
✍️ भागीरथी यादव
अंबिकापुर। अनैतिक देह व्यापार मामले में अंबिकापुर पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि पूर्व में गिरफ्तार महिला का पति सुनील कुमार इस रैकेट में सक्रिय सहयोगी था, जबकि उसका साथी हेमंत दास ग्राहकों तक लड़कियों को लाने-ले जाने का काम करता था।
पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और 13 दिसंबर को अंबिकापुर स्थित एक मकान से सुनील कुमार, हेमंत दास तथा एक अन्य महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच जारी है।






