
लोक सदन
कोरबा, 18 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को ओजोन परत के महत्व और उसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके गुप्ता, पीके स्वैन और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके कुरनाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। पॉलि रसायनज्ञ अनिल तिवारी ने पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से ओजोन परत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य अभियंता श्रीवास्तव ने बताया कि ओजोन परत हमारे ग्रह को हानिकारक पराबैंगनी विकिरण से बचाती है। यदि पराबैंगनी विकिरण सीधे धरती पर पड़े तो त्वचा कैंसर, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस वर्ष की थीम थी: “विज्ञान से वैश्विक कार्यवाही तक” (FROM Science to Global Action)।
कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने और व्यक्तिगत स्वार्थ को त्याग कर ओजोन परत के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों लक्ष्मी प्रसाद साहू, सुरेश कुमार कंवर, भूपेंद्र सुधाकर, कार्तिक दास महंत, रीना तिग्गा और चांदनी सोनी को मुख्य अभियंता के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) विकास उइके ने किया।
फोटो कैप्शन: 18 सितंबर 2025, एचटीपीएस – 01
समाचार क्र.: 36/2025






