खनिज साधन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 अधिकारियों का तबादला

✍️ भागीरथी यादव    रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने खनिज साधन विभाग में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार की ओर से सोमवार को जारी इस आदेश में उप संचालक, खनिज अधिकारी, सहायक खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। उप सचिव श्रीकांत वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार, सभी अधिकारी अब राज्य के अलग-अलग जिलों में नई पदस्थापना पर अपनी सेवाएं देंगे। माना जा रहा है कि यह फेरबदल विभाग की व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से किया गया है। सूत्रों के अनुसार, खनिज विभाग के फील्ड स्तर के कार्यों में तेजी लाने, निगरानी मजबूत करने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।   अधिकारियों को शीघ्र ही अपने-अपने नए कार्यस्थलों में योगदान देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

डॉक्टरों के PG कोटा में कटौती के विरोध में उबाल—कोरबा में सौंपा गया ज्ञापन, 50% कोटा बहाली की मांग तेज

✍️ भागीरथी यादव    कोरबा। छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों के पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोटा को 50% से घटाकर 25% किए जाने के राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ चिकित्सक समाज में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को कोरबा में डॉक्टरों और जनप्रतिनिधियों ने जिलाधीश एवं कार्यपालक दंडाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर कोटा बहाली की मांग उठाई।   ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया कि PG कोटा में कटौती प्रदेश में सेवा दे रहे डॉक्टरों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है, विशेषकर वे डॉक्टर जो पहाड़ी, वनांचल और दुर्गम क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के बीच निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करने वाले इन चिकित्सकों के लिए यह फैसला अन्यायपूर्ण बताया गया।   ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि PG कोटा में कटौती से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर दीर्घकालिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि इससे युवा डॉक्टरों का मनोबल टूटेगा और दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देने की प्रेरणा भी कम होगी।   प्रदर्शनकारियों ने शासन से मांग की कि डॉक्टरों का PG कोटा तत्काल प्रभाव से पुनः 50% बहाल किया जाए, ताकि उनकी भविष्य सुरक्षा, कार्य संतुष्टि और अधिकार संरक्षित रह सकें।   इस दौरान राकेश पंकज, युवा नेता पवन विश्वकर्मा, कमलेश गर्ग, महामंत्री विवेक श्रीवास, ब्लॉक अध्यक्ष रविश यादव और संगठन महामंत्री अमित सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने इस निर्णय को प्रदेश के चिकित्सा तंत्र के लिए हानिकारक बताते हुए सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।  

पत्रकार की कार में सुपारी देकर आग लगाने का मामला: सरपंच ममता डडसेना और सहयोगी रिंकू यादव गिरफ्तार

  ✍️ भागीरथी यादव   बालोद। पत्रकार एवं हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू की कार में सुपारी देकर आग लगाने की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम अंगारी की सरपंच ममता डडसेना और उसके सहयोगी श्यामू उर्फ रिंकू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।   1 दिसंबर की रात बुढ़ापारा वार्ड-20 स्थित साहू के घर में घुसे अज्ञात लोगों ने उनकी कार CG 24 W 7166 को आग के हवाले कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने विशेष टीम गठित की, जिसने जांच के दौरान पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।   पूछताछ में खुलासा हुआ कि सरपंच ममता के पति अश्वनी डडसेना ने जेल से पूरी साजिश रची थी, जबकि ममता और रिंकू यादव ने बाहरी आरोपियों को सुपारी, पैसा और पूरा पता उपलब्ध कराया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद 7 दिसंबर को जेल भेज दिया।    

अभनपुर में बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज़ों से 48 सिम बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

✍️ भागीरथी यादव   अभनपुर। फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे 48 सिम कार्ड बेचकर पुलिस से महीनों तक बचता फिर रहा आरोपी शुभम गुप्ता आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। वार्ड-7 निवासी शुभम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद से वह लगातार फरारी काट रहा था। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर उसकी तलाश तेज की और आज उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है, वहीं पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।

रायपुर में पारिवारिक त्रासदी: पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी दी जान, सुसाइड नोट ने खोली दिल का दर्द

  ✍️ भागीरथी यादव रायपुर। राजधानी रायपुर में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर गहरे भावनात्मक टूटन के चलते खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।   कैसे हुआ दर्दनाक हादसा ह मृतक की पहचान बिहार निवासी राजेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है, जो रायपुर के चंडी नगर (खम्हारडीह) में किराए के मकान में रहता था और वेल्डिंग का काम करता था। पत्नी रेखा गुप्ता के साथ वह कई वर्षों से राजधानी में रह रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय से दांपत्य जीवन में तनाव था, लेकिन इतना बड़ा कदम उठाए जाने की किसी को कल्पना भी नहीं थी। पहले पत्नी की हत्या, फिर रेलवे ट्रैक पर समाप्त की अपनी जिंदगी राजेंद्र ने शनिवार देर रात किसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से निकल गया और सीधे लभांडी रेलवे पटरी पर पहुँचा। वहाँ उसने तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू, तेलीबांधा पुलिस और खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुँची। दोनों जगह पुलिस की मौजूदगी के बीच माहौल बेहद भारी था।   भावनाओं से भरा सुसाइड नोट मिला   राजेंद्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें वह लिखता है—   > “मैं अपनी बीबी और बच्चों के बिना नहीं रह सकता… इसलिए मैं भी आत्महत्या कर रहा हूँ। मेरी मौत के बाद बच्चों को मेरे परिजनों के पास पहुँचा दिया जाए।”   सुसाइड नोट का यह भावनात्मक और दर्दभरा ज़िक्र मामले को और भी मार्मिक बना देता है। दो मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़ इस दंपत्ति के दो छोटे बच्चे हैं, जिन पर अचानक से अनाथ होने का दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस बच्चों को सुरक्षित रखकर परिजनों से संपर्क कर रही है। इलाके में पसरा मातम, जांच जारी घटना की जानकारी फैलते ही चंडी नगर और आसपास के इलाकों में मातम जैसा माहौल बन गया। पड़ोसी भी सदमे में हैं कि एक परिवार देखते ही देखते कैसे बिखर गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

जांजगीर-चांपा में अवैध खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार, औचक जांच में पाँच वाहन जब्त — अब तक 76 प्रकरण दर्ज

✍️ भागीरथी यादव   जांजगीर-चांपा। जिले में तेजी से बढ़ रही अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग और उड़नदस्ता दल ने बम्हनीडीह, पुछेली, बिर्रा, कनस्दा, हथनेवरा और पीथमपुर क्षेत्रों में संयुक्त औचक जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त पाँच वाहनों को धरदबोचा गया। इनमें ग्राम पुछेली से एक ट्रैक्टर, पीथमपुर से एक हाईवा, कनस्दा से एक ट्रैक्टर तथा बम्हनीडीह क्षेत्र से दो हाईवा शामिल हैं। सभी वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस रक्षित केंद्र और संबंधित थानों में सुरक्षित रखवाया गया है।   जिला खनिज अधिकारी अनिल कुमार साहू ने बताया कि जिले में अब तक अवैध खनन संबंधी कुल 76 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 66 अवैध परिवहन, 6 अवैध उत्खनन और 4 अवैध भंडारण के मामले शामिल हैं। इन कार्रवाइयों के तहत 24,65,550 रुपये की शास्ति राशि वसूलकर खनिज मद में जमा की गई है।   उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध खनन एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जब्त वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अवैध गतिविधि पाए जाने पर सीधे न्यायालयीन परिवाद दर्ज किए जाएंगे।   कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स और खनिज अमला पूरे जिले में लगातार गश्त कर रहा है। प्रशासन ने दोटूक कहा है कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एनटीपीसी कॉलोनी के अंदर मुख्य द्वार के पास दो बाइक की हल्की भिड़ंत, एक व्यक्ति बेहोश, मौके पर जुटी भीड़

✍️ भागीरथी यादव    कोरबा। दर्री एनटीपीसी कॉलोनी के अंदर मुख्य द्वार के पास आज दोपहर दो दोपहिया वाहनों की हल्की टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान एक व्यक्ति बेहोश होकर कॉलोनी के अंदर ही सड़क पर गिर पड़ा। हादसा देखते ही आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और लोगों ने मिलकर घायल को तुरंत एनटीपीसी हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक दोनों वाहन तेज रफ़्तार में नहीं थे। कॉलोनी के अंदर मोड़ पर अचानक सामने आने से यह हल्की टक्कर हुई। घटना में किसी भी वाहन को नुकसान नहीं हुआ है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

