
✍️ भागीरथी यादव
दुकानों से लेकर घरों तक चोरों का आतंक, व्यापारी और नागरिक दोनों दहशत में
कोरबा/दर्री। – दर्री थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी घर से सिलाई मशीन गायब हो जाती है, तो कभी दुकानों पर धावा बोलकर सामान पार कर दिया जाता है। इन वारदातों ने क्षेत्रवासियों की नींद हराम कर दी है।

ताज़ा मामला:
गुरुवार रात प्रेम नगर, जेलगांव लगांव चौक के पास चौहान मोटर वाइंडिंग की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की। आश्चर्य की बात यह है कि इस दुकान में पहले भी चार से पाँच बार चोरी हो चुकी है, जबकि यह दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है।

कुछ दिन पहले CSEB कॉलोनी स्थित एक घर से भी चोर लैपटॉप चोरी कर ले गए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

दुकान मालिक का बयान:
चौहान मोटर वाइंडिंग के मालिक ने बताया, “मेरे दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है। चोर टीन काटकर अंदर घुस जाते हैं और पूरा सामान ले जाते हैं। इस बार की चोरी से मुझे करीब 50–60 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है। मेरी आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर है, अब हालात और बिगड़ गए हैं। कई लोग अपने मोटर, टुल्लू पंप और सीलिंग फैन बनाने का सामान देने आए थे, जिसे चोर उठा ले गए। अब मैं उन्हें कैसे वापस करूंगा?”

स्थानीय नागरिकों की नाराज़गी:
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता केवल कागज़ों तक सीमित है, जबकि ज़मीनी स्तर पर चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।
क्षेत्रवासी अब प्रशासन से दर्री में गश्त बढ़ाने, चौक-चौराहों पर निगरानी तेज़ करने और चोरों पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






