Russia Ukraine War: यूक्रेन ने किया पलटवार, रूस पर कर दी घातक ड्रोन स्ट्राइक; मचाई तबाही

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। जंग के बीच हाल के दिनों  में रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर घातक अटैक किए जा रहे थे। इस बीच रूस के हमलों पर यूक्रेन ने भी पलटवार किया है। यूक्रेन ने रूस पर घातक ड्रोन स्ट्राइक की है। यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के स्टावरोपोल क्षेत्र में एक रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण संयंत्र पर हमला किया था। यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस को भारी नुकसान हुआ है। चाइना ओपन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में मिली हार यूक्रेन ने अहम ठिकाने को बनाया निशाना मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संयंत्र में रूस बड़े पैमने पर इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों का उत्पादन करता था। जिसमें रडार, रेडियो नेविगेशन उपकरण और रिमोट कंट्रोल रेडियो उपकरण शामिल हैं। इससे पहले इसी साल जून के महीने में यूक्रेन ने रूस के एयरबेस को निशाना बनाते हुए बड़ा ड्रोन हमला किया था। तब यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया था कि दौरान रूस के 40 से ज्यादा विमानों को नष्ट कर दिया गया। यूक्रेन ने किए हमले इससे पहले दोनों देशों ने एक-दूसरे पर शुक्रवार रात भीषण हवाई हमले किए थे। इन हमलों में दोनों ओर दो-दो नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा था। यूक्रेन ने रूस के रोस्तोव क्षेत्र में ड्रोन हमले किए थे जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी। यह क्षेत्र यूक्रेन सीमा के नजदीक है। स्टावरोपोल, मॉस्को, पेन्जा, ब्रांस्क, क्रीमिया, तुला, ओरलोव, और बेलगोरोद क्षेत्रों में भी ड्रोन हमले किए गए थे। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि उनके सुरक्षा बलों ने कुल 54 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए या निष्क्रिय कर दिए। सिंगर के घर में अचानक लगी मौतों की झड़ी, 2 साल में 3 लोगों ने कहा अलविदा, तीन दिन बाद ही बेटे की मौत ने हिला दी थी जिंदगी रूस ने किया अटैक रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी निप्रो और उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्रों में रॉकेट और ड्रोन से हमला किया था। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भी शुक्रवार को रात भर बमबारी होती रही। खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर बताया था कि हमले में आवासीय इमारतें, स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठान, सड़कें और संचार नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

चाइना ओपन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में मिली हार

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष युगल जोड़ी 26 जुलाई को सेमीफाइनल में मलेशिया की दूसरी वरीयता प्राप्त आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से सीधे गेम में हारकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई। एशियन गेम्स के चैंपियन एक बार फिर दुनिया की दूसरे नंबर की मलेशियाई जोड़ी से हार गए। सात्विक और चिराग को 2022 के वर्ल्ड चैंपियन और दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता आरोन और सोह से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों जोड़ियों के बीच यह 14वीं भिड़ंत थी जिसमें मलेशियाई जोड़ी का दबदबा रहा है। गौरतलब है कि आरोन और सोह ने तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारतीय जोड़ी को हराया था। खराब शॉट के चलते मिली हार चिराग ने कहा कि हमारे पास मौके थे, खासकर दूसरे गेम में। उन्हें लगता है कि वह सही नहीं खेल रहे थे। उन्होंने ऐसे स्ट्रोक खेले थे जो नहीं खेलने चाहिए थे। उन्हें लगता है कि इसी वजह से हम मैच हार गए। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा टूर्नामेंट था, लेकिन दुख की बात है कि उन्हें इस तरह हार का सामना करना पड़ा। उन्हें थोड़ा और रणनीति से खेलना चाहिए था। योजना तो बनाई थी, लेकिन उसे ठीक से लागू नहीं कर पाए। चिराग ने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा। उन्हें लगता है कि हम अब भी अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हमें ऐसे मैच जीतने होंगे। भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में एक अन्य मलेशियाई जोड़ी ओंग यू सिन और टियो ई यी पर कड़े मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। भारतीय जोड़ी के लिए यह सत्र लगातार अच्छे प्रदर्शन का रहा है जो इस साल की शुरुआत में इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।

सिंगर के घर में अचानक लगी मौतों की झड़ी, 2 साल में 3 लोगों ने कहा अलविदा, तीन दिन बाद ही बेटे की मौत ने हिला दी थी जिंदगी

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर बी प्राक की आवाज का जादू भारत के साथ विदेशों में भी खूब चलता है। यही कारण है कि उनके गाने सुपरहिट रहते हैं। अब तक अपने करियर में कई सुपरहिट गानों को आवाज दे चुके सिंगर बी प्राक की जिंदगी काफी मुश्किल रही है। कड़ी मेहनत, खूब लग्न और सच्ची नीयत से शोहरत का खास मुकाम हासिल करने वाले बी प्राक की जिंदगी में भी कभी बेहद मुश्किल दौर आया था। एक दौर ऐसा था जब बी प्राक के घर पर मौत का साया मंडराने लगा था और महज 2 साल के अंदर ही परिवार के 3 लोगों की मौत ने उनकी जिंदगी उथल-पुथल कर दी थी। लेकिन सबसे ज्यादा दुख उन्हें हुआ था बेटे की मौत पर जो महज 3 दिन के बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह गया था। CM साय से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने की मुलाकात इतना भारी बोझ…. बी प्राक ने जब इस दुखद किस्से को सुनाया था तो उनका गला रुंध गया था। रुंधे गले से बी प्राक ने बताया कि जब महज 3 दिन के बच्चे की मौत के बाद उसे उठाया तो इतना बोझ लगा जैसे सारी धरती हाथों में रखी हो। बी प्राक ने बीते दिनों शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इसको लेकर खुलकर बात की थी। बी प्राक ने बताया था कि कोरोना के बाद जब सारी चीजें पटरी पर लौट रही थीं तो हमें भी उम्मीद जगी थी। लेकिन मौत का साया मेरे परिवार पर मंडराने लगा था। 2 साल में परिवार के 3 लोगों ने जिंदगी से हाथ धो लिया। 2021 में सबसे पहले मेरे चाचा की मौत हो गई। इसके बाद उनके पिता ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन दोनों मौतों से उनका परिवार पूरी तरह रीकवर नहीं हुआ था कि उनके बेटे की मौत हो गई। बेटा महज 3 दिन का था और जिंदगी की जंग हार गया। बी प्राक ने बताया था कि मैं अपनी पत्नी को झूठ बोलता रहा और ये बताता रहा कि बेटा आईसीयू में है। लेकिन बेटे की मौत के बाद मैंने जब उसे उठाया तो बहुत बोझिल लगा। 3 दिन के बच्चे का भार आज भी मेरा मन कचोटता है। रिश्वत लेते जेई का वीडियो वायरल, बिजली विभाग ने तत्काल किया निलंबित पत्नी को इस बात की है शिकायत बी प्राक ने ये भी बताया था कि उनकी पत्नी उन्हें आज तक इस बात के लिए माफ नहीं कर पाई कि उन्होंने बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं दिखाया। बी प्राक ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती। मैं ये बात जानता था और उससे झूठ बोलता रहा और अकेले में ही दफना दिया। जब मैं लौटा तो मेरी पत्नी ने मुझसे यही कहा कि दफना आए न बेटे को मुझे आखिरी बार उसका चेहरा भी देखने नहीं दिया। बी प्राक ने बताया था कि उनकी पत्नी आज भी इस बात को लेकर उनसे खफा रहती है। आज बी प्राक बॉलीवुड के सबसे धाकड़ सिंगर्स में से एक बन गए हैं।

CM साय से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने की मुलाकात

रायपुर : CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने मुलाकात की। सीएम साय ने मुलाकात की जानकारी देते बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुखी विज़न को ज़मीन पर उतारने हेतु छत्तीसगढ़ में संचार नेटवर्क के विस्तार और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर सकारात्मक विमर्श हुआ।

