बीजापुर में नक्सलियों पर फोर्स का शिकंजा, हथियार बरामद

बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। फोर्स ने नक्सलियों को घेर रखा है। मुठभेड़ जारी है। फिलहाल, मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामला गंगालूर थाना इलाके का है। RBI ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया:5.50% पर बरकरार रखा, लोन-EMI नहीं बदलेंगे जानकारी के मुताबिक, DRG और STF की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली है। अब तक एक नक्सली का शव और हथियार बरामद होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि, इलाके में नक्सलियों की पुख्ता मौजूदगी की सूचना के बाद यह ऑपरेशन लांच किया गया। सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे इलाके की सघन सर्चिंग में जुट गई हैं।

जेल से फरार तीसरा बंदी भी पकड़ा गया

कोरबा। कोरबा जिला जेल की दीवार फांद कर 2 अगस्त को फरार होने वाले चार आरोपियों में से तीसरे की भी गिरफ्तारी हो गई है। इससे पहले कल मंगलवार को दो आरोपी राजा कंवर व सरना सिंकू रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किए गए थे। तीसरा फरार बंदी दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष, साकिन पोडीबहार नीचे मोहल्ला को आज कोरबा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि वह गिरफ्त में आने से बचने के लिए कोरबा से बाहर निकलने की तैयारी में था कि मुखबिर की सूचना के आधार पर व तकनीकी तौर पर की जा रही पतासाजी से मिले सुराग के जरिए उसे शहर छोड़ कर भागने से पहले दबोच लिया गया। पुष्टि के लिए सीएसपी भूषण एक्का के सरकारी नम्बर पर कॉल किया गया किन्तु सम्पर्क के अभाव में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। चौथे आरोपी चन्द्रशेखर राठिया पिता सुरज प्रसाद राठिया उम्र 20 वर्ष, साकिन कमतरा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ की तलाश जारी है। दावा है कि वह भी देर-सबेर पकड़ लिया जाएगा।

गैस सिलेंडर ब्लास्ट से चाय दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

कवर्धा। शहर के लोहारा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास बुधवार तड़के सुबह करीब 5 बजे एक चाय दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम, सरकार कर सकेगी फीस तय; हाईकोर्ट ने अधिनियम को सही ठहराया ब्लास्ट के बाद दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा। तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल उठी और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है, लेकिन दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

जिला जेल कोरबा से फरार बंदियों में से दो गिरफ्तार, तीन प्रहरी व सहायक जेल अधीक्षक निलंबित

कोरबा। जिला जेल कोरबा से पॉक्सो एक्ट में निरुद्ध चार बंदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 25 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल फांदकर भागे चार कैदियों में से दो को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से पुलिस की दो विशेष टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी थीं। वहीं, लापरवाही के चलते तीन जेल प्रहरियों और एक सहायक जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बाकी दो फरार बंदियों की तलाश में पुलिस का अभियान जारी है। इस घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अस्पताल में हंगामा: घायल नशेड़ी युवक ने डॉक्टरों पर फेंका खून, स्टाफ में दहशत

डोंगरगांव। स्थानीय अस्पताल में मंगलवार  को एक नशेड़ी युवक ने जमकर हंगामा किया। घायल अवस्था में पहुंचे इस युवक ने डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। इसके बाद उसने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों पर अपने शरीर से निकलता खून छिड़कना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग भयभीत हो गए। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले CM साय: बोधघाट परियोजना पर हुई बात, जल्द काम शुरू होने की उम्मीद। युवक का उत्पात यहीं नहीं रुका, उसने अस्पताल के सामानों में तोड़फोड़ भी की। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया और मरीजों में भी दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही डरे-सहमे अस्पताल कर्मचारी डोंगरगांव थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RBI ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया:5.50% पर बरकरार रखा, लोन-EMI नहीं बदलेंगे

नई दिल्ली।’ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। इसे 5.5% पर जस का तस रखा है। यानी लोन महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी। RBI ने जून में ब्याज दर 0.50% घटाकर 5.5% की थीं। यह फैसला मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की 4 से 6 अगस्त तक चली मीटिंग में लिया गया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज यानी 6 अगस्त को इसकी जानकारी दी। RBI गवर्नर ने कहा कि कमेटी के सभी मेंबर्स ब्याज दरों में स्थिर रखने के पक्ष में थे। टैरिफ अनिश्चितता के कारण ये फैसला लिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI जिस रेट पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं। इसमें बदलाव नहीं होने का मतलब है कि ब्याज दरें न तो बढ़ेंगी न घटेंगी।

मेन रोड पर आधे घंटे तक लड़ते रहे सांड, VIDEO:कोरबा में लगी गाड़ियों की लंबी लाइन

कोरबा के घंटाघर मेन रोड पर दो सांडों की लड़ाई का वीडियो सामने आया है। पहले दोनों सांड खड़े थे, फिर अचानक लड़ने लगे। लोगों को लगा कि थोड़ी देर में शांत हो जाएंगे, लेकिन दोनों बीच सड़क पर आकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। करीब आधा घंटे तक यही सीन चला। इस घटना के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, यातायात प्रभावित हुआ। चार पहिया वाहन एक के बाद एक लाइन में खड़े रहे। बाइक सवार भी रुक गए। कई बाइक सवार जान जोखिम में डालकर निकल रहे थे।  

रूस से आयात पर अनजान निकले ट्रंप, कहा—मुझे नहीं है जानकारी

नई दिल्ली।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से होने वाले आयात पर अनभिज्ञता जताई है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में एएनआई के सवाल पर ट्रंप से जब पूछा गया कि अमेरिका रूस से केमिकल और खाद आयात कर रहा है, इस पर उनकी क्या राय है, तो उन्होंने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है।” ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ी हुई है। रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों के बावजूद, दोनों देशों के बीच कुछ वस्तुओं का आयात-निर्यात जारी है, जिसे लेकर अमेरिका के रुख पर सवाल उठ रहे हैं।

उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा कहर: 34 सेकेंड में धराली गांव तबाह, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

उत्तरकाशी (उत्तराखंड)। उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर 1:45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। गंगोत्री के पहाड़ों से बहने वाली खीर गंगा नदी अचानक उफान पर आ गई और तेज रफ्तार पानी के साथ आए मलबे ने महज 34 सेकेंड में धराली गांव को पूरी तरह जमींदोज कर दिया। आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF, SDRF और सेना की टीम मौके पर पहुंची है। अब तक 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, गांव के कई घर, होटल और दुकाने मलबे में दब गई हैं। मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं, राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत कैंप और भोजन की व्यवस्था की है। उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:34 सेकेंड में सैकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत

टीएस सिंहदेव के घर चोरी का मामला, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस

सरगुजा. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने आंगन में लगी पीतल से बनी हाथी की मूर्ती पर हाथ साफ कर के फरार हो गए हैं. कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंघदेव के कोठीघर कैंपस में मंगलवार रात को चोरो ने धावा बोल दिया. चोरों ने बरामदे में लगी 15 किलो वजनी पीतल से बनी हाथी की मूर्ति को चोरी कर लिया और फरार हो गए. घटना के बाद थाने में इसकी शिकायत की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का CCTV फुटेज पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी की घटना का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज लल्लूराम डॉट कॉम के पास आया है. इस फुटेज में चोर उनके बंगले में प्रवेश करते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान केवल सुरक्षाकर्मी और नौकर मौजूद थे. घर के रिनोवेशन के दौरान ऐसी दो मूर्तियां बरामदे में लगाई गई थी, जिसमें से एक पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

अन्य खबरे

वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो
कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा