्यादा महंगी हो जाएं, ताकि जब चीजें महंगी हो जाएं, तो दुनिया उन्हें न खरीदे। यह कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती। ‘रक्षा के क्षेत्र में भारत का बढ़ रहा निर्यात’ राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां तक रक्षा क्षेत्र की बात है, आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब हम 24 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की रक्षा वस्तुओं का निर्यात कर रहे हैं। यही भारत की ताकत है, यही नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है।

बेंगलुरु में पीएम मोदी: तकनीक और रक्षा में ‘मेक इन इंडिया’ से मिली ऑपरेशन सिंदूर को सफलता

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले कई बड़े परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। साथ ही बेंगलुरु में ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम में कन्नड़ में कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बताया कारण पीएम मोदी ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बेंगलुरु आए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारी तकनीक और रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ की शक्ति के कारण है। बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने इसमें बहुत योगदान दिया है।’ पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई। पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा है।’ भारत के उदय का प्रतीक बना बेंगलुरु पीएम मोदी ने कहा, ‘हम बेंगलुरु को एक ऐसे शहर के रूप में उभरते हुए देख रहे हैं जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है। एक ऐसा शहर जिसने वैश्विक आईटी मानचित्र पर भारत का परचम लहराया है। अगर बैंगलोर की सफलता की कहानी के पीछे कुछ है, तो वह है इसके लोगों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा।’ करोड़ों की योजनाओं की रखी आधारशिला पीएम मोदी ने 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैंगलोर मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

दो वोटर कार्ड रखने के आरोप पर विजय सिन्हा का पलटवार

पटना। बिहार मतदाता सूची संशोधन विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। एक राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) हैं। इस मामले में रविवार को विजय सिन्हा ने पलटवार किया है। सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची से नाम हटाने के आवेदन से जुड़े दस्तावेज के साथ साझा किए। उन्होंने मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में तेजस्वी यादव की जानकारी के अभाव पर भी सवाल उठाया। डिप्टी सीएम ने कहा, “पहले मेरे पूरे परिवार का नाम पटना में दर्ज था। अप्रैल 2024 में मैंने लखीसराय विधानसभा में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया था। वहां से नाम हटवाने के लिए भी फॉर्म भरा था। मेरे पास सबूत हैं। किसी कारणवश मेरा नाम नहीं हटा तो मैंने बीएलओ को फोन करके लिखित आवेदन दिया और रसीद ली… मेरे पास दोनों दस्तावेज हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मेरा नाम हटाने का फॉर्म खारिज कर दिया गया। मैं एक ही जगह से वोट करता हूं। पिछली बार भी लखीसराय से ही वोट दिया था और इस बार भी वहीं से फॉर्म भरा था।” उन्होंने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दुखद है कि एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपनी भाषा से राजनीति को कलंकित करता है, यह उसे शोभा नहीं देता। पूरा तथ्य सामने आना चाहिए। पूरा बिहार और देश जानता है कि जंगलराज के युवराज जिस तरह दूसरों को कलंकित करने का खेल खेलते हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और ऐसे झूठे आरोप बिल्कुल नहीं लगाने चाहिए।”

पांडुका-जटामाई मार्ग पर बड़ा हादसा…! बहन से राखी बंधवाने जा रहे भाई और भाभी…इको वैन की टक्कर से तीनों खेत में गिरे…दर्दनाक मौत

गरियाबंद, 10 अगस्त। Big Accident : रक्षाबंधन के मौके पर पांडुका-जटामाई मार्ग पर तेज रफ्तार इको वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति मनोज पटेल (30) और मनीषा पटेल (27) की मौत हो गई, जबकि उनकी दो साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है। बताया जाता है कि मनोज, पत्नी को राखी बांधने के बाद वे अपने बहन के घर लेकर जा रहा था, तभी इको वैन ने उन्होंने पहले एक अन्य बाइक को टक्कर मारी, फिर पटेल दंपति की बाइक को जोरदार ठोकर मारी। इतनी जोरदार टक्कर थी कि दंपति सड़क से खेत में तक घसीट गए, और दंपति की गोद में सो रही मासूम भी खेत में जा गिरी। मनोज बहन का इकलौता भाई था—इस हादसे ने एक बहन से उसका साया, मासूम से दो माता-पिता का सहारा छीन लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इको वैन का चालक हादसे के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पाण्डुका पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और PCR वाहन से घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीयों का कहना है कि पाण्डुका-जतमई मार्ग पर तेज रफ्तार एवं लापरवाही के कारण आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते यातायात नियंत्रण व पुलिस गश्त सख्ती से न की गई,

मोदी बेंगलुरु में, 3 वंदेभारत को हरी झंडी दिखाई:मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया

बेंगलुरु।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। पीएम मोदी बेंगलुरु और राज्य के लिए कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। पीएम ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। जो आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी। मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, कर्नाटक के गर्वनर थावर चंद गहलोत, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ ट्रेन में सफर भी किया। इस मेट्रो लाइन की लंबाई 19.15 किलोमीटर है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब 7,160 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर का अनुभव मिलेगा और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी।

बडा हादसा टला : मीना बाजार में झूला झूलते समय बैलेंस बिगड़ने से अधर में लटकी महिला, युवक ने सुरक्षित उतारा नीचे

बलौदाबाजार। भाटापारा शहर में लगे मीना बाजार में झूला झूलते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से महिला झूले में लटक गई. ऐसे समय में मीना बाजार के कर्मचारी ने महिला की हौसला आफजाई की. महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए झूले को पकड़ी रही. इस बीच युवक महिला के पास पहुंचकर उसको सुरक्षित नीचे उतारा. अब इस घटना का वीडियो भी हो रहा है वायरल. यह तो गनीमत था कि झूला उस वक्त स्पीड में नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. ऐसे समय में मीना बाजार के कर्मचारी ने अपने साहस और सूझबूझ से महिला की हौसला आफजाई की. महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए झूले को पकड़ी रही. इस बीच युवक महिला के पास पहुंचा और सुरक्षित नीचे उतारा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इस घटना ने मीना बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. छोटी सी लापरवाही पड़ सकती थी भारी कई बार देखा जाता है कि बडे़ हवाई झूलों में सवार लापरवाही करते नजर आते हैं. सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऊपर से सेल्फी लेते हैं, और वीडियो बनाते रहते हैं. यही वजह है इस तरह के हादसे हो जाते हैं. एक छोटी सी लापरवाही से किसी की जान भी ले सकती है. फिलहाल, अब यह देखना होगा कि घटना के बाद सुरक्षा के किस तरह इंतजाम किये जाते हैं, ताकि दुबारा इस तरह की घटना न हो.

अन्य खबरे

डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो