
✍️ भागीरथी यादव
सांस्कृतिक शाम आपके नाम – जश्न रिसॉर्ट में तैयारियां पूरी
कोरबा। शहर में बहुप्रतीक्षित “सपना चौधरी ग्रुप म्यूज़िकल इवेंट” की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, 12 अक्टूबर 2025 को शाम 7:30 बजे से जश्न रिसॉर्ट, कोरबा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार सपना चौधरी अपने ग्रुप के साथ मंच पर धमाकेदार प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय लखनलाल देवांगन (वाणिज्य एवं उद्योग सार्वजनिक उपक्रम वाणिज्य कर आबकारी श्रम मंत्री ) होंगे, साथ ही श्रीमति संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिका निगम कोरबा एवं श्री विकास महतो पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को एक मनोरंजक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है। आयोजन समिति ने बताया कि मंच, साउंड, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम के आयोजक विकास सिंह ने बताया कि कोरबा के नागरिकों के लिए यह शाम यादगार बनने वाली है। पास वितरण शहर के विभिन्न केंद्रों पर जारी है और दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।






