
भूषण प्रसाद श्रीवास, बिलासपुर/तखतपुर
जनसेवा और रक्तदान आंदोलन में अभूतपूर्व योगदान देने वाले बिलासपुर जिले के युवा समाजसेवी घनश्याम श्रीवास को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली के भारत मंडपम में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) के रजत जयंती उत्सव में उन्हें नेशनल अवार्ड प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन एवं सम्मान समारोह 21 सितंबर को होगा।
घनश्याम श्रीवास बिलासपुर जिले के ऐसे पहले युवा समाजसेवी होंगे जिन्हें लगातार 10 वर्षों में सर्वाधिक पुरस्कारों से नवाजा गया है। उन्होंने सर्व मानव जागृत रक्तदान समिति के माध्यम से हजारों युवाओं को रक्तदान से जोड़ा और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
उनकी पहचान एक सच्चे जनसेवक और युवाओं के प्रेरणास्रोत के रूप में बनी है। जिले में यह कहावत मशहूर है— “जहां सेवा की जरूरत, वहां घनश्याम श्रीवास।”
सम्मान को लेकर घनश्याम श्रीवास ने कहा— “यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं बल्कि पूरे बिलासपुर जिले की है। जनता के विश्वास और रक्तवीर साथियों के सहयोग से ही यह संभव हुआ।”