रिश्वत लेते जेई का वीडियो वायरल, बिजली विभाग ने तत्काल किया निलंबित

बलरामपुर : जिला मुख्यालय के विद्युत कार्यालय में जेई के पद पर पदस्थ एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बिजली कनेक्शन लगवाने का नाम पर पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले की शिकायत वीडियो के साथ कलेक्टर के जनदर्शन में भी हुई थी, जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जेई शांतनु वर्धन को पद से निलंबित कर दिया है। लगातार बारिश से बिलासा एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी, रायपुर में हुई दिल्ली-बिलासपुर फ्लाइट की लैंडिंग यह वायरल वीडियो ग्राम पंचायत भेंडरी का बताया जा रहा है, जहां विद्युत कनेक्शन लगवाने के नाम पर जेई शांतनु वर्धन पहुंचे हुए थे और उनके साथ एक अन्य कर्मचारी भी था। यहां विद्युत कनेक्शन लगवाने के नाम पर उन्होंने पैसे लिए और जिस ग्रामीण ने यह पैसा दिया था उसने इसका वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया था। इस वीडियो में जेई साहब पैसा गिन रहे हैं साथ में यह भी कह रहे हैं कि मेरे साथ जो यह आदमी बैठा हुआ है इसे भी कुछ दे दीजिएगा। बीजेपी महिला मंडल ने बॉर्डर में तैनात वीर जवानों के लिए 3 लाख 80 हजार रक्षासूत्र भेजे पीड़ित ने इसके शिकायत वीडियो के साथ बलरामपुर कलेक्टर के जनदर्शन में दिया था जिस पर संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो के आधार पर जेई के खिलाफ कार्रवाई तो कर दी है और उसे फिलहाल निलंबित कर दिया है।

लगातार बारिश से बिलासा एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी, रायपुर में हुई दिल्ली-बिलासपुर फ्लाइट की लैंडिंग

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे में बारिश के कारण पानी भरने से दिल्ली-बिलासपुर फ्लाइट को रायपुर डायवर्ट करना पड़ा. यात्रियों को यहीं उतार कर फ्लाइट बिना यात्रियों के दिल्ली वापस गई. इस कारण 40 से अधिक यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी. वहीं रायपुर में उतारे गए यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बीजेपी महिला मंडल ने बॉर्डर में तैनात वीर जवानों के लिए 3 लाख 80 हजार रक्षासूत्र भेजे जानकारी के मुताबिक, एलाइंस एयर की फ्लाइट सुबह दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए 11:10 बजे बिलासपुर पहुंचती है. लेकिन पिछली रात हुई भारी बारिश के कारण बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया, जिसके चलते वहां विमान की लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. ऐसे में पायलट विमान को रायपुर ले गया और वहां करीब दोपहर 12:10 बजे मौजूद 40 से अधिक यात्रियों को उतारकर फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया. रायपुर में उतरे यात्री अपनी निजी व्यवस्था से बिलासपुर पहुंचे, जबकि बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को निराश होकर अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी.

बीजेपी महिला मंडल ने बॉर्डर में तैनात वीर जवानों के लिए 3 लाख 80 हजार रक्षासूत्र भेजे

रायपुर: बीजेपी महिला मंडल द्वारा आज बॉर्डर में तैनात वीर जवानों के लिए 3 लाख 80 हजार रक्षासूत्र भेजे गए है। साथ में शुभकामना संदेश भी भेजे। संदेश में लिखा है कि सैनिक देश के असली हीरो हैं। उनकी निष्ठा, बहादुरी और सेवा को सलाम। हम उनके ऋणी हैं। उनकी सुरक्षा और सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। बीजेपी शंकर नगर मंडल के उपाध्यक्ष दिलीप धनकर ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, बीजेपी की प्रदेश महिला मंडल शालिनी राजपूत , शंकर नगर मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर, संजय कश्यप, सुधीर चौबे, मनीष सेन, डोमेन वर्मा,गणेश निर्मलकर,वीरमणि चौबे,कुलेश्वर धुरंधर,योगेश साहू,कुलविंदर सिंह हूंजन,मीना सेन, वंदना सेन,प्रभात मिश्रा, चंद्रप्रकाश प्रजापति,सब्बीर हुसैन,आर्यन मिश्रा,अनमोल सिन्हा,रवि कश्यप,इरशाद खान,भीम चौधरी,किशन वर्मा, राहुल खेलकर, सुरेश प्रधान, राजेश निषाद, मनोज वर्मा, शक्ति सिंह, मुकेश गोहिल,मोहन के.राय,राजू क्षत्रिय सहित कई महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की। उन्होंने X में बताया, आज अपने गृहग्राम रतनपुर में अपने खेत में रोपाई से पहले स्वयं ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की। किसान होना गर्व की बात है, क्योंकि अन्न पैदा करना केवल काम नहीं, तपस्या है। साइंस, स्पोर्ट्स से लेकर टेक्सटाइल तक, जानें PM मोदी ने ‘मन की बात’ में क्या-क्या कहा? प्रदेश में अब तक 572.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 572.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 916.6 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 297.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 542.6 मि.मी., बलौदाबाजार में 530.1 मि.मी., गरियाबंद में 438.6 मि.मी., महासमुंद में 490.3 मि.मी. और धमतरी में 452.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। वन समिति की आड़ में काफी पाइंट में ऊगाही बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 632.3 मि.मी., मुंगेली में 632.4 मि.मी., रायगढ़ में 742.4 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 825.8 मि.मी., कोरबा में 652.4 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 599.8 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 545.4 मि.मी., सक्ती में 698.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 477.4 मि.मी., कबीरधाम में 429.1 मि.मी., राजनांदगांव में 427.5 मि.मी., बालोद में 538.2 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 664.0 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 418.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 423.6 मि.मी., सूरजपुर में 719.8 मि.मी., जशपुर में 677.0 मि.मी., कोरिया में 643.6 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 609.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 669.4 मि.मी., कोंडागांव में 401.6 मि.मी., नारायणपुर में 506.9 मि.मी., बीजापुर में 721.7 मि.मी., सुकमा में 461.4 मि.मी., कांकेर में 522.1 मि.मी., दंतेवाड़ा में 585.1 मि.मी. और औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

साइंस, स्पोर्ट्स से लेकर टेक्सटाइल तक, जानें PM मोदी ने ‘मन की बात’ में क्या-क्या कहा?

Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड के जरिए लोगों से रूबरू हुए। पीएम मोदी इस मौके पर देश के सामने अपने विचार रखे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ हफ्तों में खेल, विज्ञान या संस्कृति में ऐसा कुछ हुआ है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। हाल ही में शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी की चर्चा हुई। पूरा देश गर्व से भर गया। अगस्त 2023 में जब चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग हुई, तब एक नया माहौल बना। विज्ञान को लेकर बच्चों में एक नई जिज्ञासा जगी। आपने इंस्पायर मानक अभियान का नाम सुना होगा। इसमें हर स्कूल से पांच बच्चे चुने जाते हैं। हर बच्चा एक नया idea लेकर आता है। इससे लाखों बच्चे जुड़ चुके हैं। चंद्रयान 3 की लांचिंग के बाद इसकी संख्या दोगुनी हो गई है। अगले महीने 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे है। इसे मनाने के नए आइडिया मुझे जरूर भेजिएगा। 21वीं सदी के भारत में आज साइंस एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है। कुछ दिन पहले हमारे छात्रों ने इंटरनेशनल केमेस्ट्री ओलंपियाड में मेडल जीते हैं। देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी, इन चारों ने भारत का नाम रोशन किया। मैथ्स की दुनिया में भी भारत ने अपनी पहचान को और मजबूत किया है। ऑस्ट्रेलिया में हुए इंटरनेशल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में हमारे छात्रों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। भारत अब ओलंपिक और ओलंपियाड में आगे बढ़ रहा है। यूनेस्कों ने 12 किलों को दी वर्ल्ड हेरिटेज साइट की मान्यता यूनेस्को ने 12 किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की मान्यता दी है। ये सभी किले ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े हैं। देश के और हिस्सों में भी ऐसे ही अद्भुत किले हैं, जिन्होंने आक्रमण झेले, खराब मौसम की मार झेली, लेकिन आत्मसम्मान को कभी भी झुकने नहीं दिया। राजस्थान का चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ किला, रणथंभौर किला, आमेर किला, जैसलमेर का किला तो विश्व प्रसिद्ध है। कर्नाटका में गुलबर्गा का किला भी बहुत बड़ा है। चित्रदुर्ग के किले की विशालता भी आपको कौतूहल से भर देगी कि उस जमाने में ये किला बना कैसे होगा! उत्तर प्रदेश के बांदा में है, कालिंजर किला। महमूद गजनवी ने कई बार इस किले पर हमला किया और हर बार असफल रहा। बुन्देलखंड में ऐसे कई किले हैं, ग्वालियर, झांसी, दतिया, अजयगढ़, गढ़कुंडार, चंदेरी। ये किले सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं हैं, बल्कि हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि इन किलों की यात्रा करें, अपने इतिहास को जानें। फांसी के समय खुदीराम बोस के चेहरे पर थी मुस्कान आप कल्पना कीजिए, बिल्कुल भोर का वक्त, बिहार का मुजफ्फरपुर शहर, तारीख है, 11 अगस्त 1908 हर गली, हर चौराहा, हर हलचल उस समय जैसे थमी हुई थी। लोगों की आंखों में आंंसू थे, लेकिन दिलों में ज्वाला थी। लोगों ने जेल को घेर रखा था, जहां एक 18 साल का युवक, अंग्रेजों के खिलाफ अपना देश-प्रेम व्यक्त करने की कीमत चुका रहा था। जेल के अंदर, अंग्रेज अफसर, एक युवा को फांसी देने की तैयारी कर रहे थे। उस युवा के चेहरे पर भय नहीं था, बल्कि गर्व से भरा हुआ था। वो गर्व, जो देश के लिए मर-मिटने वालों को होता है। वो वीर, वो साहसी युवा थे, खुदीराम बोस। सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने वो साहस दिखाया, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। तब अखबारों ने भी लिखा था, “खुदीराम बोस जब फांसी के फंदे की ओर बढ़े, तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी”। ऐसे ही अनगिनत बलिदानों के बाद, सदियों की तपस्या के बाद, हमें आजादी मिली थी। देश के दीवानों ने अपने रक्त से आजादी के आंदोलन को सींचा था। तेजी से बढ़ रहा है टेक्सटाइल उद्योग अगस्त का महीना तो क्रांति का महीना है। एक अगस्त को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि होती है। 8 अगस्त को गांधी जी के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत हुई थी। फिर आता है 15 अगस्त, हमारा स्वतंत्रता दिवस, हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, उनसे प्रेरणा पाते हैं। 7 अगस्त, 1905 को एक और क्रांति की शुरुआत हुई थी। स्वदेशी आंदोलन ने स्थानीय उत्पादों और खासकर हैंडलूम को एक नई ऊर्जा दी थी। इसी स्मृति में देश हर साल 7 अगस्त को ‘नेशनल हैंडलूम डे’ मनाता है। इस साल 7 अगस्त को ‘नेशनल हैंडलूम डे’ के 10 साल पूरे हो रहे हैं। जब देश विकसित भारत बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है तो टेक्सटाइल सेक्टर ने बहुत योगदान दिया है। इन 10 सालों में इस सेक्टर ने नई-नई गाथाएं लिखीं। टेक्सटाइल भारत का सिर्फ एक सेक्टर नहीं है। ये हमारी सांस्कृतिक विविधता…

