10 August Horoscope : इस राशि के जातकों को नौकरी में मिलेगी तरक्की, होगा धन लाभ …
मेष राशि – आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा. कार्यस्थल पर नए अवसर मिल सकते हैं. पैसों के मामले में स्थिरता आएगी. सेहत में सुधार के संकेत है. वृषभ राशि – घर-परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. खर्चों में थोड़ी वृद्धि होगी लेकिन आय के नए स्रोत भी बनेंगे. जीवनसाथी से तालमेल अच्छा रहेगा. मिथुन राशि – काम के दबाव के बावजूद आप लक्ष्य पूरा करेंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. निवेश से जुड़े फैसलों में सावधानी बरतें. कर्क राशि – आज आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. यात्रा का योग है. सिंह राशि – नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या मान-सम्मान मिल सकता है. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. कन्या राशि – कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है लेकिन आप मेहनत से जीत हासिल करेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है. तुला राशि – आज का दिन आपकी राशि के लिए शुभ है. व्यापार में लाभ होगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. वृश्चिक राशि – धन-संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ के संकेत हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी बड़े व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा. धनु राशि – रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. यात्राओं से लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए दिन प्रेरणादायी रहेगा. मकर राशि – नौकरी में तरक्की के संकेत हैं. परिजनों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. कुंभ राशि – नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. मीन राशि – धन लाभ के अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार के साथ समय सुखद रहेगा.
रक्षा बंधन पर डॉ. अंजना सिंह ने वृक्षों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प
“पेड़ बचाओ, जीवन सजाओ — प्रकृति की राखी हम सबको बांधनी है।”अंजना लोकसदन कोरबा। समाजसेवी, अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं गोल्डन बुक होल्डर, ऑल इंडियन लायनेस क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. अंजना सिंह ने रक्षा बंधन के अवसर पर अनूठी पहल करते हुए वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वृक्ष सदैव सुरक्षित रहें, जंगल हरे-भरे बने रहें और प्रकृति के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। उन्होंने कहा कि वृक्ष और प्रकृति का संरक्षण मानव जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि जंगल और हरियाली सुरक्षित रहेंगे तो देशवासियों को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिलेगा तथा प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाव होगा। डॉ. सिंह ने सभी से आह्वान किया कि वे भी वृक्षों को अपना भाई मानकर उनकी रक्षा का संकल्प लें, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सके।
दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे
बिलासपुर।’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दोस्त ने अपने ही साथी के सीने में चाकू घोंपकर उसे मार डाला। दोनों दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद था। शुक्रवार (8 अगस्त) को गणेश रजक ने अपने दोस्त दीपक से मोबाइल मांगा, देने से मना करने पर गणेश ने बीच बाजार में उसकी जान ले ली। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रक्षाबंधन पर्व से पहले ये वारदात थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। हमले के बाद दीपक साहू (22) खून से लतपथ सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। कुछ दिन पहले दोनों दोस्त कांवड़ यात्रा में जल चढ़ाने एक साथ झारखंड के बैद्यनाथ धाम गए थे। वहीं से विवाद शुरू हुआ था। दीपक के मोबाइल को गणेश रख लिया था।
हिड़मा की गार्ड ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बांधी राखी:सरेंडर करने के बाद दंतेश्वरी फाइटर्स में है
जगदलपुर में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर और हार्डकोर इनामी नक्सली हिड़मा की सुरक्षा गार्ड समेत अन्य सरेंडर्ड नक्सलियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को राखी बांधी है। सरेंडर करने के बाद अब ये महिला नक्सली पुलिस में हैं और महिला DRG दंतेश्वरी फाइटर्स का हिस्सा हैं। विजय शर्मा के अलावा दंतेवाड़ा में मंत्री केदार कश्यप, बस्तर IG सुंदरराज पी, दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी आत्म समर्पित बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया है। उनकी रक्षा का वचन दिया। इस दौरान सभी नेता और अधिकारियों ने बहनों को तोहफा दिया है।
रक्षाबंधन पर टूटा मासूम का सपना, सुरक्षा चूक से छात्रा की मौत।
बीजापुर – भैरमगढ़ के इतामपार कन्या आश्रम में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा लक्ष्मी पुनेम का रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का सपना अधूरा रह गया। घर इंद्रावती नदी के उस पार, मर्रामेटा गांव में होने के कारण लक्ष्मी शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के घर पर रुक गई थी। लेकिन शनिवार सुबह नहाने के लिए पानी भरते समय पैर फिसलने से वह गहरे कुएं में गिर गई और डूबकर उसकी मौत हो गई। समय रहते मदद न मिलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। गांव वालों का कहना है कि कुआं गहरा था और पानी ज्यादा भरा हुआ था, जिससे शव को निकालने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दर्दनाक हादसे के बाद विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। जिस सौ सीटर कन्या आश्रम में लक्ष्मी पढ़ती थी, उसकी अधीक्षिका घटना के समय आश्रम में मौजूद नहीं थीं और अवकाश पर थीं। अब यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने किससे अनुमति ली और प्रभार किसे सौंपा। सिर्फ दो दिन पहले चेरपाल के पोर्टा केबिन में सांप के काटने से एक छात्र की मौत हो चुकी है। विधायक विक्रम मंडावी का कहना है कि ये घटनाएँ महज़ हादसे नहीं, बल्कि विभाग की लापरवाही का नतीजा हैं। आदिवासी बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के प्रति जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी गंभीर नहीं हैं, जिससे लगातार मासूमों की जान जा रही है। उन्होंने इन मामलों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ के युवक को आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल:क्रिकेटर पाटीदार का नंबर हुआ अलॉट; 15 दिन तक सेलिब्रिटिज से बात
गरियाबंद।’ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक युवक को क्रिकेटर रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। माडागांव के रहने वाले मनीष बीसी (21) को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटर्स के फोन आने लगे। पूरे गांव में हल्ला हो गया। दूर-दूर से ग्रामीण उनसे मिलने आने लगे। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है। दरअसल, क्रिकेटर रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर तकनीकी त्रुटी से माडागांव के युवक को जारी हो गया था। करीब 15 दिन तक युवक रजत पाटीदार का नंबर उपयोग कर रहा था। इस दौरान रजत को फोन लगाने वाले क्रिकेटर्स की बात मनीष से हो रही थी।
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिरे थे:वायुसेना चीफ बोले- PAK को भारी नुकसान पहुंचाया
इंडियन एयर फोर्स चीफ एपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। हमने उनके पांच लड़ाकू विमान मार गिराए थे। एपी सिंह ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में बोलते हुए इस बात की पुष्टि की। एपी सिंह ने कहा, हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया है। S-400 सिस्टम जिसे हमने हाल ही में खरीदा था, एक गेम-चेंजर रही है। पाकिस्तान के पास लंबी दूरी के ग्लाइड बम थे लेकिन वे उनमें से किसी का भी इस्तेमाल नहीं कर पाए क्योंकि वे एयर डिफेंस को भेद नहीं सके। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने आगे कहा पाकिस्तान के बहावलपुर में हमले के पहले और बाद की तस्वीरें सबके सामने हैं। वहां कुछ नहीं बचा था। ये तस्वीरें न सिर्फ सैटेलाइट से ली गईं। बल्कि लोकल मीडिया ने भी तबाह हुई बिल्डिंग की अंदर की तस्वीरें दिखाईं थीं।
सरकारी सहायता से सोलर पैनल लगाना हुआ आसान, ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता अंसारी परिवार
कोरबा 08 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आज देशभर में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बनकर उभरी है, जो न केवल स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि आम लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ बना रही है। योजना से आमजन रियायती दरों पर अपने मकान की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली खुद बना रहे हैं। ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कोरबा नगरीय क्षेत्र के खरमोरा निवासी मोहम्मद मंसूर अंसारी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया है। आज वह न केवल अपने घर की बिजली जरूरतें खुद पूरी कर रहे हैं। योजना से मिल रहे लाभ के संबंध में बताते हुए हितग्राही मोहम्मद अंसारी के बेटे सरफराज अंसारी ने कहा कि यह योजना प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण एवं परम्परागत ऊर्जा के विकल्प के रूप में फायदेमंद है। इससे घरेलू आपूर्ति के लिए सस्ती व टिकाऊ ऊर्जा घर पर उत्पादित हो रही है। रूफटॉप सोलर पैनल से न केवल बिजली उत्पादन सस्ता हुआ है, बल्कि यह स्वच्छ और हरित ऊर्जा का स्रोत भी है। पहले जहां उन्हें हर महीने हजारों रुपये बिजली बिल के रूप में चुकाने पड़ते थे, वहीं अब वे खुद बिजली का उत्पादन कर रहे हैं, और भविष्य में वे अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आय का स्रोत भी बना सकते हैं। सरफराज ने कहा कि इस योजना के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता से सोलर सिस्टम लगवाना आसान हो गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी काफी सरल और पारदर्शी है। साथ ही उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे सोलर पैनल लगाने की लागत काफी हद तक कम हो गई। सरफराज ने कहा कि आज हमारे घर की अधिकतर बिजली सौर ऊर्जा से पूरी हो रही है। इससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता भी घटी है। यह योजना आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा में भी अहम भूमिका निभा रही है।
-मोर_तिरंगा_मोर_अभिमान*हर_घर_तिरंगा_घर_घर_तिरंगा
हरदी बाजार बाजार मंडल कार्यशाला संपन्न आज हरदी बाजार मंडल में मोर तिरंगा मोर अभियान कार्यक्रम को लेकर मंडल की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र राजपूत जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका का समग्र मार्गदर्शन प्राप्त हुआ 10 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रत्येक बूथ पर हर घर तिरंगा लगाने की योजना बनाई गई साथ ही तिरंगा पदयात्रा के साथ अमर शहीदों के स्मारक की साफ सफाई, माल्यार्पण,शहीदों के परिजनों का सम्मान,आदि अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री नरेश टंडन जी जिला मंत्री भाजपा कोरबा,श्री छोटे लाल पटेल जी जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा कोरबा श्री मुकेश जायसवाल जी भाजपा युवा नेता,श्री पंकज धुरवा जी भाजयुमो जिला मंत्री कोरबा, मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा पटेल जी,मंडल महामंत्री श्री नवरतन सिंह राजपूत जी,महामंत्री श्री अमरनाथ कौशिक जी,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कार्तिकराम सरूते जी,श्री शत्रुहन करपे जी,श्री शिवरतन राठौर जी,श्री अमृत लाल राठौर जी,मंडल उपाध्यक्ष श्री बजरंग यादव जी,विनोद कंवर जी,श्री देवनाथ यादव जी,कोषाध्यक्ष श्री व्यास राठौर जी,मंडल मंत्री चन्दर मरकाम जी,श्री रामेश्वर यादव जी,श्री कमल किशोर कौशिक जी, श्री प्रभाकर कौशिक जी,श्री शिव मरकाम जी,श्री ऋषभ साहू जी मीडिया प्रभारी,श्रीमती अनुसुइया राठौर जी,श्रीमती अमृता यादव जी सहित मंडल के सम्मानिय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नक्सलवाद पर निर्णायक वार के लिए अंतिम आहूति में सर्व समाज की भागीदारी जरूरी – विजय शर्मा।
बीजापुर – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की सटीक रणनीति, सुरक्षा बलों की लगातार सफल कार्रवाई और आकर्षक आत्मसमर्पण–पुनर्वास नीति के चलते बस्तर और बीजापुर में नक्सलवाद तेजी से सिमट रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की परिकल्पना के अनुसार मार्च 2026 तक नक्सलवाद का जड़ से उन्मूलन लक्ष्य है। अब यह लड़ाई अपने अंतिम पड़ाव पर है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता “अंतिम आहूति” के रूप में आवश्यक है। शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बीजापुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री शर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में व्यापारी संगठनों, खनन और सड़क निर्माण से जुड़े संघों, सर्व आदिवासी समाज, जनजाति सुरक्षा मंच, वनवासी कल्याण समिति और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बीजापुर की जनता अब विकास के रास्ते पर है और भ्रम फैलाने वाली ताकतों को पहचान चुकी है। अंदरूनी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और विकास कार्यों में जनसहयोग लगातार बढ़ रहा है। “वह दिन दूर नहीं जब बीजापुर भी शांति, सुरक्षा और विश्वास के साथ सामान्य क्षेत्रों की तरह सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होगा,” उन्होंने जोड़ा। बैठक में व्यापारिक वर्ग, आदिवासी समाज और अन्य संगठनों ने जिले के विकास हेतु सुझाव और समर्थन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ावी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव भीम सिंह, बस्तर आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय., सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे, उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बल्गा समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
















