लोकसदन : पंजाब में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। राज्य के बाढ़ प्रभावित सभी 23 जिलों के 2050 गांवों में कुल 3 लाख 87 हजार 898 व्यक्ति बेघर हो गए हैं जबकि 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के कई जिलों में अब तक बाढ़ के कारण 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि जिला पठानकोट से तीन व्यक्ति लापता हैं। तो वहीं बाढ़ के कारण 27 अगस्त से राज्य में सभी स्कूल बंद हैं। इसके अलावा दो बार स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ाई गई थी। ऐसे में लगभग 12 दिन बाद स्कूल दोबारा खोले जा रहे हैं। 8 सितंबर यानी सोमवार से स्कूलों को खोला जा रहा है, लेकिन सोमवार को विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे।
पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत 8 सितंबर को राज्य के सभी सरकारी स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक संस्थान और आईटीआई 8 सितंबर से फिर से खोलने का फैसला लिया। हालांकि, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में संस्थानों को बंद रखने का निर्णय संबंधित डिप्टी कमिश्नर ले सकेंगे। सरकारी स्कूलों में सोमवार को सिर्फ शिक्षक आएंगे और स्कूलों का निरीक्षण व नुकसान का आकलन करेंगे। 9 सितंबर से विद्यार्थियों को स्कूल में आना होगा।
इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि स्कूल की इमारत और कक्षाएं पूरी तरह बच्चों के लिए सुरक्षित हों, ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 8 सितंबर को राज्य के सभी सरकारी स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे।