गौरव पथ निर्माण में लापरवाही पर नपा सख्त, ठेकेदार को नोटिस — भक्त माता कर्मा चौक निर्माण का शुभारंभ
मुंगेली // नगर पालिका क्षेत्र में गौरव पथ निर्माण की धीमी रफ्तार और गुणवत्ता संबंधी शिकायतों पर नपा अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने सख्त रुख अपनाते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण में पाया गया कि ठेकेदार ने समय-सीमा और अनुबंध शर्तों का पालन नहीं किया। अध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि “गौरव पथ शहर की प्रतिष्ठा है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जरूरत पड़ी तो अनुबंध रद्द किया जाएगा।” निर्माण कार्य की रोजाना निगरानी के लिए नगर पालिका ने एक विशेष समिति का गठन भी कर दिया है। कार्रवाई के दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री संजय यादव, पार्षद सूरज यादव और इंजीनियर नेमीचंद वर्मा मौजूद रहे। इधर, नवागढ़ मोड़ पर प्रस्तावित भक्त माता कर्मा चौक के निर्माण को भी गति मिल गई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के शिलान्यास के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शनिवार को कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने ठेकेदार उत्कर्ष साहू को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चौक नगर की पहचान है, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इस मौके पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिकजन और इंजीनियरिंग टीम उपस्थित रही। भक्त माता कर्मा चौक बनने से क्षेत्र को नया एवं आकर्षक स्वरूप मिलेगा।
कोरबा कुसमुंडा में रोजगार को लेकर बवाल, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता हिरासत में
पश्चिम क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों को निजी कंपनियों में प्राथमिकता से रोजगार देने की मांग को लेकर शनिवार सुबह छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का बड़ा आंदोलन शुरू होते ही पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर कुसमुंडा थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ जारी है। संगठन ने आरोप लगाया कि एसईसीएल खदान में कार्यरत नीलकंठ कंपनी सहित अन्य निजी कंपनियों ने स्थानीय युवाओं को नौकरी देने का आश्वासन दिया, लेकिन न तो पुलिस सत्यापन किया गया और न ही सूचीबद्ध स्थानीय वाहन चालकों को नियुक्त किया गया। इसके उलट बाहरी राज्यों के लोगों को भर्ती किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भारी रोष है। योजना के तहत गेट जाम करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही रोक कर हिरासत में ले लिया। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर की गई कार्रवाई को संगठन ने ‘अलोकतांत्रिक’ बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि स्थानीयों के रोजगार पर ठोस निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक होगा। कुसमुंडा थाने के बाहर अब संगठन के अन्य सदस्य भी जुटने लगे हैं, और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
करगी रोड कोटा में विकास का नया अध्याय : तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों में उत्साह
बिलासपुर/कोटा :- करगी रोड कोटा नगर पंचायत क्षेत्र में आज विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन बहुचर्चित परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया, जिसके बाद पूरे इलाके में विकास की नई उम्मीदें जाग उठी हैं। सबसे पहले वार्ड 6 में लगभग 17.96 लाख रुपये की लागत से बनने वाले व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन हुआ। इस परिसर के निर्माण से स्थानीय रोजगार और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वार्ड 7 में 12.08 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से आरसीसी नाली निर्माण की शुरुआत की गई, जिससे क्षेत्र की जल निकासी समस्या का स्थायी समाधान होने की संभावना है। वहीं वार्ड 3 में सांसद निधि से 5 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया, जो सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक, पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने इन परियोजनाओं को लंबे समय से प्रतीक्षित बताते हुए खुशी व्यक्त की और उम्मीद जताई कि इससे कोटा क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
**डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस की श्रद्धांजलि सभा
संविधान की रक्षा का लिया संकल्प** बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) ने 6 दिसंबर को अम्बेडकर चौक में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और नागरिक जुटे और अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का संपूर्ण जीवन सामाजिक अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और समानता की स्थापना को समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षा, कानून और राजनीति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से राष्ट्र को नई दिशा दी। ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि अंबेडकर ने सिर्फ राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और बराबरी के अधिकारों के लिए भी आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने आरक्षण को सामाजिक सशक्तिकरण का प्रभावी माध्यम बनाकर देश के वंचित वर्गों को नई पहचान दी। कार्यक्रम में ज़फ़र अली और हरीश तिवारी ने अंबेडकर के जीवन, संघर्ष, बौद्ध धर्म दीक्षा और उनके संवैधानिक योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाली प्रवृत्तियों के विरुद्ध संविधान सबसे मजबूत प्रहरी है। सभा में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने अंबेडकर के विचारों, संविधान के मूल्यों और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे।
आदिवासी–गरीब परिवारों से लाखों की ठगी : कांग्रेस का मोर्चा, कलेक्टर–एसपी को ज्ञापन
एमसीबी। जिले में “राधा स्वामी संगठन” और कंप्यूटर सेंटर के नाम पर सैकड़ों आदिवासी, गरीब और बेरोजगार परिवारों से लाखों रुपये की ठगी के खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा के नेतृत्व में पीड़ितों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए मनेंद्रगढ़ थाने में FIR दर्ज कर ली है। पीड़ितों के अनुसार आरोपी एम.डी. आलम कंप्यूटर सेंटर चलाकर भरोसा जीतता रहा और “40% डिस्काउंट” के लालच में वाहन, कंप्यूटर, स्वास्थ्य कार्ड और कन्या विवाह सामग्री दिलाने का झांसा देता था। 60% राशि अग्रिम लेकर रसीदें देता रहा, लेकिन अचानक कार्यालय बंद कर फरार हो गया। कई परिवारों ने कर्ज लेकर पैसा जमा किया था और अब भारी आर्थिक संकट में हैं। सौरव मिश्रा ने इसे गरीब और आदिवासी समुदाय के साथ बड़ा अन्याय बताया। उन्होंने आरोपी की संपत्ति व बैंक खातों की जांच कर पीड़ितों की रकम वापस दिलाने की मांग की। उनका कहना है— “करीब 300 परिवार ठगी के शिकार हुए हैं। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, संघर्ष जारीरहेगा।”
*गरीबों का आशियाना उजाड़ना अन्याय : अनिल यादव
लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को यादव समाज का मजबूत समर्थन, 16वें दिन जनसैलाब** बिलासपुर। लिंगियाडीह बचाओ सर्वदलीय धरना आंदोलन अपने 16वें दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। दुर्गानगर और चौक क्षेत्र के 113 परिवारों को उजाड़ने की प्रस्तावित कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएँ, पुरुष और बच्चे रोजाना की तरह गुरुवार को भी धरना स्थल पर जुटे रहे। हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रशासनिक निर्णय के खिलाफ एकजुटता दिखा रहे हैं। धरना स्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि वे पिछले करीब 50 वर्षों से इस क्षेत्र में निवासरत हैं, फिर भी नगर निगम उन्हें हटाकर गार्डन और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण करने की तैयारी में है। यह परिवार कई वर्षों से संपत्तिकर और अन्य करों का नियमित भुगतान करते रहे हैं। इतना ही नहीं, इन्हें राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा और जोन-7 के अंतर्गत 10 रुपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से प्रीमियम जमा कर रसीदें भी दी गईं, बावजूद इसके बेदखली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन का यह कदम शासन के स्पष्ट नियमों के विपरीत है, जिसमें साफ कहा गया है कि जिस स्थान पर नागरिक निवासरत हैं, वहीं उन्हें पट्टा दिया जाना चाहिए। धरना स्थल पर उपस्थित लोगों ने यह भी याद दिलाया कि पिछली बार रामनगर, श्यामनगर और चिंगराजपारा में सड़क–नाली निर्माण के नाम पर सैकड़ों मकान तोड़े गए थे। अब दुर्गानगर के साथ मोपका, चिल्हांटी, चिंगराजपारा, बहतराई, खमतराई, बिरकोना और मंगला में तोड़फोड़ की चर्चाओं ने माहौल में तनाव और भय पैदा कर दिया है। इस बीच आज यादव समाज ने आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष अनिल यादव, आकाश यादव (मोपका), अमित यादव (त्रिफरा) सहित अन्य वक्ताओं ने कहा— > “गरीबों का आशियाना उजाड़ना किसी भी स्थिति में न्यायसंगत नहीं है। यदि प्रशासन विकास चाहता है तो पहले प्रभावित परिवारों का समुचित पुनर्वास सुनिश्चित करे।” यादव समाज के समर्थन में जुटने वालों में अनिल यादव, आकाश यादव, अमित यादव, सुखराम यादव, विक्की यादव, भोलाराम यादव, दीपक यादव, मंगल यादव, दिलीप यादव, विनोद यादव, घुरऊ राम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। इसके अतिरिक्त आज धरना स्थल पर शांति साहू, सरिता साहू, लक्ष्मीन साहू, सतरूपा साहू, पूर्णिमा साहू, विद्या साहू, शिवा साहू, सीता साहू सहित अनेक महिलाओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। साथ ही साखन लाल, पवनदास मानिकपुरी, चिंटू मानिकपुरी, श्रवण, प्रशांत मिश्रा, चतुर सिंह, रीता देवांगन, लक्ष्मी सिंह, यशोदा पाटिल, पिंकी गुप्ता, सचिन कश्यप, ओम प्रकाश सूर्या, दुर्गा कुर्रे, प्रमिला मानिकपुरी, सोनबाई ठाकुर, शिवकुमारी देवांगन, मधु यादव सहित विविध समुदायों के लोग भी आंदोलन के समर्थन में डटे रहे। धरना स्थल पर बढ़ती भीड़ यह संदेश दे रही है कि यदि प्रशासन जल्द समाधान नहीं निकालता, तो विरोध और तेज़ हो सकता है।
चिरमिरी की बेटी भूमिका सोनी ने राजधानी रायपुर में चमकाया नाम
यक्षगान नृत्य से जीता दर्शकों का दिल चिरमिरी। एमसीबी/नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत पौड़ी मालवीय नगर की प्रतिभाशाली बेटी भूमिका सोनी, पिता जयंत सोनी, ने राजधानी रायपुर में अपने शानदार नृत्य प्रदर्शन से चिरमिरी का नाम रोशन किया। राजधानी रायपुर स्थित राजभवन के छत्तीसगढ़ पवेलियन में “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तराखंड, लक्षद्वीप और पुदुच्चेरी के स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए गए। इस गरिमामयी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका सहित विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस विशेष अवसर पर अमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन की छात्रा भूमिका सोनी ने कर्नाटक के प्रसिद्ध पारंपरिक लोकनृत्य यक्षगान की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी सशक्त, अभिव्यक्तिपूर्ण और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भूमिका की प्रस्तुति ने न केवल कर्नाटक की सांस्कृतिक धरोहर को खूबसूरती से प्रदर्शित किया, बल्कि “एकता में विविधता” की भावना को भी जीवंत किया। उनके प्रदर्शन की जमकर सराहना हुई और चिरमिरी के लोगों में गर्व की लहर दौड़ गई। भूमिका सोनी का यह शानदार प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि कला न सीमाओं की मोहताज है, न अवसरों की—प्रतिभा जहाँ भी होती है, अपनी चमक दिखाती है। —
दुर्ग: सूदखोर गैंग पर बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड कर्मचारी से 10 लाख की जबरन वसूली — तीन गिरफ्तार
दुर्ग। जिले में सूदखोरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। थाना भिलाई भट्टी क्षेत्र में सेवानिवृत्त कर्मचारी से ब्याज के नाम पर जबरन 10 लाख रुपये वसूलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों—ओमप्रकाश, प्रदीप नायक और एम. कृष्णा रेड्डी—को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसने 3 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसकी पूरी राशि वह ब्याज सहित चुका चुका था। इसके बावजूद आरोपी चेक और एग्रीमेंट वापस नहीं कर रहे थे। मामला तब बिगड़ा जब पीड़ित 30 नवंबर को रिटायर हुआ और 3 दिसंबर को बैंक पहुंचा। वहां आरोपियों ने पति-पत्नी को धमकाकर और गाली-गलौज कर RTGS के जरिए 9 लाख रुपये और 1 लाख रुपये नगद—कुल 10 लाख रुपये जबरन ट्रांसफर करा लिए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी संगठित रूप से सूदखोरी का नेटवर्क चलाते थे। छापेमारी में पीड़ित के कोरे चेक और एग्रीमेंट दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इंडिगो की उड़ान सेवाएँ पटरी से उतरीं, देशभर में हज़ारों यात्री बेहाल
✍️ भागीरथी यादव शनिवार को भी इंडिगो एयरलाइंस की अव्यवस्था जारी रही, जिसके चलते देशभर के एयरपोर्टों पर हज़ारों यात्री घंटों फंसे रहे। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और गुवाहाटी जैसे प्रमुख हवाईअड्डों पर लंबी कतारें और भीड़ ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इंडिगो ने शनिवार सुबह तक 109 उड़ानें रद्द कीं। केवल दिल्ली एयरपोर्ट पर ही 106 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि हैदराबाद से 69 उड़ानों के रद्द होने की पुष्टि हुई। पूर्वोत्तर में स्थिति और खराब रही—गुवाहाटी एयरपोर्ट पर यात्रियों को बिना सूचना घंटों इंतज़ार करना पड़ा। कई यात्रियों ने शिकायत की कि री-शेड्यूल की गई उड़ानें भी अंतिम समय पर रद्द कर दी गईं, जिससे परिवारों और कनेक्टिंग यात्रियों को भारी परेशानी हुई। इस व्यापक अव्यवस्था के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय सक्रिय हुआ है। मंत्रालय ने इंडिगो को तात्कालिक सुधार उपाय लागू करने का आदेश दिया है। रद्द उड़ानों पर ऑटोमैटिक फुल रिफंड, फंसे यात्रियों के लिए होटल ठहराव, वरिष्ठ नागरिकों को लाउंज एक्सेस, तथा देर से चल रही उड़ानों के लिए स्नैक्स व जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने बताया कि उड़ान संचालन आधी रात तक स्थिर होने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
मुख्यमंत्री के निवास में हल्बा-हल्बी समाज का प्रतिनिधिमण्डल, दो बड़े आयोजनों के लिए दिया आमंत्रण
✍️ भागीरथी यादव राजधानी रायपुर में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ हल्बा-हल्बी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट कर समाज के आगामी दो महत्वपूर्ण आयोजनों की जानकारी दी और मुख्यमंत्री को सादर आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि समाज द्वारा 27 दिसंबर 2025 को दुर्ग के पुलगांव में समाजिक सम्मेलन एवं शक्ति दिवस, तथा 20 जनवरी 2026 को रायपुर में क्रांतिकारी अमर शहीद गेंद सिंह जी के 201वीं शहादत दिवस का आयोजन किया जा रहा है। दोनों कार्यक्रम समाज की सांस्कृतिक धरोहर, इतिहास और एकता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समाज के आमंत्रण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हल्बा-हल्बी समाज की सांस्कृतिक विरासत, वीरता और प्रेरणादायी इतिहास पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने समाज के प्रयासों की सराहना की और दोनों आयोजनों के सफल एवं भव्य आयोजन की शुभकामनाएँ दीं। भेंट के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्यों—श्री महेश गागड़ा, डॉ. देवेंद्र महला, श्री गिरिवर ठाकुर, श्री हृदय राम कोसमा, श्री मिथीर राम सलेंद्र सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। हल्बा-हल्बी समाज के इन कार्यक्रमों को प्रदेश की सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूती देने वाली पहल के रूप में देखा जा रहा है।















