
कटघोरा/सूरजपुर।
सूरजपुर जिले के लाटोरी थाना क्षेत्र से शुरू हुआ करोड़ों रुपए का चावल चोरी कांड अब कटघोरा तक पहुँच चुका है। सूत्रों के मुताबिक, चोरी के इस बड़े खेल का सीधा रिश्ता कटघोरा के कई राइस मिलरों से जुड़ता दिख रहा है। इस खुलासे ने प्रशासन और पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी है।
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि चोरी किया गया चावल बड़ी मात्रा में मिलरों तक पहुँचाया गया। आशंका जताई जा रही है कि पूरे मामले में करोड़ों रुपए की हेराफेरी और गड़बड़ी हुई है।
जांच की स्थिति:
👉 फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।
👉 कटघोरा के कई राइस मिलर शक के घेरे में हैं।
👉 अधिकारी पूरे नेटवर्क को उजागर करने का दावा कर रहे हैं।
जनता का गुस्सा:
आम नागरिकों में आक्रोश साफ झलक रहा है। लोगों का कहना है कि अगर राइस मिलरों और चोरों की मिलीभगत साबित होती है तो यह जनता के हक पर सीधा डाका है।
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि जांच के बाद कौन-कौन से बड़े चेहरे बेनकाब होंगे और प्रशासन इस करोड़ों के चावल घोटाले पर कितनी सख्ती दिखाता है।






