
कुबेर नायक
महासमुंद – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. जयदेव सतपथी द्वारा स्थापित एवं फुलझर सेवा समिति सरायपाली द्वारा संचालित कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत “स्वच्छोत्सव” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य साखीराम पटेल के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी सोमेश्वर प्रसाद नायक के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इसके बाद मुख्यालय ग्राम पाटसेंद्री में स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने एवं साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया गया। साथ ही विद्यालय परिसर की साफ-सफाई भी की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण सुशील सतपथी, पुष्पा नायक, सुनीता नायक, चेतन कुमार पटेल, जन्मजय पटेल, गुणसागर पटेल, रितेश पटेल, हिना दास, कर्मचारी अनंतराम पटेल, किशन बाघ, वेद प्रकाश नायक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
स्वच्छता अभियान की कड़ी में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेंद्री के छात्र-छात्राओं को प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल ने स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान अतिथि एस.पी. नायक, एनएसएस प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, संदीप कुमार भोई, राजेंद्र कुमार निर्मलकर, सविता पटेल सहित अन्य शिक्षकगणों ने बच्चों को भोजन के पहले एवं शौच के बाद हाथ धोने की आदत डालने की सीख दी और साबुन से सही तरीके से हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन किया।
👉 इस प्रकार कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों बल्कि ग्रामीणों को भी स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।






