
✍️ भागीरथी यादव
नोएडा, 29 नवंबर 2025 | विशेष रिपोर्ट
नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र स्थित याकूबपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 25 वर्षीय युवती की उसके प्रेमी ने पीजी में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरा क्षेत्र दहशत और सनसनी से भर गया है।
—
🔴 क्या हुआ था रात 11 बजे?
युवती सोनू, जो याकूबपुर के एक पीजी में रहती थी और घरेलू सहायिका का काम करती थी, रात करीब 11 बजे अपने कमरे में थी। तभी उसका प्रेमी कृष्णा वहाँ पहुंचा। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, और शुक्रवार की रात दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ते ही कृष्णा ने नज़दीक से गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई!
—
🔵 आरोपी फरार, पुलिस ने बनाई 4 टीमें
घटना के तुरंत बाद कृष्णा फरार हो गया।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि—
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी की तलाश में चार विशेष टीमें गठित की गई हैं।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।
—
🔶 प्रेम संबंध और हालिया विवाद बना कारण?
जांच में सामने आया कि दोनों पहले एक ही जगह काम करते थे, वहीं से उनका प्रेम संबंध शुरू हुआ।
लेकिन कुछ दिनों से उनके बीच तनाव चल रहा था।
इसी तनाव ने इस हादसे को जन्म दिया—ऐसा पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है।
—
🛑 इलाके में दहशत का माहौल
घटना की सूचना जैसी ही फैली, याकूबपुर गांव में हड़कंप मच गया।
लोग देर रात मौके पर जमा हो गए और पीजी के बाहर भारी भीड़ लग गई।
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
युवती के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
उसी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक किशोर की हत्या भी हुई थी, जिससे लोग पहले ही सहमे हुए थे।
—
🔺 पुलिस का दावा — “आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा”
डीसीपी अवस्थी ने कहा कि तेज़ी से की जा रही कार्रवाई के चलते आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—








