
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। सुबह 9:33 बजे सेंसेक्स 227 अंक (0.28%) बढ़कर 82,399 और निफ्टी 63 अंक (0.25%) बढ़कर 25,245 पर था।
तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 0.45% ऊपर रहा, जबकि ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर भी मजबूती में रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, मध्य पूर्व में तनाव घटने और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते के संकेतों से बाजार में सकारात्मकता आई है।
पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा और सन फार्मा में गिरावट रही।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी बनी रही। जानकारों के मुताबिक, एफआईआई की लगातार खरीदारी और तेल नीति में संभावित बदलाव से बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।








