आरबीआई का नया ड्राफ्ट सर्कुलर: बैंकों को कंपनियों के अधिग्रहण में लोन देने की अनुमति, 1 अप्रैल 2026 से लागू

✍️ भागीरथी यादव

 

नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नया ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया है, जिसमें भारतीय कंपनियों को घरेलू या विदेशी फर्मों में पूरा या नियंत्रित स्टेक खरीदने के लिए बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया है। केंद्रीय बैंक ने इन मानदंडों को 1 अप्रैल 2026 से लागू करने का सुझाव दिया है।

 

सर्कुलर के अनुसार, बैंकों द्वारा दिया जाने वाला यह लोन शॉर्ट-टर्म फाइनेंशियल रीस्ट्रक्चरिंग के बजाय लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट का हिस्सा होगा। अधिग्रहण करने वाली कंपनियों को लिस्टेड होना आवश्यक है और उनकी नेट वर्थ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए पिछले तीन वर्षों का प्रॉफिट रिकॉर्ड भी देखा जाएगा।

 

आरबीआई ने बताया कि अधिग्रहण मूल्य का अधिकतम 70 प्रतिशत बैंक फंड कर सकता है, जबकि कम से कम 30 प्रतिशत हिस्सा अधिग्रहण करने वाली कंपनी को अपने धन से इक्विटी के रूप में जुटाना होगा। साथ ही, किसी बैंक का कुल एक्सपोजर उसके टियर-I कैपिटल के 10 प्रतिशत तक ही सीमित रहेगा।

 

सर्कुलर में कहा गया है कि बैंक सीधे एक्वायरिंग कंपनी को लोन दे सकते हैं या इस कंपनी द्वारा टारगेट एंटिटी को खरीदने के लिए स्थापित स्टेप-डाउन स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) को फंडिंग प्रदान कर सकते हैं।

 

केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि लोन देने वाले बैंकों के पास एक्विजिशन फाइनेंस पर एक पॉलिसी होनी चाहिए, जिसमें उधार लेने वालों की योग्यता, सिक्योरिटी, रिस्क मैनेजमेंट, मार्जिन, मॉनिटरिंग टर्म्स और अन्य शर्तों का विवरण शामिल हो।

 

साथ ही, बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक्वायरिंग कंपनी और एसपीवी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां या अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड जैसे वित्तीय इंटरमीडियरी न हों। इसके अलावा, एक्वायर करने वाली और टारगेट कंपनी आपस में रिलेटेड पार्टी नहीं होनी चाहिए। अधिग्रहण मूल्य बाजार नियामक सेबी के नियमों के तहत तय किया जाएगा और क्रेडिट असेस्मेंट के लिए दोनों कंपनियों की संयुक्त बैलेंसशीट का मूल्यांकन किया जाएगा।

  • Related Posts

    लातेहार में हाथियों का कहर: खेत की रखवाली कर रहे युवक की कुचलकर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव    लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।   सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।   गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।

    पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    ✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    अन्य खबरे

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह