
✍️ अतुल श्रीवास्तव
जिला – मुंगेली, छत्तीसगढ़
मुंगेली।
कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने अपने प्रदेश दौरे के दौरान कथित वोट चोरी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि “बहुत बड़ी वोट चोरी की गई थी, जिसके प्रमाण राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने पेश किए थे।” पायलट ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने इन तथ्यों की जांच करने के बजाय केवल हलफनामा मांगा और मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।

उन्होंने बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम काटे जाने और संशोधन का भी जिक्र किया। पायलट ने चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होंगे।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा, तखतपुर और मुंगेली जैसे जिलों में कांग्रेस ने ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ नारे के साथ रैलियों और पदयात्राओं का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस ने जनता का ध्यान निर्वाचन प्रक्रिया की खामियों और सरकार की निष्पक्षता पर खींचने का प्रयास किया।
तीन दिवसीय इस दौरे में शामिल नेता ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान’’ को मजबूत बनाने का संकल्प भी लेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि इस अभियान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया उत्साह और जागरूकता आएगी।
छत्तीसगढ़ की राजनीति इस समय इन बैठकों और दौरों को लेकर चर्चा में है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ‘वोट निर्माता बनाम वोट चोर’ का विवाद आधुनिक राजनीतिक विमर्श का अहम बिंदु बन चुका है।