वन समिति की आड़ में काफी पाइंट में ऊगाही

कोरबा। कोरबा वनमंडल द्वारा बालको वन परिक्षेत्र में आकर्षक काफी पाइंट का निर्माण कराया गया है जिससे लोगों को कम दर पर सुविधाजनक मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो सके साथ ही इस क्षेत्र के वन समिति के सदस्य भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके, हालांकि कागज में काफी पाइंट का संचालन दूधीटांगर वन प्रबंधन समिति के सदस्यगण कर रहे हैं लेकिन पर्दे के पीछे इसका संचालन एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा किया गया जा रहा है और वह यहां पर प्रवेश के नाम पर प्रति व्यक्ति 20 रूपए की वसूली के साथ महंगे दरों पर खाद्य सामाग्री की बिक्री कर रहा है। जिले में प्रचूर मात्रा में वन संसाधन है ऐसे में राज्य शासन की मंशा है कि कोरबा को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिल सके इसके लिए बुका, सतरेंगा, बांगो बांध सहित लेमरू क्षेत्र के काफी पाइंट में अनेक मनोरंजन के साधन उपलब्ध करा विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है ताकि दूर-दराज से पहुंचे लोग भी कम दर पर यहां के आकर्षक नजारों को अवलोकन कर सके, लेकिन इसके आड़ में प्रभावशाली लोग अपनी ठेकेदारी चमका रहे हैं। कुछ इसी तरह का वाक्या बालको वन परिक्षेत्र में संचालित काफी पाइंट में देखने को मिल रहा है। कहने को तो इसका संचालन दूधीटांगर वन प्रबंधन समिति के सदस्य कर रहे हंै और इसके लिए परिसर में बोर्ड भी लगाया गया है, लेकिन मौके पर निरीक्षण करने पर समिति के एक भी सदस्य मौजूद नहीं मिले बल्कि प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा रखे गए व्यक्ति ही इसका संचालन कर रहे हैं। यहां पर एक कैंटिन भी संचालित है जहां पर मनमाने ढंग से रकम की वसूली कर खाद्य पदार्थ मुहैया कराया जा रहा है। यहां का नजारा काफी आकर्षक है ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन इसका लाभ वन समिति के ग्रामीणों को मिलने के बजाए कथित रसूकदार व्यक्ति को मिल रहा है। प्रवेश शुल्क के नाम पर वसूली यहां पहुंचे लोगों से 20 रूपए की प्रवेश शुल्क की वसूली की जा रही है लेकिन इसके एवज में जो रसीद दिया जा रहा है उसमें सादे कागज में सिर्फ दूधीटांगर वन समिति के साथ 20 रूपए अंकित है, इसमें किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं, मतलब साफ है कि रसीद में हेराफेरी कर महीने में लाखों की कमाई की जा रही है इसकी जांच-पड़ताल वन विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे हैं। कमरो का किराया मनमाना नियमानुसार यहां निर्मित विश्राम गृह के कमरों की बुकिंग ऑनलाईन होती है लेकिन ऐसा यहां पर नहीें होता है, यहां पर कार्यरत कर्मी प्रभावशाली व्यक्ति के मौखिक निर्देश पर लोगों से मनमाना रकम की वसूली कर रहे हैं। साथ ही युवक-युवतियों को घंटे के हिसाब से रूम उपलब्ध करा रहे है। इसमें रकम की गड़बड़ी हो रही है। खुलेआम मादक पदार्थ की पूर्ति इन दिनों बरसात का मौसम है जहां पर युवकों की अच्छी-खासी भीड़ लगी रहती है। अमूमन प्रतिदिन खुले जगहों के साथ कमरों पर मादक पदार्थ का सेवन युवक-युवतियां कर रहे हैं। इसकी वजह से आए दिन यहां पर मारपीट की घटना के साथ लूटपाट भी हो रही है। लेकिन विश्राम गृह क्षेत्र में किसी प्रकार के सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में बालको वन परिक्षेत्राधिकारी जयंत सरकार के मोबाईल क्रमांक 9302882789 से संपर्क साधा गया। पूरे समय तक मोबाईल की घंटी बजी लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया। इस वजह से उनका पक्ष नहीं मिल सका।

अन्य खबरे

तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश