अनुपमा पहुंचीं उज्जैन, महाकाल के दर्शन कर नंदी के कान में कही दिल की बात

नई दिल्ली: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने सावन सोमवार के पावन अवसर पर पति अश्विन के. वर्मा के साथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. सावन महीने के आध्यात्मिक महत्व को समझते हुए, कपल ने भगवान शिव की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान खींची गई तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें से एक फोटो में वह भगवान शिव के वाहन नंदी के कान में कुछ बोलती नजर आ रही हैं. बता दें कि भगवान शिव के मंदिरों में यह परंपरा है कि भक्त नंदी के कान में अपनी मनोकामनाएं धीरे से कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि नंदी भगवान शिव के बहुत करीबी हैं और उनके द्वारपाल भी हैं. भक्तों का विश्वास है कि नंदी उनकी मनोकामनाओं को भगवान शिव तक जरूर पहुंचा सकते हैं. पहलगाम के गुनहगारों का काम तमाम! कौन था मास्टरमाइंड मूसा और बाकी 2 आतंकी, जो हो गए ढेर कुछ तस्वीरों में अभिनेत्री अपने पति के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा, “सावन सोमवार और मेरे महाकाल. जय श्री महाकाल, जय मां हरसिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव.” इसके साथ उन्होंने अपने पति अश्विन के. वर्मा और कुछ अन्य लोगों को भी टैग किया. साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ‘जय महाकाल’, ‘उज्जैन’, ‘अनुपमा’, ‘दिव्य’, और ‘सावन सोमवर’ लिखा. दंतेवाड़ा में महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश वर्कफ्रंट की बात करें तो रूपाली गांगुली इन दिनों स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल ‘श्रीमयी’ का रीमेक बताया जाता है. इस शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों के रूप में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं. ‘अनुपमा’ की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. बता दें कि रूपाली गांगुली को ‘अनुपमा’ से पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है.

पहलगाम के गुनहगारों का काम तमाम! कौन था मास्टरमाइंड मूसा और बाकी 2 आतंकी, जो हो गए ढेर

नई दिल्ली: संसद में एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सेना ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के मुख्य आतंकियों का काम तमाम कर रही है. सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकी मार गिराए हैं.  इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा हाशिम मूसा उर्फ शाह सुलेमान, अबू हमज़ा और मोहम्मद यासिर शामिल हैं. आइए बताते हैं हाशिम मूसा कितना खतरनाक आतंकी था, जिसे सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. CG News : नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 मवेशियों की मौत, गौ रक्षकों में भारी आक्रोश पाकिस्तानी सेना में ली थी कमांडो ट्रेनिंग सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप  (SSG) में पैरा कमांडो के रूप में ट्रेनिंग ले चुका था. उसके बाद उसने लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू किया. बताया जाता है कि उसने सितंबर 2023 में भारत में प्रवेश किया और फिर से दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकवादी अभियान शुरू किए. गांदरबल में 7 नागरिकों की हत्या का भी आरोपी 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खूनी हमले में 26 लोग मारे गए थे.  सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में हाशिम मूसा की पहचान की थी.  एजेंसियों के मुताबिक, वो कम से कम छह आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. मूसा हाईली ट्रेंड आतंकी था, जिसे जंगलों में रहने और मुश्किल हालात सर्वाइव करने में महारथ हासिल थी. हाशिम की अगुआई में इससे पहले अक्टूबर 2024 में हुए हमलों में गांदरबल में सात नागरिकों की हत्या और बारामूला में चार सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी. एनडीटीवी ने पहलगाम हमले के बाद सबसे पहले लश्कर के कमांडर हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान के पूरे मॉड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा किया था. दंतेवाड़ा में महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश कितना खतरनाक था आतंकी हाशिम मूसा? हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में पैरा कमांडो की ट्रेनिंग ले चुका था.  ट्रेनिंग के बाद उसने लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंकी वारदातों को अंजाम देना शुरू किया हाशिम मूसा को जंगलों में रहने और मुश्किल हालात सर्वाइव करने में महारथ हासिल थी.  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसके ऊपर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.  बताते हैं वह सितंबर 2023 में भारत में घुसा और दक्षिण कश्मीर में आतंकी अभियान शुरू किए. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हाशिम कम से कम छह आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.  अक्टूबर 2024 में गांदरबल में सात नागरिकों की हत्या भी उसी के ग्रुप ने की थी.  मूसा की अगुआई में बारामूला में हुए हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.  मूसा पर 20 लाख का इनाम घोषित था पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाशिम मूसा की तलाश के लिए दक्षिण कश्मीर के जंगलों में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे थे.-जम्मू  कश्मीर पुलिस ने उसके ऊपर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत जिन अन्य आतंकवादियों को मार गिराया है, उनमें अबू हमज़ा और मोहम्मद यासिर शामिल हैं. सुरक्षाबलों को मुठभेड़ की जगह से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. इनमें अमेरिका में बनी कार्बाइन, एक AK-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य हथियार शामिल हैं. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी फिर से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. ऑपरेशन अब भी जारी है. इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा  

दंतेवाड़ा में महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश

दंतेवाड़ा: जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पालनार बाजार के पास एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने के बाद इस घटना ने तूल पकड़ लिया था। अब पुलिस ने इस मामले में अहम खुलासा किया है। कुआकोंडा पुलिस को पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिसमें स्पष्ट रूप से यह उल्लेख है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। CG News : नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 मवेशियों की मौत, गौ रक्षकों में भारी आक्रोश घटना के बाद से पुलिस टीम हर संभव दिशा में जांच में जुटी हुई है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

CG News : नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 मवेशियों की मौत, गौ रक्षकों में भारी आक्रोश

बिलासपुर: बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने 26 गायों को कुचला दिया. 25 मवेशियों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल है. घटना को लेकर गौ रक्षकों में भारी रोष है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग है. UPI यूजर्स ध्यान दें, 1 अगस्त से लागू हो रहे हैं नए नियम, अब बार-बार नहीं चेक कर पाएंगे बैलेंस, और भी बहुत कुछ  जानकारी के मुताबिक, सिलपहरी गांव में अज्ञात वाहन ने सड़क पर घुमंतू  मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि 25 गायों की मौत हो गई. वहीं 1 गाय गंभीर रूप से घायल हुई. घटना की सूचना के बाद गौ रक्षक मौके पर पहुंचे और मवेशियों की लाश को सड़क के किनारे रखा और घायल मवेशी का इलाज करवाया. आक्रोशित गौ रक्षकों ने पुलिस से दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. CM साय ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए मुख्यमंत्री साय ने बैठक में निराश्रित पशुओं की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी ली थी. गोधन विकास से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने निराश्रित एवं लावारिस गौवंश की देखभाल, चारे की उपलब्धता और उनके पुनर्वास के लिए सुनियोजित रणनीति अपनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हाईवे पर पशुओं की उपस्थिति केवल यातायात में बाधा नहीं, बल्कि जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण बनती है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल भी मौजूद थे.

UPI यूजर्स ध्यान दें, 1 अगस्त से लागू हो रहे हैं नए नियम, अब बार-बार नहीं चेक कर पाएंगे बैलेंस, और भी बहुत कुछ

अगर आप UPI यूजर हैं और इसी से ज्यादातर लेनदेन करते हैं तो अलर्ट हो जाएं। 1 अगस्त 2025 से देश में UPI से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में फोनपे, गूगल पे या पेटीएम जैसे ऐप्स से हर रोज पेमेंट करने वालों को ध्यान देने की जरूरत है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI, UPI को और तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए नए नियम ला रही है। बैलेंस चेक करने की लिमिट 1 अगस्त से यूजर्स एक दिन में अपने UPI ऐप से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक कर सकेंगे। बार-बार बैलेंस चेक करने से सर्वर पर दबाव पड़ता है, जिससे ट्रांजेक्शन धीमा हो जाता है। लिंक बैंक अकाउंट्स चेक करने की लिमिट अब सभी यूजर्स किसी एक एक ऐप पर अपने फोन नंबर से जुड़े बैंक खातों को दिन में मैक्सिमम 25 बार ही देख पाएंगे। पेमेंट का स्टेटस चेक करना यूजर किसी लेनदेन के मामले में पेमेंट का स्टेटस दिन में केवल 3 बार ही देख पाएंगे। इन 3 अटेंप्ट में हर बार कम से कम 90 सेकंड का गैप होना चाहिए। ऑटोपे ट्रांजेक्शन के मामले में विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर ऑटोपे (Autopay) ट्रांजेक्शन के लिए निश्चित समय-सीमा होगी। एक दिन में यह टाइमिंग सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे तक और रात 9:30 बजे के बाद होगी। ऑटोपे ट्रांजेक्शन का मतलब है किसी सब्सक्रिप्शन, एसआईपी, ईएमआई, बिल का अमाउंट अपने आप तय वक्त पर कट जाना। चार्जबैक यानी पेमेंट रिवर्सल की लिमिट तय की गई है। अब आप 30 दिन में 10 बार और किसी एक व्यक्ति या एंटिटी से 5 बार ही चार्जबैक मांग सकते हैं। ये बदलाव सभी UPI (Unified Payment Interface) यूजर्स के लिए हैं। लेकिन अगर आप बार-बार बैलेंस या स्टेटस चेक नहीं करते, तो आपके लिए कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। NPCI, UPI को आसान बनाने के लिए नए नियम ला रही है, ताकि अनावश्यक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। हाल के दिनों में, पेमेंट भेजने या हासिल करने में रुकावट और देरी से संबंधित शिकायतें बढ़ी हैं, खासकर अप्रैल और मई 2025 के बीच। NPCI का कहना है कि इसका बड़ा कारण यह है कि कई यूजर्स लगातार बैलेंस चेक करते हैं या किसी पेमेंट का स्टेटस बार-बार मिनटों तक जांचते रहते हैं। इससे सिस्टम पर ज्यादा लोड पड़ता है और लेनदेन की गति प्रभावित होती है।

CM साय ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कवर्धा: छत्तीसगढ़ सरकार ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की। सावन महीने की तीसरे सोमवार यानि आज इसका आयोजन कवर्धा में किया गया है। CM विष्णुदेव साय, डिप्टी CM विजय शर्मा, अरुण साव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह रायपुर से हर-हर महादेव का जय घोष करते हुए रवाना हुए। जहां ऊंचाई से कावड़ियों पर फूल बरसाए। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू, LIVE इससे पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा में कहा, 146 करोड़ से भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। वहां पर आने वाले लोगों के लिए नई सुविधाओं का निर्माण होगा। हम मध्यप्रदेश में भी प्रयास कर रहे हैं कि अमरकंटक में वहां की सरकार हमें जमीन देगी तो कावड़ियों के ठहरने के लिए व्यवस्था की जाएगी। भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलअभिषेक करेंगे सीएम साय, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाएंगे फूल बता दें कि भोरमदेव मंदिर के पास का आने वाले कावड़ियों का अंगूठे अंदाज में स्वागत किया जाएगा। यहां अमरकंटक से लगभग 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त जल चढ़ाने पहुंचते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू, LIVE

दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो गयी है। इस विशेष चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है और ऐसे में यह चर्चा तीन दिन तक चल सकती है। लोकसभा सचिवालय ने सोमवार के अपने एजेंडे में ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष चर्चा’ सूचीबद्ध की है। कहा जा रहा है कि चर्चा के दौरान विपक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोलेंगे। खास बात है कि विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी उपस्थित रहें। AAP सांसद संजय सिंह ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर ‘पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,’ पर कहा, “पी चिदंबरम क्या कह रहे हैं ये वही जानें। सरकार का बयान है कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे और पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है… भारत में सभी आतंकवादी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ रहा है। मैं यह नहीं कह सकता कि चिदंबरम की जानकारी का स्रोत क्या है।

भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलअभिषेक करेंगे सीएम साय, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाएंगे फूल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कवर्धा जिले के भोरमदेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी. मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि सावन का पावन माह चल रहा है. कांवड़ियों के स्वागत और सम्मान में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. बताया कि बड़ी संख्या में भक्त अमरकंटक से जल लेकर भोरमदेव पहुंचते हैं. पिछले साल भी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की थी. Vastu Tips: कर्ज से मिलेगी मुक्ति, पर्याप्त मात्रा में पाएंगे धन; अगर मेन गेट पर लगा ली ये चीजें मुख्यमंत्री साय आज भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी और कांवड़ियों और भोले भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव भी हेलीकॉप्टर से रवाना हुए.  

Vastu Tips: कर्ज से मिलेगी मुक्ति, पर्याप्त मात्रा में पाएंगे धन; अगर मेन गेट पर लगा ली ये चीजें

आपके जीवन में अगर धन-धान्य से जुड़ी परेशानियां चल रही हैं तो इसका कारण घर के मुख्य द्वार का खराब वास्तु भी हो सकता है। घर का मुख्य द्वार वह स्थान है जहां से ऊर्जा और सकारात्मकता घर में प्रवेश करती है। ऐसे में घर के मेन दरवाजे का वास्तु ही अगर खराब हो तो कई कोशिशों के बाद भी आप आर्थिक तंगी से परेशान रह सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको घर के मेन गेट पर ऐसा क्या लगाना चाहिए जिससे आपके जीवन में धन-धान्य और सुख का आगमन होगा। लापता युवक का बाइक मिला, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई तांबे का सूर्य  घर के मेन गेट पर अगर आप तांबे का सूर्य लगा देते हैं तो धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लग जाती हैं। तांबे का सूर्य आपके घर में सकारात्मकता लेकर भी आता है। साथ ही घर के लोगों को आरोग्य की भी प्राप्ति होती है। गणेश जी की मूर्ति  गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। इसलिए अगर आप घर के मुख्य दरवाजे पर भगवान गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं तो जीवन की विघ्न बाधाओं से आपको मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही आप करियर और सामाजिक स्तर पर भी सफलता प्राप्त करते हैं। शमी का पौधा  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शमी का पौधा नकारात्मक शक्तियों को आपके जीवन से दूर रखता है। इसलिए आप घर के मुख्य दरवाजे के पास शमी का पौधा भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर में बरकत आती है और जीवन सुचारु रूप से चलने लगता है। स्वास्तिक का चिह्न मुख्य दरवाजे पर आप स्वास्तिक का चिह्न बनाकर भी लाभ पा सकते हैं। स्वास्तिक का चिह्न घर के दरवाजे पर बनाने से आपके साथ ही परिवार के लोग भी प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होते हैं। Raipur News: गोलबाजार इलाके में लड़कों का उत्पात, चलती कार की छत में बैठकर सिगरेट पीते दिखे न करें ये गलतियां मुख्य दरवाजे के पास आपको कभी भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए और ना ही इस स्थान को अंधकारमय रखना चाहिए। घर के मुख्य दरवाजे पर आपको एक बल्ब जरूर लगाना चाहिए। इसके साथ ही मुख्य दरवाजे के सामने कूड़ादान रखने से भी बचें। हमेशा घर के मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखने की आपको कोशिश करनी चाहिए। मुख्यद्वार पर लगाएं बंदनवार घर के मुख्य दरवाजे पर आपको बंदनवार भी अवश्य लगाना चाहिए, खासकर मांगलिक और धार्मिक मौकों पर आपको ऐसा जरूर करना चाहिए। बंदनवार घर के मुख्यद्वार पर लगाने से सकारात्मकता का संचार घर में होता है और वास्तु से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं।

लापता युवक का बाइक मिला, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई

महासमुंद : पिथौरा थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला युवक अमित चौधरी 25 जुलाई की शाम से लापता है. रविवार को उसकी बाइक जंगल में जली हुई हालत में मिली. युवक को आखिरी बार बस स्टैंड के पास देखा गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, अमित चौधरी निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. वह 24-25 जुलाई की दरमियानी रात अपने घर से करीब 6 बजे शाम को निकला था. इसके बाद उसे अंतिम बार पिथौरा बस स्टैंड के पास एक होटल में देखा गया था. रात करीब 1 बजे उनका मोबाइल नंबर बंद हो गया, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने जब अमित के घर न लौटने की सूचना मिली, तो उनके छोटे भाई अमन चौधरी ने 25 जुलाई को रात 6 बजे स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस को रविवार, 27 जुलाई को सूचना मिली कि पीलवापाली के एक जंगल में एक बाइक जली हुई हालत में पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्टि की कि यह बाइक अमित चौधरी की है. थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा ने बताया कि बाइक की स्थिति संदिग्ध है और इसे जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच करवा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग लगने का कारण क्या था और क्या यह किसी साजिश का हिस्सा है.

अन्य खबरे

सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा
धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश
तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश