पसान (कोरबा)। आत्मानंद स्कूल, पसान के बच्चों ने शिक्षकों की कमी को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बीच छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए और पेंड्रा-कोरबा मार्ग को जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आत्मानंद स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर छात्र, स्कूल बैग और पोस्टर लेकर सड़क पर बैठ गए। बारिश के बावजूद प्रदर्शन जारी रहा, जिससे मार्ग पर यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग को तत्काल प्रस्ताव भेजा जाएगा।







