जशपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

✍️ भागीरथी यादव   NH-43 पर दो ट्रकों की भीषण आमने-सामने टक्कर दोनों चालकों की मौके पर ही मौत, केबिन बने मौत का पिंजरा जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नेशनल हाइवे-43 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। काईकछार के पास दो भारी वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ट्रक चालकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गए। टक्कर के बाद चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। गैस कटर से निकाले गए शव घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से ट्रकों के केबिन काटे गए, तब जाकर दोनों चालकों के शव बाहर निकाले जा सके। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोयला और मक्का से लदे थे ट्रक जानकारी के अनुसार, हादसे में शामिल एक ट्रक कोयला लेकर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक मक्का से लदा हुआ था। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।  

चोरी के जेवर बिना दस्तावेज गिरवी रखना पड़ा भारी

  बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी गिरफ्तार रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के जेवरात को बिना किसी वैध दस्तावेज के गिरवी रखना बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस गंभीर लापरवाही और नियमों की अनदेखी के मामले में महिला फाइनेंस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। परसुराम नगर पुरैना निवासी एक महिला के घर से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात को चोरों ने तेलीबांधा स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा था। हैरानी की बात यह रही कि कंपनी की महिला कर्मचारी ने बिना किसी वैध दस्तावेज के इन जेवरात को स्वीकार कर लिया। पहले ही पकड़े जा चुके हैं चोर पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आशीष नेताम और एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी के जेवरात बजाज फाइनेंस, तेलीबांधा शाखा में गिरवी रखे गए हैं। कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा पीड़िता 4 दिसंबर को स्वास्थ्य कारणों से अपने परिवार के साथ उड़ीसा चली गई थी। 25 दिसंबर की शाम जब वह अपने घर लौटी तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे और कमरे का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और नकद राशि गायब थी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। महिला कर्मचारी की भूमिका उजागर पुलिस जब तेलीबांधा स्थित बजाज फाइनेंस कार्यालय पहुंची तो जांच में पता चला कि कंपनी की महिला कर्मचारी सनोहर जाहां (उम्र 27 वर्ष) ने बिना किसी वैध दस्तावेज के चोरी के जेवरात गिरवी स्वीकार किए थे, जो कानूनन अपराध है। इस लापरवाही और अवैध प्रक्रिया के चलते पुलिस ने सनोहर जाहां को धारा 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी, और भी खुलासों की संभावना फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस तरह की लापरवाही पहले भी तो नहीं की गई और क्या इसमें किसी अन्य की संलिप्तता है।

रायपुर : इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही, चेक-इन किया गया सामान गुम भाजपा नेता दीपक चोइथवानी को झेलनी पड़ी भारी परेशानी, 30 मिनट तक हंगामे के बाद मिला लगेज

रायपुर। इंडिगो एयरलाइन की एक और बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री को भारी असुविधा और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। जयपुर–इंदौर–रायपुर रूट की यात्रा कर रहे तिल्दा-नेवरा भाजपा शहर मंत्री दीपक चोइथवानी का चेक-इन किया गया सामान रायपुर एयरपोर्ट पर गुम हो गया।   बताया जा रहा है कि श्री चोइथवानी जब तय समय से करीब 30 मिनट की देरी से रायपुर पहुंचे, तो उन्हें बैगेज बेल्ट पर अपना सामान नहीं मिला। उन्होंने तुरंत इंडिगो के लगेज कार्यालय में संपर्क किया, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई, क्योंकि गुम हुए बैग में जरूरी कपड़े, महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवश्यक दवाइयां रखी हुई थीं।   30 मिनट तक हंगामा, तब जाकर मिला सामान   यात्री के अनुसार, लगभग 30 मिनट तक बहस और हंगामे के बाद इंडिगो एयरलाइन द्वारा उनका सामान उपलब्ध कराया गया। इस दौरान एयरलाइन स्टाफ का व्यवहार भी उदासीन और गैर-जिम्मेदाराना बताया जा रहा है।   सोशल मीडिया के जरिए उठाई आवाज   घटना से आक्रोशित भाजपा नेता दीपक चोइथवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंडिगो एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हंगामा नहीं किया जाता, तो शायद सामान मिलने में और देर होती।   यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर सवाल   इस घटना ने एक बार फिर एयरलाइंस की बैगेज हैंडलिंग व्यवस्था और यात्रियों के प्रति जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि जरूरी दवाइयों और दस्तावेजों के गुम होने से गंभीर संकट भी खड़ा हो सकता है।   यात्रियों ने मांग की है कि इंडिगो एयरलाइन इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में किसी अन्य यात्री को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े।

बस्तर | माचकोट में वन भूमि पर बेजा कब्जे का बड़ा प्रयास विफल, 10 अतिक्रमणकारी गिरफ्तार

  बस्तर जिले के माचकोट क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। माचकोट रेंज के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक आरएफ–1252 में अतिक्रमणकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर जंगल को नुकसान पहुंचाकर वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, अतिक्रमणकारी बीते कई दिनों से लगातार जंगल को खंडित कर पेड़ों की कटाई में लगे हुए थे। सूचना मिलने पर वन विभाग की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और पेड़ काटते हुए 10 अतिक्रमणकारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सुकमा जिले के निवासी, सामूहिक कब्जे की साजिश पकड़े गए सभी आरोपी सुकमा जिले के छिंदगढ़ क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। आरोप है कि ये लोग संगठित रूप से माचकोट क्षेत्र की वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की मंशा से जंगल को नष्ट कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। कड़ी कानूनी कार्रवाई वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है। मामले में 8 आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला बस्तर के समक्ष तथा 2 नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड, जगदलपुर में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल जगदलपुर भेज दिया गया है, वहीं नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह जगदलपुर में रखा गया है। वन विभाग सख्त, निगरानी बढ़ी इस घटना के बाद वन विभाग ने माचकोट सहित संवेदनशील वन क्षेत्रों में निगरानी और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वन भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

कोरबा | कुसमुंडा क्षेत्र में लापता बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी

✍️ भागीरथी यादव   कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर खम्हरिया निवासी 55 वर्षीय चैतराम यादव का शव कुसमुंडा खदान से सटे बरपाली इलाके में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि चैतराम यादव पिछले 10 से 12 दिनों से लापता थे, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पहले ही पुलिस को दी जा चुकी थी। शनिवार को स्थानीय लोगों ने खोडरी बरपाली से खदान की ओर जाने वाले ऊपरी रास्ते पर एक बुजुर्ग का शव देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कुसमुंडा पुलिस ने शव की पहचान चैतराम यादव के रूप में कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। ठंड से मौत की आशंका प्राथमिक जांच में पुलिस ने ठंड से शरीर अकड़ने के कारण मौत होने की आशंका जताई है। हालांकि, शव की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि मौत हाल ही में हुई है। शव को विकास नगर स्थित अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया है, जहां मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों ने पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी परिजनों के अनुसार, चैतराम यादव अक्सर घर से घूमने निकल जाया करते थे और कुछ समय बाद लौट आते थे। लेकिन इस बार कई दिनों तक वापस नहीं लौटने पर परिवार ने चिंता जताते हुए पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में भी उनकी तलाश की जा रही थी। फोन के जरिए शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। मौके से मिला सामान पुलिस को घटनास्थल के पास से बीड़ी और एक थैला भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का बड़ा बयान: आकांक्षा टोप्पो की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला

✍️ भागीरथी यादव   कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा:    छत्तीसगढ़ की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बहन आकांक्षा टोप्पो को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मैं पुरजोर विरोध करता हूं। आकांक्षा टोप्पो लगातार जनभावनाओं से जुड़े मुद्दे उठाती रही हैं और उन्होंने बिना किसी पक्षपात के हर राजनीतिक दल से सवाल किए हैं। हाल ही में उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री और सीतापुर विधायक से एक दिव्यांग परिवार को उनकी जमीन से बेदखल किए जाने के मामले में सवाल उठाए थे। सवाल पूछने के जवाब में उन्हें हथकड़ी और जेल मिली। यह छत्तीसगढ़ के Gen Z की आवाज़ को दबाने वाली, आलोचना असहिष्णु सरकार का उदाहरण है, जो नए तरीके का फासीवाद थोप रही है। अगर सरकार को आलोचना बर्दाश्त नहीं है तो उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इस्तीफा दे दीजिए, फिर कोई सवाल ही क्यों करेगा? कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना अपराध नहीं है और सरकार को आलोचना से डरने के बजाय जवाबदेह बनना चाहिए।

घायल तेंदुए के रेस्क्यू में वन अधिकारी की बहादुरी, समय रहते टला बड़ा खतरा

✍️ भागीरथी यादव    उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व। अवैध शिकार के फंदे में फंसा एक गंभीर रूप से घायल तेंदुआ यदि समय पर पकड़ा नहीं जाता, तो ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना 25 दिसंबर 2025 की है, जब तौरेंगा बफर क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में तेंदुआ आबादी के बेहद नजदीक देखा गया। दोपहर करीब 2 बजे मिली सूचना के बाद वन विभाग हरकत में आया। सहायक संचालक गोपाल कश्यप के नेतृत्व में एंटी-पोचिंग टीम मौके पर पहुंची। ड्रोन से निगरानी की गई, लेकिन घनी झाड़ियों के कारण तेंदुए की सटीक लोकेशन और मूवमेंट पर नजर रखना मुश्किल हो गया। ड्रोन फुटेज में तेंदुए के गले पर गहरे जख्म के संकेत मिले, जिससे उसकी आक्रामकता का खतरा और बढ़ गया। ग्रामीणों और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एसडीओ गोपाल कश्यप ने बिना देर किए स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने रस्सी का जाल लेकर घायल तेंदुए को काबू में किया। इस दौरान तेंदुए ने उन पर हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन सतर्कता और साहस से स्थिति नियंत्रित कर ली गई। रेस्क्यू के बाद तेंदुए को पिंजरे में रखकर आबादी से दूर तौरेंगा रेस्ट हाउस लाया गया। शाम 8 बजे जंगल सफारी से पहुंचे डॉक्टर जय किशोर जड़िया और उनकी टीम ने उसे बेहोश कर उपचार शुरू किया। जांच में पता चला कि तेंदुए के गले में दो स्टील वायर के फंदे फंसे थे, जो लगभग एक सप्ताह से लगे थे। लंबे समय से घायल रहने के कारण तेंदुआ आसान शिकार की तलाश में गांव की ओर बढ़ रहा था और पहले ही एक कुत्ते का शिकार कर चुका था। उपचार के बाद तेंदुए की हालत में सुधार हुआ और उसे तड़के सुबह 4 बजे जंगल सफारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वन विभाग के अनुसार अवैध शिकार की गतिविधियों के कारण वन्यजीवों और मानव के बीच टकराव बढ़ रहा है। बीते एक सप्ताह में 19 शिकारियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सांभर के शिकार, मोर को कैद में रखने, जंगल में आग लगाने जैसे मामलों में लगातार कार्रवाई हो रही है। कम संसाधनों के बावजूद टाइगर रिजर्व की टीम पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। विभाग ने साफ किया है कि अवैध शिकार से जुड़े इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी  

सोशल मीडिया टिप्पणी विवाद में आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

✍️ भागीरथी यादव   सरगुजा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों को लेकर की गई है। पुलिस के अनुसार, आकांक्षा टोप्पो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से मंत्री और विधायक के खिलाफ अभद्र, अशोभनीय एवं मर्यादाहीन भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो और पोस्ट साझा किए थे, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। सीतापुर थाना पुलिस का कहना है कि आकांक्षा टोप्पो स्वयं को पत्रकार के रूप में प्रस्तुत कर रही थीं, जबकि वह अधिकृत पत्रकार नहीं हैं। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कथित रूप से झूठी और भ्रामक जानकारियां प्रसारित कीं, जिससे आमजन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई और सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ अलग-अलग थानों में इसी तरह के मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वर्तमान प्रकरण में उन्होंने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शासकीय भूमि से जुड़े विषय पर कथित रूप से गलत आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित की थी। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) की धारा 353(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

तखतपुर में पुरानी रंजिश का खूनी अंत: युवक का अपहरण कर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

  तखतपुर। क्षेत्र में पुरानी रंजिश ने एक 20 वर्षीय युवक की जान ले ली। आरोप है कि पाँच युवकों ने साजिशन युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रामकुमार धुरी (20 वर्ष), पिता बेनीराम धुरी, निवासी वार्ड क्रमांक 13, बरेला के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रामकुमार का कुछ युवकों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते 26 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे, पंजाब नेशनल बैंक के पास से आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठाकर अगवा कर लिया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने कार में ही नहीं, बल्कि अन्य स्थानों पर ले जाकर भी रामकुमार के साथ बेरहमी से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे उसके घर के पास छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते में रामकुमार की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक की पीठ और शरीर पर पिटाई के स्पष्ट निशान मौजूद थे, जिससे मारपीट की पुष्टि होती है। इस मामले में तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुनील हंसराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सामान्य मृत्यु का नहीं, बल्कि गंभीर पिटाई के कारण हुई हत्या का प्रतीत होता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। वहीं, इस निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।  

नए साल से पहले रेलवे का झटका

✍️ भागीरथी यादव   आज से ट्रेन किराए में बढ़ोतरी, लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर   नई दिल्ली/बिलासपुर। नए साल की शुरुआत से पहले ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों को महंगाई का झटका दे दिया है। रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करते हुए संशोधित किराया लागू कर दिया है। यह बढ़ोतरी लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों पर लागू होगी। रेलवे के अनुसार, किराया ढांचे को युक्तिसंगत बनाने के उद्देश्य से प्रति किलोमीटर 1 से 2 पैसे की सीमित वृद्धि की गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी मामूली बताई जा रही है, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। बिलासपुर–दिल्ली सफर हुआ महंगा अब बिलासपुर से दिल्ली जैसे लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को स्लीपर कोच में लगभग 26 रुपए जनरल कोच में करीब 13 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। बिलासपुर से दिल्ली के बीच प्रतिदिन और साप्ताहिक मिलाकर 9 से 10 सीधी ट्रेनें चलती हैं, जिनमें राजधानी, संपर्क क्रांति, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस प्रमुख हैं। इन ट्रेनों से रोजाना 5 से 7 हजार यात्री सफर करते हैं। ऐसे में किराए में बढ़ोतरी का असर बड़ी संख्या में यात्रियों पर पड़ेगा। किन शुल्कों में नहीं हुआ बदलाव रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आरक्षण शुल्क सुपरफास्ट अधिभार अन्य सहायक शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा जीएसटी और किराया पूर्णांकन के नियम भी पहले जैसे ही रहेंगे। पहले से बुक टिकट सुरक्षित रेलवे ने राहत देते हुए कहा है कि नया किराया केवल 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा। पहले से बुक किए गए टिकटों पर, चाहे यात्रा की तारीख आगे की ही क्यों न हो, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची को नए दरों के अनुसार अपडेट किया जा रहा है। स्लीपर कोच का संशोधित किराया (दूरी के अनुसार) 0 से 215 किमी – कोई वृद्धि नहीं 216 से 750 किमी – 5 रुपए 751 से 1250 किमी – 10 रुपए 1251 से 1750 किमी – 15 रुपए 1751 से 2250 किमी – 20 रुपए यात्रियों की प्रतिक्रिया यात्रियों का कहना है कि भले ही बढ़ोतरी कम हो, लेकिन पहले से बढ़ती महंगाई के बीच यह बोझ और बढ़ाएगी। खासकर रोजाना लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों पर इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा।  

अन्य खबरे

अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो
कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा
नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन
मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या