तुलसी तिल्दा में सिंधी समाज की आवंटित भूमि पर विवाद जारी, प्रशासन जल्द करेगा सीमांकन।

तिल्दा नेवरा।   तुलसी तिल्दा में सिंधी समाज को जारी जमीन पर जबरन किया जा रहा विवाद, समाज ने दी जानकारी।   ग्राम पंचायत तुलसी तिल्दा-नेवरा मे सिंधी समाज तिल्दा-नेवरा क़ी मांग पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश ओबघेल से बलौदा बाजार मे भेंट कर माँगा गया था व श्री हिंगलाज माता परिसर बनाने हेतु 22 मार्च 2023 मे मांग किया गया था। जिसे तत्कालीन कांग्रेस शासन द्वारा ग्राम पंचायत तुलसी के साथ सभी आवश्यक शासकीय विभागों से एनओसी प्राप्त क़ी गयी तत्पश्चात तहसील मे जमा किया गया सभी औपचारिक पूर्ण करने के बाद तहसील एवं अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व)के द्वारा शासन को प्रकरण बना कर भेजा गया शासन के द्वारा 6/10/2023 को खसरा नंबर 469/1 क़ी भूमि मे से 1.675 हेक्टेयर भूमि पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा के नाम से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क पटाने के शर्त पर आबंटित क़ी गयी । शासन बदलने के बाद प्रकरणओ को पुनर अवलोकन करवाया गया प्रकरण को सही मांग माने जाने पर जिलाधीश कार्यालय के द्वारा शासन को 15/7/2024 को पत्र लिखकर पूज्य सिंधी पंचायत से राशि पटवाने क़ी अनुमति मांगी गयी, शासन द्वारा 9 दिसंबर 2024 को मंत्रालय राजस्व विभाग ने कलेक्टर कार्यालय को आदेश दिया क़ी पूज्य सिंधी पंचायत क़ी डिमांड नोट जारी कर एक मुश्त शुल्क पटवाकर 1.1675 हक्टेयर पूज्य सिंधी पंचायत के नाम से राजस्व अभीलेख मे दर्ज किया जाए, लेकिन केस न्यायलय मे होने के कारण डिमांड नोट को जारी नहीं किया जा सका,   माननीय न्यायलय मे 10 महीने मे सुनवाई के पश्चात् फैसला पूज्य सिंधी पंचायत के पक्ष मे आया दिनांक 8/10/2025 को माननीय न्यायलय ने पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा के पक्ष मे फैसला सुनाकर प्रकरण समाप्त किया।   तत्पश्चात 10/10/2025 को अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) द्वारा कुल राशि 56,73,122 रुपए राशि के 6 चालान पटाने के लिए पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा को आदेशित किया, उक्त पूरी राशि दिनांक 13/10/2025 को जमा कर चालान क़ी कॉपी अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय मे जमा क़ी गयी, तत्पश्चात अनुविभागिय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा ग्राम तुलसी पटवारी हल्का नंबर 17 के खसरा नंबर 469/1 क़ी भूमि मे से 1.675 हेक्टेयर भूमि पूज्य सिंधी पंचायत के नाम से दर्ज करने का आदेश दिया।   आज नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने बताया कि इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा जबरन विवाद की स्थिति पैदा की जा रही है, जमीन का जल्द सीमांकन कराया जाएगा।

भारत की ऑटो रिटेल इंडस्ट्री में नवंबर में 2.14% की स्थिर वृद्धि, एसयूवी सेगमेंट बना बाजार की धड़कन

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक भारत की ऑटो रिटेल इंडस्ट्री ने नवंबर 2025 में स्थिर और सकारात्मक प्रदर्शन दर्ज किया है। कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 2.14% बढ़कर 33,00,832 यूनिट पहुंच गई। फेस्टिव सीजन के बाद भी ग्राहकों की मांग बनी रही, जबकि जीएसटी 2.0 सुधार के बाद कीमतों में कमी ने बाजार की रफ्तार बनाए रखी।   यात्री वाहन सेगमेंट में मजबूती, मारुति फिर नंबर-1   बेहतर मॉडल उपलब्धता और कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ी मांग ने यात्री वाहन बाजार को मजबूत बनाया।   मारुति सुजुकी ने 39.4% मार्केट शेयर के साथ अपनी बादशाहत कायम रखी।   महिंद्रा 13.7% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।   टाटा मोटर्स 13.2% हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।     यात्री वाहनों की इन्वेंट्री भी एक महीने पहले के 53–55 दिन से घटकर 44–46 दिन पर आ गई, जो बाजार में बढ़ रहे उपभोक्ता विश्वास का संकेत है।   टू-व्हीलर सेगमेंट में 19% की बड़ी गिरावट   नवंबर में टू-व्हीलर की खुदरा बिक्री 19.16% गिरकर 25.46 लाख यूनिट रह गई। सालाना आधार पर भी इस कैटगरी में 3.10% की गिरावट दर्ज हुई।   फाडा अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर के अनुसार,   अक्टूबर के फेस्टिव सीजन में ही ग्राहकों द्वारा अग्रिम खरीदारी   फसलों के भुगतान में देरी   लोकप्रिय मॉडलों की असमान सप्लाई इन सभी कारणों से बिक्री प्रभावित हुई है।     हालांकि, शादी के सीजन और जीएसटी दरों में कमी के चलते डीलरशिप्स पर ग्राहकों की आवाजाही अभी भी बेहतर बनी हुई है।   थ्री-व्हीलर बिक्री में जबरदस्त उछाल   थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने नवंबर में शानदार प्रदर्शन किया—   मासिक आधार पर 3.42% की बढ़ोतरी   सालाना आधार पर 23.67% की बड़ी छलांग यह वृद्धि ई-रिक्शा और ई-कार्ट की बढ़ती लोकप्रियता से संचालित रही।     कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मिश्रित रुझान   नवंबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री मिश्रित रही।   लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में गिरावट   हेवी कमर्शियल व्हीकल (HCV) की बिक्री इसके विपरीत बढ़ी —   मासिक आधार पर 3.28%   सालाना आधार पर 17.61% की वृद्धि   कुल बिक्री: 28,659 यूनिट  

अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई दो स्थानों से कुल 362 बोरी धान जब्त, तस्करों में हड़कंप

✍️ भागीरथी यादव    बलरामपुर, 08 दिसंबर 2025। समर्थन मूल्य खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने जिला प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर की गई बड़ी कार्रवाई में कुल 362 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। कार्रवाइयों के बाद पूरे क्षेत्र में अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप है।   रेवतपुर में 300 बोरी धान से भरी आयशर गाड़ी पकड़ी   अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजपुर के नेतृत्व में राजस्व अमले ने अंबिकापुर से धंधापुर समिति की ओर जा रही आयशर वाहन को पीछा करते हुए रेवतपुर गांव में पकड़ा। वाहन में लगभग 300 बोरी अवैध धान लदा हुआ था। प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही वाहन को जब्त कर थाना राजपुर के सुपुर्द कर दिया। धनवार जंगल में 7 किमी पीछा कर पिकअप पकड़ी, 62 बोरी धान बरामद   इसी दौरान वाड्रफनगर अनुभाग में गुप्त सूचना पर बनी संयुक्त टीम ने ग्राम धनवार के जंगल क्षेत्र में अवैध धान परिवहन कर रही एक पिकअप वाहन का पीछा किया। करीब 7 किलोमीटर तक चली पीछा–पकड़ कार्रवाई के बाद टीम ने वाहन को रोकने में सफलता पाई। जांच में पिकअप से 62 बोरी अवैध धान बरामद हुई। वाहन को जब्त कर थाना वाड्रफनगर में जमा कराया गया है।   अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर, प्रशासन ने की अपील   जिला प्रशासन ने साफ किया है कि समर्थन मूल्य खरीदी को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध परिवहन, संग्रहण या खपाने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।   प्रशासन ने किसानों और आम नागरिकों से भी अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि खरीदी व्यवस्था पारदर्शी, सुरक्षित और सुचारू बनी रहे।

अन्य खबरे

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा
प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज
पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा
अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में
कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश