बीजापुर में नक्सलवाद को बड़ा झटका, 52 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, ₹1.45 करोड़ के इनामी शामिल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी और निर्णायक सफलता सामने आई है। जिले में कुल 52 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली पुना मार्गेम योजना के तहत समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। सुरक्षाबलों के सामने छोड़ी हिंसा की राह आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष नक्सली विचारधारा और हिंसक गतिविधियों से पूरी तरह दूरी बनाने की घोषणा की। खास बात यह है कि आत्मसमर्पण करने वालों में बड़े कैडर के माओवादी भी शामिल हैं, जिन पर कुल मिलाकर 1 करोड़ 45 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ‘टारगेट 2026’ की ओर बड़ा कदम इस सामूहिक आत्मसमर्पण को टारगेट 2026 से पहले नक्सल संगठन के कमजोर पड़ने का संकेत माना जा रहा है। लगातार चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन और विकास आधारित योजनाओं से नक्सली संगठन सिमटता नजर आ रहा है। एसपी जितेंद्र यादव ने गिनाई सफलता की वजह बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस के सतत प्रयास, प्रभावी एंटी नक्सल रणनीति और सरकार की पुनर्वास योजनाओं के चलते यह बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का पुनर्वास सरकार की नीति के तहत किया जाएगा, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में मजबूत संकेत एक साथ 52 नक्सलियों का आत्मसमर्पण न केवल सुरक्षाबलों की रणनीतिक जीत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब नक्सली हिंसा के बजाय विकास और शांति का रास्ता चुनने लगे हैं। यह घटना नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है।
शहर में ऑनलाइन हथियार बिक्री पर पुलिस का शिकंजा, वेयरहाउसों में चला सघन जांच अभियान
शहर में ऑनलाइन माध्यम से अवैध हथियारों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत ई-कॉमर्स कंपनियों के वेयरहाउसों में अचानक दबिश देकर गहन निरीक्षण किया गया, जिससे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ा संदेश गया है। Amazon-Flipkart सहित बड़े ई-कॉमर्स वेयरहाउस जांच के घेरे में पुलिस टीम ने Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit और Blue Dart जैसे प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के वेयरहाउसों में पहुंचकर पैकेट-टू-पैकेट जांच की। इस दौरान वेयरहाउस प्रबंधन को वैध और प्रतिबंधित सामग्री के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए तथा नियमों के पालन की सख्त चेतावनी भी दी गई। जांच में बरामद हुए धारदार चाकू औचक निरीक्षण के दौरान कई शिपमेंट बॉक्सों में धारदार चाकू पाए गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संदिग्ध सामग्रियों को तत्काल जब्त कर लिया और संबंधित वेयरहाउस प्रबंधकों से पूछताछ की। ऑनलाइन हथियार बिक्री पर जीरो टॉलरेंस पुलिस अधिकारियों ने दो टूक कहा कि किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से धारदार हथियारों की बिक्री और डिलीवरी पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों, वेयरहाउस और डिलीवरी एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वेयरहाउस प्रबंधकों को सख्त निर्देश पुलिस ने सभी वेयरहाउस मैनेजरों को भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरतने की कड़ी हिदायत दी है। साथ ही किसी भी संदिग्ध पार्सल या सामग्री की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस का यह अभियान न केवल ऑनलाइन अपराधों पर लगाम कसने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का स्पष्ट संकेत भी देता है।
बिलासपुर | न्यायिक प्रशासन में बड़ा फेरबदल
✍️ भागीरथी यादव छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने न्यायिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं संतुलित बनाने की दिशा में बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ जिला न्यायाधीशों और सिविल जजों के तबादलों को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। यह कदम न्यायिक कार्यों के सुचारू संचालन और प्रशासनिक मजबूती को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हायर ज्यूडिशियल सर्विस में बदलाव हाई कोर्ट के आदेश के तहत हायर ज्यूडिशियल सर्विस में कई महत्वपूर्ण तबादले किए गए हैं। डॉ. ममता भोजवानी को कोरबा में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरिता दास को मनेंद्रगढ़ में द्वितीय जिला न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं रश्मि नेताम का दुर्ग से धमतरी और श्रुति दुबे का मनेंद्रगढ़ से बिलासपुर स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा अमित राठौर को सारंगढ़ तथा यशोदा नाग को कोंडागांव में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के तबादले सिविल जज (जूनियर डिवीजन) संवर्ग में भी प्रशासनिक आधार पर व्यापक फेरबदल हुआ है। खुशबू जैन का महासमुंद से गरियाबंद, प्रणव वैद्य का धमतरी से बिलासपुर और लव कुमार लहरे का कोरबा से रामानुजगंज तबादला किया गया है। वहीं सुनिति नेताम को कांकेर से सारंगढ़ पदस्थ किया गया है। नई पदस्थापना और नियुक्तियां हाई कोर्ट के आदेशानुसार सागर चंद्राकर को कटघोरा में पदस्थ किया गया है, जबकि गीतांजलि कश्यप का महासमुंद से बिलासपुर तबादला किया गया है। राजधानी रायपुर में प्रज्ञा सिंह, सुहासिनी ठाकुर, चंद्रप्रताप सिंह और प्रीति पालीवाल को नई न्यायिक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। हाई कोर्ट के इस फैसले को न्यायिक व्यवस्था में गति लाने और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
बिलासपुर में आईजी की सख्त अपराध समीक्षा बैठक, 2026 के लिए तय हुए स्पष्ट लक्ष्य
बिलासपुर, 15 जनवरी। वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने रेंज के सभी जिलों के पुलिस प्रशासन को साफ संदेश दिया—अपराध नियंत्रण में लापरवाही नहीं, परिणाम ही पहचान होंगे। बैठक में रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। आईजी शुक्ला ने लंबित गंभीर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, संपत्ति संबंधी मामले, गुमशुदा व्यक्ति, अप्राकृतिक मौतें, विभागीय जांच, समन-वारंट की तामिली और निवारक कार्रवाई की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने एक-एक जिले के कार्यों का क्रमवार आकलन करते हुए कमियों और उपलब्धियों दोनों पर खुलकर चर्चा की। आईजी ने वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, सेंधमारी, चोरी और महिला-बाल अपराधों में आई उल्लेखनीय कमी पर सभी जिलों के एसपी की सराहना की और इसे बेहतर समन्वय व टीमवर्क का नतीजा बताया। नई दिशा तय करते हुए आईजी शुक्ला ने निर्देश दिए कि वर्ष 2026 में हर जिले के लिए अपराध नियंत्रण, गुमशुदा मामलों, अप्राकृतिक मौतों, शिकायतों, विभागीय जांच और निवारक कार्रवाई को लेकर स्पष्ट, समयबद्ध और मापनीय लक्ष्य तय किए जाएं। मासिक समीक्षा के आधार पर परिणामोन्मुखी कार्रवाई को अनिवार्य बताया गया। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा के भीतर जांच सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। महिला और बच्चों से जुड़े मामलों में त्वरित, संवेदनशील और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पर्यवेक्षण अधिकारियों को थाना और चौकी स्तर पर लंबित मामलों की दैनिक समीक्षा करने और विवेचना अधिकारियों को लगातार मार्गदर्शन देने के निर्देश मिले। गश्त बढ़ाने, आदतन अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने, तथा जुआ, अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर जोर दिया गया। सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच और खुफिया तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश देते हुए आईजी ने कहा कि पुलिस बल में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोपरि है। किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता पर त्वरित विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गजेटेड अधिकारियों को अपने थाना क्षेत्रों की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (बिलासपुर), पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (मुंगेली), दिव्यांग पटेल (रायगढ़), सिद्धार्थ तिवारी (कोरबा), अंजनेय वार्षनेय (सारंगढ़-बिलाईगढ़), मनोज खिलाड़ी (गौरेला-पेंड्रा मरवाही), प्रफुल्ल सिंह ठाकुर (सक्ती) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आईजी की इस बैठक ने साफ कर दिया कि वर्ष 2026 में पुलिसिंग का फोकस—तेज जांच, सख्त कार्रवाई और पूरी जवाबदेही होगा।
बस्तर की धरती से खजाने की बारिश
गोपालटोला लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी में राज्य को 6,620 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई रायपुर डेस्क। बस्तर से छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी आर्थिक खुशखबरी सामने आई है। जगदलपुर के समीप स्थित गोपालटोला लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी ने राज्य के खजाने को मजबूत कर दिया है। पश्चिम बंगाल की कंपनी जोडियाक डीलर्स ने 125 फीसदी से अधिक की आक्रामक बोली लगाकर यह खदान हासिल की है। नीलामी के बाद राज्य सरकार को कुल मिलाकर करीब 6,620 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। यह ई-नीलामी केंद्र सरकार की एजेंसी MMTC के माध्यम से पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई गई। खदान से होने वाली कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा राजस्व प्रीमियम का है, जो लगभग 5,831 करोड़ रुपये बताया गया है। इसके अलावा 699 करोड़ रुपये रॉयल्टी, 70 करोड़ रुपये जिला खनिज न्यास (DMF) और 21 करोड़ रुपये राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास (NMET) के खाते में जाएंगे। नीलामी में दिखी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा खनिज विभाग के सूत्रों के अनुसार, ई-नीलामी के दौरान कई बड़ी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंततः जोडियाक डीलर्स ने सवा सौ फीसदी से ज्यादा की बोली लगाकर खदान पर कब्जा जमाया। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से राज्य को खदान का अधिकतम मूल्य मिला है और नीलामी पूरी तरह नियमों के अनुरूप रही। विकास को मिलेगी नई रफ्तार खनिज अधिकारियों का मानना है कि इस ऐतिहासिक राजस्व से न केवल राज्य की आमदनी में बड़ा इजाफा होगा, बल्कि खनन प्रभावित इलाकों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के विकास को भी नई गति मिलेगी। बस्तर की खदान से निकली यह कमाई छत्तीसगढ़ के आर्थिक भविष्य को नई मजबूती देने वाली साबित होगी।
रायपुर में हाई-वोल्टेज टी-20 मुकाबले का काउंटडाउन शुरू 23 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, आज शाम 7 बजे खुलेंगी टिकट विंडो
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच से गुलजार होने जा रहा है। 23 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले के लिए आज शाम 7 बजे से टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने Ticketgenie को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है। CSCS ने साफ शब्दों में अपील की है कि दर्शक टिकट और मैच से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और अपुष्ट खबरों से सावधान रहने को कहा गया है। मैच की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इस बार सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व होगी। सुरक्षा में कोई समझौता नहीं मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर सख्त नियम लागू रहेंगे। पहली पारी समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। सुरक्षा के लिए 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे, वहीं CSCS के 45 अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मोर्चा संभालेंगे। स्टेडियम के सभी 13 गेट्स पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई गई है। खाने-पीने पर रहेगी पैनी नजर पिछले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में महंगे खाद्य-पेय को लेकर उठे सवालों के बाद इस बार संघ ने सख्ती के संकेत दिए हैं। स्टेडियम के भीतर खाने-पीने की चीजों की कीमत और गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। एंट्री गेट्स पर तिहरी सुरक्षा हर एंट्री गेट पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड्स और CSCS स्टाफ की संयुक्त तैनाती होगी। पिछली ODI में दर्शकों के रेलिंग कूदकर मैदान तक पहुंचने की घटना से सबक लेते हुए इस बार बाउंड्री लाइन पर भी अतिरिक्त बाउंसर्स तैनात रहेंगे, ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो सके। 45 सदस्यीय CSCS टीम मैदान में CSCS अध्यक्ष विजय शाह ने बताया कि पिछली सुरक्षा चूक पर BCCI ने संज्ञान लिया था। इस बार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। 45 सदस्यीय विशेष टीम पुलिस के साथ समन्वय में पूरे मैच के दौरान तैनात रहेगी। टीमों का कार्यक्रम भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और शाम को स्टेडियम में अभ्यास सत्र करेंगी। रायपुर तैयार है… क्रिकेट प्रेमियों के लिए 23 जनवरी को रोमांच, जोश और जुनून का महाकुंभ सजने जा रहा है।
कवर्धा में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, महिला गिरफ्तार
✍️ भागीरथी यादव तुलसी पारा इलाके से चल रहा था अवैध धंधा, मोबाइल-व्हाट्सएप से तय होते थे सौदे कवर्धा। छत्तीसगढ़ के वनांचल जिले कवर्धा में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला कवर्धा थाना क्षेत्र के तुलसी पारा इलाके में अपने मकान से देह व्यापार का अवैध संचालन कर रही थी। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी महिला अपने घर में युवक-युवतियों को किराए पर कमरे उपलब्ध कराती है और वहीं देह व्यापार का धंधा संचालित कर रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना कवर्धा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम ने मोहल्लेवासियों से पूछताछ की और मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर में कोई अन्य संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं मिला, लेकिन पूछताछ में महिला टूट गई। उसने स्वीकार किया कि वह पैसों के बदले अपने मकान में देह व्यापार के लिए कमरे उपलब्ध कराती थी और ग्राहकों को लड़कियां भी मुहैया कराती थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी महिला मोबाइल फोन और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थी। वह लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदे तय करती थी। पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन की जांच में कई संदिग्ध और तथाकथित सफेदपोश व्यक्तियों के मोबाइल नंबर भी सामने आए हैं। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि मोबाइल डेटा के आधार पर अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं। कबीरधाम पुलिस ने साफ किया है कि देह व्यापार जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 170/126 एवं 135(3) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
30 फीट नीचे गिरते ही आग का गोला बनी कार
सुशील जायसवाल तातापानी महोत्सव जा रहे दो दोस्तों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत कोरबा (मोरगा)। बुधवार तड़के जिले के सरहदी क्षेत्र मदनपुर में ऐसा भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। बिलासपुर से तातापानी महोत्सव का आनंद लेने निकले दो जिगरी दोस्तों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे पुलिया से जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गिरते ही कार आग का गोला बन गई। कार का दरवाजा लॉक हो जाने के कारण अंदर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और चंद मिनटों में दोनों जिंदा जल गए। मौके पर मौजूद लोगों के सामने यह मंजर इतना डरावना था कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। सुबह 4 बजे मौत से टकराई खुशियों की यात्रा यह दर्दनाक हादसा बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मदनपुर के पास पहुंचते ही कार (CG 10 BF 1673) अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे पुलिया के नीचे जा गिरी। नीचे गिरते ही तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। महोत्सव की खुशी मातम में बदली हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द के निवासी थे— गोपाल चंद्र डे (42 वर्ष), पिता – मानिक चंद्र डे अरुण सेन (36 वर्ष), पिता – बनारसी लाल सेन दोनों गहरे दोस्त थे और विश्रामपुर में आयोजित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। घर से निकलते वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि यह यात्रा उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन जाएगी। पुलिस पहुंची, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और मोरगा चौकी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और दोनों युवक बुरी तरह झुलस चुके थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजकर परिजनों को सूचित किया। मोरगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह नींद की झपकी, तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी मानी जा रही है। एक पल की चूक, दो परिवारों की जिंदगी उजड़ गई यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और रात के समय लंबी यात्रा के खतरों की चेतावनी देता है। खुशियों से भरी यात्रा पलभर में मातम में बदल गई और दो परिवार हमेशा के लिए अपनों से वंचित हो गए।
लिंहाईपुर में महिला की हत्या का खुलासा, पति गिरफ्तार
कवर्धा। जिले के लिंहाईपुर गांव में महिला की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। 12 जनवरी को सरोजनी बंजारे को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में मौत को सामान्य बताया गया, लेकिन जांच में हत्या का मामला सामने आया। पंडरिया थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान पति दीप सागर बंजारे से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। घटना के बाद गांव और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पाली ब्लॉक कांग्रेस की कमान सत्यनारायण पैकरा के हाथ, कार्यकर्ताओं में उत्साह
ज्ञान शंकर तिवारी पाली। कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए पार्टी नेतृत्व ने पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सत्यनारायण पैकरा को सौंपी है। संगठन द्वारा जारी सूची में उनके नाम की घोषणा होते ही पाली क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। सत्यनारायण पैकरा लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं और सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़, संगठनात्मक अनुभव और कार्यकर्ताओं के बीच भरोसे को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है। उनकी नियुक्ति को संगठन विस्तार और आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। नियुक्ति के बाद सत्यनारायण पैकरा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। पाली ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी नियुक्ति का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि सत्यनारायण पैकरा के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी और क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















