
रिपोर्ट: सुशील जायसवाल
पोड़ी उपरोड़ा। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय पोड़ी उपरोड़ा में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की भौतिक विज्ञान विषय की अधूरी पढ़ाई को लेकर उठे विवाद के बीच अब मामला राजनीतिक रूप भी ले चुका है। इसी संबंध में विधानसभा पाली-ताना खार कांग्रेस अध्यक्ष अंकित सिंह ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा तूला राम भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों का भविष्य खतरे में है और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त होती जा रही है। अंकित सिंह ने बताया कि विद्यालय में अब तक भौतिक विज्ञान का केवल एक ही अध्याय पढ़ाया गया है, जबकि अर्धवार्षिक परीक्षा निकट है। यह स्थिति विद्यार्थियों के साथ अन्याय है।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों का विद्यालय में देर से आना, कक्षाओं का नियमित संचालन न होना, तथा छात्रों के प्रति कठोर अनुशासन नीति अपनाना—शिक्षा प्रणाली की गंभीर खामियों को दर्शाता है।
ज्ञापन में युवा कांग्रेस की प्रमुख मांगें:
कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की भौतिक विज्ञान विषय की पढ़ाई तत्काल पूर्ण कराई जाए।
देर से आने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता की विभागीय जांच कराई जाए।
विद्यार्थियों के शैक्षणिक हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
अंकित सिंह ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस विद्यार्थियों के भविष्य की रक्षा के लिए जन आंदोलन करने को बाध्य होगी।
—






