राइसग्राम प्रदर्शन के तहत कृषि अधिकारियों ने खेतों में उतरकर कतारबद्ध धान रोपे, किसानों को कतार रोपण के तकनीक से कराया अवगत*पाली से ज्ञान शंकर तिवारी
कोरबा/पाली:- कृषि विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (अनाज) योजना के तहत खरीफ वर्ष 2025- 26 के लिए राइसग्राम क्लस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस योजना के अंतर्गत पाली विकासखंड के 50 हेक्टेयर में इस प्रदर्शन का लक्ष्य आबंटन हुआ है। प्रदर्शन आयोजन हेतु ग्राम नवापारा, पुलालीकला और मुंढाली के लगभग 50 किसानों को उक्त महत्वाकांक्षी योजना के लिए चयनित किया गया है। जहां ब्लाक कृषि अधिकारियों ने जाकर खेतों में कतार रोपण कर किसानों को इस तकनीक से अवगत कराया गया। राइसग्राम क्लस्टर प्रदर्शन एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीकों के जरिए धान की खेती में बेहतर उत्पादन और गुणवत्ता हासिल करने में मदद करना है। इस योजना के तहत एमटीयू 1156 किस्म के धान बीज 75 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों के प्रदर्शन रकबा अनुसार उपलब्ध कराया गया है। इस किस्म को क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु के लिए उपयुक्त माना जाता है। वर्तमान में इन गाँवों में जोर- शोर से चल रहे धान की रोपाई के दौरान बीते 2 अगस्त को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली अजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने नवापारा गाँव का दौरा किया। टीम में शामिल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएईओ) एम.एस. गोंड, नवीन कुमार जायसवाल, महेश कुमार और प्रदर्शन प्रभारी ए. एल. मरकाम ने राइसग्राम प्रदर्शन के लिए चयनित खेतों का जायजा लिया और वहाँ कतार रोपण (लाइन रोपाई) की तकनीक का उपयोग कर रही महिला किसानों से मुलाकात की। टीम ने न केवल खेतों में जाकर धान की रोपाई का निरीक्षण किया, बल्कि महिला किसानों को कतार रोपण की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही खेतों में उतरकर कतारबद्ध धान की रोपाई की और उपस्थित किसानों को इस उन्नत तकनीक के फायदे बताए। कतार रोपण से न केवल खेती में समय और मेहनत की बचत होती है, बल्कि फसल की पैदावार भी बढ़ती है। किसानों को प्रोत्साहित करते हुए टीम ने इस योजना के तहत उपलब्ध संसाधनों और तकनीकी सहायता के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएँ और अनुभव साझा किए, जिनका समाधान मौके पर ही सुझाया गया।
डॉ.बी.डी. अग्रवाल ने चिकित्सा सेवा के 50 साल पूरे किए,स्टाफ ने किया सम्मान
कोरबा। अविभाजित मध्य प्रदेश प्रान्त के अविभाजीत बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले तत्कालीन ग्राम पंचायत कोरबा में अपने चिकित्सा सेवा की शुरुआत करने वाले और शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों में शुमार डॉ.बीडी अग्रवाल ( भगवान दास अग्रवाल) ने अपने चिकित्सकीय जीवन के 50 साल 4 अगस्त 2025 को पूरे किए। इस अवसर पर श्वेता नर्सिंग होम,पावर हाऊस रोड में समस्त स्टाफ सहित उनके शुभचिंतकों ने स्वागत-सम्मान कर अपनी शुभकामनाएं दी। डॉ.बी.डी. अग्रवाल का तिलक वंदन करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की गई। उल्लेखनीय है कि जब कोरबा से लगे इलाके पावर हाउस रोड, टीपी नगर,निहारिका जंगल हुआ करते थे, तब शहर के नाम पर पुरानी बस्ती कस्बा होता था। पुराना बस स्टैंड के निकट डॉ.बीडी अग्रवाल अपना छोटा सा क्लिनिक चलाया करते थे। टाट की झोपड़ी में उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत की। 1 साल यहां सेवा के बाद लगभग 15 वर्षो तक दीनदयाल मार्केट के सामने किराए की दुकान में क्लीनिक संचालित किए। संघर्षों के दिनों में कोरबावासियों के स्नेह और सहयोग से वह अपने करियर को आगे बढ़ाते गए और एक मुकाम हासिल किया। तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के कार्यकाल में उन्होंने पावर हाउस रोड नहर के किनारे श्वेता नर्सिंग होम की स्थापना 11 मई 1990 में की। इस अस्पताल के माध्यम से डॉ.अग्रवाल ने शहर के चिकित्सकों के साथ मिलकर सैकड़ों-हजारों मरीजों के जीवन की रक्षा की है। उम्र के 76 पड़ाव पार कर चुके डॉ.बी.डी. अग्रवाल ने अपनी चिकित्सा सेवा के सफलतम 50 वर्ष पूर्ण होने पर साडा के प्रथम अध्यक्ष डॉ. यू.एस. जायसवाल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का विशेष धन्यवाद देते हुए साथी चिकित्सकों,शहर वासियों से मिल रहे सहयोग व स्नेह के प्रति आभार माना है।
16 दिन तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
