तमिलनाडु-पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना

✍️ भागीरथी यादव

चेन्नई। चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई हिस्सों में मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत और उत्तरी अंडमान सागर पर सक्रिय वायुमंडलीय परिसंचरण के चलते मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है।

 

आरएमसी ने बताया कि उत्तरी अंडमान सागर पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण बुधवार को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव प्रणाली विकसित हो सकती है। यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 2 अक्टूबर तक मध्य और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहराएगी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह 3 अक्टूबर के आसपास दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ सकती है और उस दौरान भूस्खलन की संभावना भी है।

 

चेन्नई में बादल और हल्की बारिश

 

चेन्नई में दिनभर आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शहर का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

भारी बारिश का अलर्ट

 

2 अक्टूबर: चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और तिरुवन्नामलाई जिलों में भारी बारिश की संभावना।

 

3 अक्टूबर: चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, मयिलादुथुराई और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट।

 

 

मछुआरों के लिए चेतावनी

 

आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी है। दक्षिण और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय जलक्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम एवं मध्य-उत्तरी बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान सागर के तटीय हिस्सों में खराब मौसम की आशंका है। साथ ही, उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर के कुछ इलाकों में भी खतरनाक समुद्री स्थिति की चेतावनी दी गई है।

 

अधिकारियों ने लोगों से भारी बारिश के दौरान सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

 

  • Related Posts

    लातेहार में हाथियों का कहर: खेत की रखवाली कर रहे युवक की कुचलकर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव    लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।   सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।   गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।

    पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    ✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    अन्य खबरे

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत