
बड़े भाई ने तलवार लेकर छोटे भाई को दौड़ाया, आरोपी जेल भेजा गया
सुशील जायसवाल
कोरबी/चोटिया (पसान):
पसान थाना अंतर्गत कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलके (तेंदूटिकरा) में संपत्ति विवाद उस वक्त हिंसक रूप ले बैठा, जब बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की नीयत से धारदार लोहे की तलवार लेकर उसे दौड़ा लिया। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बाबूलाल यादव (27 वर्ष) पिता प्रभु यादव, निवासी ग्राम जलके, का अपने बड़े भाई बनवारी लाल यादव से लंबे समय से भैंसों की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। आए दिन हो रहे झगड़े ने शनिवार 3 जनवरी 2026 को खतरनाक मोड़ ले लिया।
बताया गया कि भाई-बंटवारे में शामिल दो नग भैंस को बेचने की बात को लेकर बनवारी लाल यादव आपा खो बैठा और गुस्से में आकर धारदार तलवार लेकर बाबूलाल पर हमला करने दौड़ पड़ा। जान बचाने के लिए बाबूलाल किसी तरह मौके से भागा और गांव के कोटवार के साथ स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बनवारी लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(3) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां जमानत नहीं मिलने पर उसे जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी विस्तृत जांच जारी है।