दिल्ली। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी। वहीं, 6 गाड़ियों को रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते रेलवे ने यह आदेश जारी किया है। बिजली विभाग में करोड़ों का घोटाला पर मुख्यमंत्री को पत्र, दोषियों पर एफ.आई.आर. कर राशि वसूली किया जाए- नूतनसिंह 16 दिन तक ट्रेन कैंसिल रहने की वजह से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। यात्रियों को होने वाली दिक्कतों के लिए कोई ऑप्शनल व्यवस्था नहीं की गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चौथी रेलवे लाइन का काम शुरू होने जा रहा है। इस कारण 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों शामिल हैं। छत्तीसगढ़ी व्यंजन रेल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यह रेलवे का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को और बेहतर बनाएगा। रेलवे का कहना है कि इस काम से भविष्य में नई ट्रेनों को चलाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को समय पर ट्रेनें मिलेंगी। साथ ही, सुविधाओं में भी सुधार होगा।
बच्चों को कुत्तों का जूठा खाना, 78 को लगा एंटी रेबीज वैक्सीन
बिलासपुर/बलौदाबाजार। जिले के सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन खिलाया गया। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स को जनहित याचिका मानकर हाईकोर्ट ने राज्य शासन के स्कूल शिक्षा सचिव को मामले में चार बिंदुओं पर शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है। दोबारा परीक्षा दे सकेंगे SSC अभ्यर्थी… केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से शिक्षकों की मुलाकात में बनी बात चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने यह भी पूछा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने क्या कदम उठाए जाएंगे। शिक्षक-महिला समूह पर क्या कार्रवाई हुई। केस की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी। दरअसल, 29 जुलाई को बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के लच्छनपुर गांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के नाम पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मध्यान्ह भोजन के लिए बच्चों को दिए जाने वाले खाना को आवारा कुत्तों ने जूठा कर दिया था। छात्रों ने जब शिकायत की, तब भी उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें कुत्तों के जूठे भोजन को परोस दिया गया। जब छात्रों ने यह बात अभिभावकों को बताई तो स्कूल समिति की बैठक हुई और दबाव में आकर विद्यार्थियों को दो डोज एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई। यह खबर मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 84 बच्चों ने भोजन किया, जिसमें से 78 का वैक्सीन दी गई। इसी पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।
05 August Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …
मेष राशि- आज का दिन आपकी अपने स्वयं के भीतर की एक बड़ी समझ हासिल करने का अवसर लाएगा. यह संभावना है कि आप अपनी अंतरतम भावनाओं के अनुरूप होंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको जिस दिशा में जाने की आवश्यकता है, उसकी समझ होगी. वृषभ राशि- अपने रिश्तों पर ध्यान दें. समाधान खोजने की दिशा में काम करें. यह ग्रहण आपकी रचनात्मकता और नवीनता को भी उजागर करेगा, जिससे आपको नई परियोजनाओं या शौक का पता लगाने के अवसर मिलेंगे. अपने जुनून को पूरा करने के लिए जोखिम उठाएं. मिथुन राशि- एक कदम पीछे हटें और अपने जीवन के उन क्षेत्रों का आकलन करें जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है. यह आपके काम, रिश्तों या व्यक्तिगत विकास से संबंधित हो सकता है. कर्क राशि- दिनचर्या से मुक्त होने और जीवन में नए रास्ते तलाशने की तीव्र इच्छा महसूस कर सकते हैं. आप जोखिम उठाते सकते हैं जो आप आमतौर पर नहीं लेते या उन लक्ष्यों का पीछा करते हैं जो कभी दूर के सपने थे. खुले दिमाग रखना आवश्यक है. सिंह राशि- जीवन में कुछ अप्रत्याशित परिवर्तन और चुनौतियां आ सकती हैं. आपको अपने व्यक्तिगत संबंधों या कार्य जीवन में स्वतंत्रता और प्रामाणिकता की सख्त आवश्यकता महसूस हो सकती है. खुले दिमाग से रहना और अपने विचारों को संसाधित करने के लिए खुद को समय देना महत्वपूर्ण है. कन्या राशि- आज कन्या राशि वालों के जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन या अवसर आ सकते हैं. इसमें यात्रा की योजनाएं या सीखने के अनुभव शामिल हो सकते हैं. यह व्यक्तिगत विकास का एक मौका है. आज आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. निवेश कर सकते हैं. तुला राशि- आपको नए अवसरों या रचनात्मक प्रयासों की ओर खींचा जा सकता है. हालांकि, खुद को ओवरकमिट करने या सेल्फ-केयर की उपेक्षा करने से सावधान रहें. मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से संतुलन बनाए रखें. वृश्चिक राशि- परिवार के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ सकता है. किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए संवाद करना आवश्यक है. वित्तीय अस्थिरता से बचने के लिए खर्च करने पर नियंत्रण रखें. आज के दिन धैर्य से काम करें. धनु राशि- आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. हालांकि, जो लोग जीवन के इन पहलुओं की उपेक्षा कर रहे हैं, उन्हें अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धन का अधिक खर्च करने से बचें. यह समय थोड़ा धैर्य से काम लेने का है. मकर राशि- आज का दिन अतीत की कुछ अनसुलझी भावनाओं को भी सामने ला सकता. आपको इस समय का उपयोग किसी नई शुरुआत के साथ आगे बढ़ने के लिए करना चाहिए.यह समय जीवन में बड़े बदलाव ला सकता है. कुंभ राशि- व्यक्तिगत संबंधों या घरेलू जीवन में परिवर्तन हो सकते हैं. नए कार्य की शुरुआत के लिए दिन अच्छा है. उन विचारों और योजनाओं पर कार्रवाई करने की इच्छा भी बढ़ सकती है जिन्हें अतीत में बंद कर दिया गया था. मीन राशि- आप अधिक ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं. ऊर्जा का सदुपयोग बड़ी चीजें हासिल करने में करें. यह लक्ष्य निर्धारित करने और समर्पण के साथ उसकी ओर काम करने का समय है. आज अप्रत्याशित अवसर भी मिल सकते हैं. इसके लिए तुरंत निर्णय लेने के कौशल की आवश्यकता हो सकती है.
ड्रग्स का इंटरनेशनल कनेक्शन! पंजाब से रायपुर पहुंच रही थी हेरोइन
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को बेनकाब किया है। टिकरापारा पुलिस और ACCU की टीम ने छापेमारी कर 9 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन की जब्ती की है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। दर्जन गांवों को जोड़ने वाली पी. डब्ल्यू .डी . के कच्चे मार्ग की हालत दयनीय इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर पाकिस्तान से पंजाब हेरोइन लाते थे। इसकी अलग-अलग राज्यों में डिलीवरी होती थी। इसमें छत्तीसगढ़ का रायपुर भी शामिल है। रायपुर के कमल बिहार में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का हब बनाया था। यहीं से छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में सप्लाई होती थी। कुछ दिनों पहले रायपुर में एक युवती के ड्रग्स चाटने का VIDEO वायरल हुआ था, जिसे लेकर दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम ने एक इनवेस्टिीगेशन रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें ड्रग्स कोडवर्ड और सप्लाई के ठिकानों का जिक्र किया था। इन्हीं ठिकानों में से एक पर पुलिस ने रेड की। पंजाब का लवजीत सिंग मेन सप्लायर है, जबकि सुवित श्रीवास्तव स्थानीय सरगना।
आप की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन के विस्तार व मजबूती पर जोर
छत्तीसगढ़//कोरबा:-रविवार को आम आदमी पार्टी जिला इकाई की बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई जहां बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दुबे व सरगुजा लोकसभा सचिव लोह कुमार शामिल हुए इस जिला स्तरीय बैठक में कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में की फीसदी साबित हो रही है 10 हजार स्कूल बंद करके अब राज्य सरकार शिक्षित बनाने की बजाय बच्चों को केवल साक्षर बनाने में तूली हुई है इसका दूरगामी परिणाम सामने आएगा ।सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए । इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह, कोरबा लोकसभा अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ,सचिव शत्रुघन साहू,उपाध्यक्ष भूषण कुर्रे, कोषाध्यक्ष लहना सिंह ,जिला अध्यक्ष (शहर ) संतोष यादव, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) जग़लाल राठिया ,जिला सचिव रिचर्ड लोगन , कोषाध्यक्ष सोमराज, यूथ विंग जिला अध्यक्ष आजाद बख्श, महिला जिला विंग अध्यक्ष अनु राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, सोशल मीडिया प्रभारी नियाज खान ,कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष सपन सिंह बहादुर ,ज्योति प्रकाश नाथ ,शालिनी बादोदकर ,वामन बड़ोंड़कर संतोष कुमार ग़बेल, प्यारी लाल राठिया, कोलेश्वर यादव, मछिंद्र रतिया, गुरुवार सिंह बघेल ,प्रीतम दास महात, परदेसी चौहान ,सुंदरलाल रतिया ,विजय रतिया ,रवि लाल चौहान ,हरदेव सिंह टेकाम, कन्हैया राठौर, लंबोदर भट्ट ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । आम आदमी पार्टी कोरबा छत्तीसगढ़
बीजापुर को विकास में उत्कृष्टता के लिए राज्यस्तरीय सम्मान, उसूर विकासखंड को मिला कांस्य पदक
बीजापुर – छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को नई दिशा देने वाले संपूर्णता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों और विकासखंडों को राज्य सरकार ने सम्मानित किया है। राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड को कांस्य पदक से नवाजा। इस अवसर पर बीजापुर के अपर कलेक्टर श्री भूपेंद्र कुमार अग्रवाल ने मंच पर सम्मान ग्रहण किया। सम्मान जिले की उसूर विकासखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन प्रयासों के लिए दिया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्णता अभियान ने गांवों में बुनियादी सुविधाओं की पहुँच को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अब महज एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण बदलाव का एक आंदोलन बन चुका है। समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री सुनील सोनी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। संपूर्णता अभियान के तहत शासन द्वारा छह प्रमुख क्षेत्रों – मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण, स्कूलों का सशक्तिकरण, स्व-सहायता समूहों को आर्थिक सहायता, समय पर पुस्तक वितरण, और स्वास्थ्य जांच सेवाओं पर विशेष बल दिया गया। बीजापुर ने इन सभी क्षेत्रों में निरंतर और समर्पित प्रयासों के दम पर यह उपलब्धि हासिल की। यह सम्मान न सिर्फ बीजापुर जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि प्रदेश के अन्य आकांक्षी जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा है।
बिजली विभाग में करोड़ों का घोटाला पर मुख्यमंत्री को पत्र, दोषियों पर एफ.आई.आर. कर राशि वसूली किया जाए- नूतनसिंह
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने बिजली विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है, जिसमें इस घोटाले की उच्चस्तरीय जाँच करने तथा एफ.आई.आर. दर्ज कर दोषियों से वसूली की कार्यवाही की माँग किया है। छत्तीसगढ राज्य विद्युत वितरण विभाग में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लगभग 77 करोड़ रुपये की लागत से कोरबा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए केबल लगाने का ठेका दिया गया था। ठेका कंपनी द्वारा घटिया क्वालिटी का केबल लगाया गया जिससे अब तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पाई है। नूतनसिंह ठाकुर ने बताया कि पुरानी बस्ती कोरबा के विभिन्न वार्डों में केबलिंग कार्य केवल कागजों में हुआ है और जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ। घटिया क्वालिटी के केबल लगाने के कारण इन इलाकों में केबल से बिजली सप्लाई आज तक नहीं हो सका। भौतिक सत्यापन के बिना विभाग ने करोड़ों रुपए भुगतान कर दिया। बिजली विभाग में यह भ्रष्टाचार अधिकारियों की मिली-भगत का परिणाम है। इस घोटाले को गंभीर बताते हुए उन्होंने मांग की है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने शासन की राशि का दुरुपयोग किया है, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए तथा पूरी राशि की वसूली सुनिश्चित की जाए। नूतनसिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात कर रही है, ऐसे में जनता को बताना जरूरी है कि करोड़ों रुपये के इस घोटाले पर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। ठेकेदार -अधिकारियों ने गठजोड़ कर शासन के करोडो रूपए की हेराफेरी करने वाले वालों पर FIR दर्ज किया जाए और शासकीय राशि की वसूली दोषियों से किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने उनसे पूछा कि चीन द्वारा भारत की 2,000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर कब्ज़ा करने के उनके दावे का आधार क्या है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 14 अगस्त तक करा सकेंगे पंजीयन कोर्ट ने कहा, “आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किमी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है? आपकी विश्वसनीय जानकारी क्या है?” कोर्ट ने आगे कहा कि “अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ऐसा नहीं कहते।” कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियां राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में गैर-जिम्मेदाराना हैं। यह मामला एक जनहित याचिका से जुड़ा था, जिसमें राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि राहुल गांधी की टिप्पणियों ने सेना के मनोबल को कम किया है। हालांकि, कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया, लेकिन राहुल गांधी के बयानों पर गहरी चिंता व्यक्त की। कोर्ट ने कहा कि एक सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की संवेदनशील जानकारी को बिना पुख्ता सबूतों के सार्वजनिक नहीं करना चाहिए।















