
✍️ भागीरथी यादव
चिरमिरी। नगर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चिरमिरी पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग और आसूचना संकलन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 29 दिसंबर 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि डोमनहील बाजारपारा निवासी एक महिला नीले रंग के झोले में हाथ भट्टी से बनी अवैध महुआ शराब लेकर डोमनहील बाजार में बिक्री के लिए आ रही है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने डोमनहील बाजार के पास घेराबंदी कर पैदल आ रही महिला को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान महिला के पास से 33 प्लास्टिक पाउच, प्रत्येक में एक-एक लीटर महुआ शराब, कुल 33 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 6 हजार 600 रुपये बताई गई है।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम प्रेमा सिंह, पति भईयालाल सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी डोमनहील बाजारपारा, चिरमिरी बताया। पुलिस ने मौके पर ही पूरी शराब जब्त कर आरोपी महिला के खिलाफ थाना चिरमिरी में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक एक्का, प्रधान आरक्षक भगत सिंह, महिला प्रधान आरक्षक रुकमणी बंजारे, आरक्षक चन्द्रसेन राजपूत एवं नगर सैनिक लेखा प्रजापति की अहम और सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।






