
ज्ञान शंकर तिवारी
पाली। कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए पार्टी नेतृत्व ने पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सत्यनारायण पैकरा को सौंपी है। संगठन द्वारा जारी सूची में उनके नाम की घोषणा होते ही पाली क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
सत्यनारायण पैकरा लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं और सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़, संगठनात्मक अनुभव और कार्यकर्ताओं के बीच भरोसे को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है। उनकी नियुक्ति को संगठन विस्तार और आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
नियुक्ति के बाद सत्यनारायण पैकरा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी।
पाली ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी नियुक्ति का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि सत्यनारायण पैकरा के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी और क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी।






