Loksadan। कोरबा। जिले के बुधवारी-सीएसईबी चौक में सोमवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब एक नाराज युवक ने बधाई संदेशों वाले पोस्टर, बैनर और बोर्ड पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर और बोर्ड कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को अतिरिक्त मंत्रालय मिलने पर शुभकामनाएँ देने और युवा नेता विकास महतो के जन्मदिन की बधाई संदेशों से जुड़े हुए थे। युवक ने हाथ में लाठी लेकर सीएसईबी चौक और बुधवारी बाजार क्षेत्र में लगाए गए पोस्टर-बैनरों को फाड़ दिया।
युवक ने गोलाकार लगाए गए विकास महतो के जन्मदिन वाले बधाई बोर्ड को हटाकर पास की दुकान किनारे रख दिया और मंत्री लखन लाल देवांगन के पोस्टर भी फाड़ डाले।
घटना को देखकर भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद युवक से विवाद हो गया और उसकी पिटाई भी कर दी गई। जान बचाने के लिए युवक पास के जैन मंदिर में भाग गया और इसके बाद से वह लापता है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी भूषण एक्का, कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल सहित पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।






